भूपेंद्र सिंह की चुनौती पर जीतू पटवारी का पलटवार, पूछा: "कब लेंगे राजनीति से संन्यास ?"

आरटीओ (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ( Saurabh Sharma) से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सियासत तेज हो गई है। जीतू पटवारी ने भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षर वाली नोटशीट साझा कर उनसे पूछा कि वह राजनीति से संन्यास कब लेंगे, जैसा उन्होंने दावा किया था।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
bhupendra-singh

सौरभ शर्मा पर भूपेंद्र सिंह और जीतू पटवारी आमने-सामने Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में आरटीओ (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सियासत तेज हो गई है। पीसीसी चीफ (PCC Chief) जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) के हस्ताक्षर वाली नोटशीट साझा कर उनसे पूछा कि वह राजनीति से संन्यास कब लेंगे।

भूपेंद्र सिंह का पलटवार, कटारे पर दर्ज रेप केस फिर उछाला, जांच की मांग

क्या है मामला ?

गुरुवार को उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे (Hemant Katare) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में Bhupendra Singh पर आरोप लगाया कि उनके परिवहन मंत्री रहते हुए सौरभ शर्मा की नियुक्ति और तरक्की हुई। जवाब में भूपेंद्र ने कहा था कि अगर ऐसा कोई प्रमाण मिला तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

भूपेंद्र सिंह का पलटवार, कटारे पर दर्ज रेप केस फिर उछाला, जांच की मांग

नोटशीट सार्वजनिक, पटवारी का सवाल

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर नोटशीट का पेज साझा किया, जिसमें भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षर के साथ सौरभ शर्मा को अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment) देने की सिफारिश की गई है। पटवारी ने सवाल किया, "अब सौरभ-समर्थक कब राजनीति से संन्यास लेंगे? 

सौरभ शर्मा ने मांगी जान की सुरक्षा, मध्यप्रदेश सरकार को लिखा पत्र

संगठित भ्रष्टाचार की जांच की मांग

पटवारी ने दावा किया कि यह सिर्फ परिवहन विभाग के 2000 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार की "अर्ध-सत्य" कहानी है। उन्होंने सफेदपोश व्यक्तियों की पहचान और संगठित अपराध की पूरी सच्चाई सामने लाने की मांग की।

हेमंत कटारे का बड़ा आरोप, भूपेंद्र सिंह ने की सौरभ शर्मा की नियुक्ति

ग्वालियर में केके अरोरा के घर ईडी की रेड: रात 11 बजे बुलाया सुनार

FAQ

जीतू पटवारी ने भूपेंद्र सिंह पर क्या आरोप लगाए हैं?
जीतू पटवारी ने भूपेंद्र सिंह की सिफारिश पर सौरभ शर्मा की नियुक्ति का प्रमाण प्रस्तुत करते हुए उनसे संन्यास का सवाल किया।
भूपेंद्र सिंह ने क्या कहा था?
भूपेंद्र सिंह ने दावा किया था कि अगर उनकी सिफारिश का कोई प्रमाण मिला, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
सौरभ शर्मा मामला क्या है?
यह मामला आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की नियुक्ति, भ्रष्टाचार और काले धन से जुड़ा है।
नोटशीट में क्या है?
नोटशीट में भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षर हैं, जिसमें सौरभ शर्मा को अनुकंपा नियुक्ति देने की सिफारिश की गई है।
कांग्रेस की आगे की रणनीति क्या है?
कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की गहन जांच और सफेदपोश अपराधियों की पहचान की मांग की है।

 

जीतू पटवारी मध्य प्रदेश भूपेंद्र सिंह Bhupendra Singh एमपी हिंदी न्यूज परिवहन विभाग मप्र सौरभ शर्मा मामला Bhupendra Singh Noteshit