ईडी टिब्यूनल से भूमाफिया दीपक मद्दा के साथ संघवी, हनी, टनी की इंदौर-भोपाल में 22 करोड़ की संपत्तियों का अटैचमेंट मंजूर

धार जमीन घोटाले के आरोपी सुधीर दास की धार में संपत्तियां पहले ही अटैच हो चुकी है। अब ईडी ने इनकी संपत्तियां इंदौर में पाई है। इन्हें अटैच कर लिया गया है। 

author-image
Sandeep Kumar
New Update
PIC
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता @ INDORE. भूमाफिया दीपक मद्दा उर्फ दिलीप सिसौदिया और दीपक जैन के खिलाफ सहकारी समितियों की जमीन में किए गए घोटाले में ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय ED ) ट्रिब्यूनल (Tribunal ) ने अटैच संपत्तियों ( Attachment of properties ) पर मुहर लगा दी है। ईडी ने प्रारंभिक तौर पर इन संपत्तियों को अटैच किया था, जिसमें केस ट्रिब्यूनल में गया और वहां भी इसे मंजूरी मिल गई है। इनकी गाइडलाइइन कीमत 22 करोड़ रुपए है। 

ये खबर भी पढ़िए...कैलाश, उषा, दरबार सभी के बयान बता रहे, कांग्रेस से चुनाव लड़े महू नेता शुक्ला के बीजेपी से जाने और आने के दावे झूठे

वाधवानी, नाचानी, संघवी, पिपाड़ा की संपत्तियां शामिल

इस अटैच में हनी यानि केशव नाचानी, टनी यानि ओमप्रकाश वाधवानी के साथ ही मद्दा और सुरेंद्र संघवी के बेटे प्रतीक संघवी की डायरेक्टरशिप वाली कंपनी सिम्पलेक्स मेगा फायनेंस, मद्दा के रिश्तेदार अशोक पिपाड़ा, केशव नाचानी की पत्नी रेणु नाचानी इन सभी की संपत्तियां शामिल है। उल्लेखनीय है कि घोटाले के आरोपी मद्दा अप्रैल 2023 से ही जेल में बंद है। 

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर के कपड़ा कारोबारियों की ट्रक से भिड़ी कार, तीन व्यापारियों सहित चार की मौत

यह संपत्तियां हुई है अटैच

  • ओमप्रकाश धनवानीः खजराना सर्वे नंबर 92 के विविध बटांकन- 1 हेक्टेयर (कीमत दो करोड़)
  • मेसर्स सिम्पलेक्स इन्वेस्टमेंट एंड मेगा फायनेंस प्रालि- खजरानी सर्वे नंबर 386, 387. 391, 392, 393 के विविध बटांकन- 1.619 हेक्टेयर (कीमत चार करोड़)
  • अशोक पिपाड़ाः  बिचोली हप्सी प्लाट 27 प्रगति विहार 0.219 एकड़ का और मल्हारगज 15 गिरधर नगर 2250 वर्गफीट का मकान ( कीमत 2.30 व 1.20 करोड)
  •  समता रियलिटीः इसमें दीपक मद्दा और उनकी पत्नी समता जैन जुड़े हुए हैं। इसके आरएनटी भवन, साउथ तुकोगंज आफिस कुल 12 हजार वर्गफीट का हिस्सा अटैच हुआ है। इसकी कीमत चार करोड़ रुपए है। 
  •  भोपाल में सी 21 माल की दुकानः 102, 103, 111. 112, 114 121 ए, 122, 123, 139, 140 ए, 146, 147, 148. इनकी कीमत सात करोड़ रुपए से ज्यादा है।
  •  रेनु नचानी पति केशव नाचानीः सहज रेसीडेंसी में फ्लैट1735 वर्गफीट, तेजपुर गडबडी में प्लाट 4091 वर्गफीट इनकी कीमत 55 लाख व 63 लाख है।
  •  एमपी बुलियन केशवानाचनी की बड़ा सराफा में दुकान, इसकी कीमत दो लाख रुपए है। ( इन सभी संपत्तियों की कुल कीमत 22 करोड़ 19 लाख रुपए है)

धार जमीन घोटाले के आरोपी दास, गुंजाल की इंदौर में भी संपत्ति अटैच

धार जमीन घोटाले के आरोपी सुधीर दास की धार में संपत्तियां पहले ही अटैच हो चुकी है। अब ईडी ने इनकी संपत्तियां इंदौर में पाई है। इन्हें अटैच कर लिया गया है। इसमें करूणासागर कनाडिया में फ्लैट, फोनिक्स इन्फ्राटेक बेटमा में प्लाट. लेमन सिटी में एक फ्लैट और एक फ्लैट डीएचएल इन्फ्राबुल में शामिल है। साथ ही आरोपी विक्रम गुंजाल की पत्नी सोनाली गुंजाल के नाम का एक घर नंदानगर में है, वह भी अटैच किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...Weather update : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आज फिर गिरेंगे ओले

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल पर काबिज होने 35 साल से तरस रही कांग्रेस का नया कार्ड, कायस्थ-मुस्लिम वोटर क्या लगाएंगे नैया पार

Tribunal प्रवर्तन निदेशालय ED Attachment of properties