डॉ. श्याम अग्रवाल के नवोदय हॉस्पिटल पर ईडी की रेड, खुलेंगे सौरभ शर्मा से कनेक्शन

ईडी ने भोपाल के नवोदय हॉस्पिटल पर छापा मारा। संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल के घर से नकदी, दस्तावेज जब्त किए गए। सौरभ शर्मा के काले धन का खुलासा हुआ।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
डॉ. श्याम अग्रवाल (गाना गाते हुए) और सौरभ शर्मा (Right Side)

डॉ. श्याम अग्रवाल (गाना गाते हुए) और सौरभ शर्मा (Right Side)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के इंद्रपुरी स्थित नवोदय कैंसर हॉस्पिटल (Navodaya Cancer Hospital) और उसके संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल (Dr. Shyam Agarwal) के घर समेत चार ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate - ED) ने शुक्रवार सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) से जुड़े काले धन के मामले में की गई।

ईडी ने अस्पताल, घर और अन्य स्थानों से नकदी, प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। जांच में पता चला है कि सौरभ शर्मा की काली कमाई नवोदय हॉस्पिटल में निवेश की जा रही थी।

नवोदय हॉस्पिटल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल के घर सहित 4 जगह ईडी की रेड

काले धन को सफेद करने का शक

सूत्रों के अनुसार, सौरभ शर्मा का काला धन अस्पताल के जरिए सफेद किया जा रहा था। इस प्रक्रिया में नकदी लेन-देन की तय सीमा का उल्लंघन किया गया। ईडी की टीम ने इस लेन-देन से जुड़े दस्तावेज और बैंक रिकॉर्ड भी खंगाले हैं।

सौरभ शर्मा ने मांगी जान की सुरक्षा, मध्यप्रदेश सरकार को लिखा पत्र

इंद्रपुरी के बी सेक्टर में रहता है अग्रवाल परिवार

डॉ. अग्रवाल का परिवार पिछले 7 वर्षों से इंद्रपुरी के बी सेक्टर में रह रहा है। उनके घर के पास रहने वाले पड़ोसियों ने बताया कि अग्रवाल परिवार का व्यवहार सीमित है और वे अपने काम से मतलब रखते हैं।

ग्वालियर में केके अरोरा के घर ईडी की रेड: रात 11 बजे बुलाया सुनार

NHAI इंजीनियर की मिलीभगत से हो रहा अवैध निर्माण, CBI जांच की मांग

अस्पताल में इलाज जारी

रेड के दौरान नवोदय कैंसर हॉस्पिटल में मरीजों के इलाज में कोई बाधा नहीं हुई। ईडी की टीम ने दस्तावेजों की जांच की, लेकिन अस्पताल का कार्य सामान्य रूप से चलता रहा।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MP News भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश ED action मध्य प्रदेश समाचार सौरभ शर्मा Navodaya Hospital Dr. Shyam Agarwal