नेशनल लेवल शूटर को स्कूल से निकाला, इंदौर के एमरॉल्ड हाइट्स स्कूल पर गंभीर आरोप

इंदौर के एमरॉल्ड हाइट्स स्कूल में नेशनल शूटर को निकालने पर विवाद हो गया। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने एकतरफा कदम उठाया है। नेशनल लेबल शूटर छात्र को प्रताड़ित करने के भी आरोप हैं।

author-image
Rahul Dave
New Update
Indore amrould school

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर का नामचीन एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, फिर चर्चा में है। वजह है एक 10वीं कक्षा के छात्र का स्कूल से निष्कासन और उस पर लगाए गए आरोप। मामला सिर्फ स्कूल से निकाले जाने का नहीं, बल्कि प्रताड़ना, एकतरफा कार्रवाई का भी बताया जा रहा है। यह कोई आम छात्र नहीं, बल्कि देश का नाम रोशन करने वाला नेशनल लेवल शूटर है। शिकायत अब बाल कल्याण आयोग से लेकर शिक्षा मंत्री तक पहुंच चुकी है।

परिजनों के मुताबिक, 27 नवंबर को स्कूल प्रबंधन ने फोन कर बताया कि छात्र ने कथित तौर पर मारपीट की है। इसी आधार पर उसे स्कूल से टर्मिनेट किया जा रहा है। लेकिन जब छात्र से बात हुई, तो कहानी पलट गई। छात्र का कहना है कि 25 और 26 नवंबर को 11वीं के कुछ छात्रों ने उसके साथ मारपीट की। इसकी शिकायत उसने खुद स्कूल प्रशासन से की थी।

शिकायत की सजा-गार्ड रूम के बाहर खड़ा किया

छात्र का आरोप है कि शिकायत करने पर उसे इंसाफ देने के बजाय सर्द रात में गार्ड रूम के बाहर घंटों खड़ा रखा गया। मानसिक दबाव और मारपीट के चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई। स्कूल प्रबंधन ने इलाज तक की व्यवस्था नहीं की।

यह खबरें भी पढ़ें...

इंदौर नगर निगम 7.30 लाख खातों में संपत्तिकर वृद्धि के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश पर शासन ने की सुनवाई

यह खबर समाज के लिए अलर्ट - इंदौर में लिव-इन में रह रहे नाबालिग, आठ बच्चियां हुईं प्रेग्नेंट

नेशनल शूटर होने के बावजूद नहीं सुनी गुहार

29 नवंबर को छात्र की मां स्कूल पहुंचीं और प्रबंधन से फैसले पर पुनर्विचार की अपील की। उन्होंने साफ कहा कि उनका बेटा नेशनल लेवल का शूटर है। इस तरह की कार्रवाई से उसका खेल करियर तबाह हो सकता है। आरोप है कि इसके बावजूद प्रबंधन टस से मस नहीं हुआ और छात्र को जबरन स्कूल से निकाल दिया।

इलाज भी नहीं, FIR का बहाना

परिजनों का आरोप है कि घटना के समय शिक्षक मौजूद थे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। घायल छात्र को  परिजन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां एफआईआर नहीं होने का हवाला देकर इलाज से इनकार कर दिया गया। आखिरकार छात्र को बालाघाट ले जाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

यह खबरें भी पढ़ें...

पंचायतें ठेके पर, अब अस्पतालों की बारी, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उठाए पीपीपी मॉडल पर सवाल

इंदौर EOW ने 3.12 करोड़ की धोखाधडी में बिल्डर्स एएम, अलमोईन देवकान और जेएसआर पर की FIR

सीसीटीवी फुटेज पर सस्पेंस

परिजनों ने स्कूल में लगे करीब 1100 सीसीटीवी कैमरों की 26 से 29 नवंबर की फुटेज मांगी है। उनका दावा है कि फुटेज से सच्चाई सामने आ जाएगी। लेकिन आरोप है कि स्कूल प्रबंधन फुटेज देने से बच रहा है।

इंदौर प्रताड़ना मारपीट एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल नेशनल लेवल शूटर बाल कल्याण आयोग स्कूल से टर्मिनेट
Advertisment