एमपी में गजब का जाति घोटाला: स्कॉलरशिप के लिए ओबीसी और नौकरी पाने बने आदिवासी

मध्यप्रदेश में जाति प्रमाण पत्र घोटाले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। कुछ लोगों ने फर्जी आदिवासी प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल की है। एसटीएफ की जांच में 26 अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
fake-caste-certificate-job-scam-madhya-pradesh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश में जाति घोटाले को लेकर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इसमें कुछ लोगों ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर सरकारी नौकरी हासिल की है।

जांच में यह सामने आया है कि यहां आठ अभ्यार्थियों ने पहले ओबीसी के कोटे से स्कॉलरशिप ली थी। बाद में इन लोगों ने फर्जी आदिवासी प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल की है।

26 अधिकारी और कर्मचारियों की मिली-भगत

इस घोटाले की जांच आरटीआई एक्टिविस्ट गौरीशंकर राजपूत की शिकायत पर शुरू हुई थी। अभी एसटीएफ (Special Task Force) 26 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर रही है। इनमें बिजली विभाग के अधिकारी, शिक्षक, डॉक्टर, पुलिस कर्मचारी, और न्यायालय के स्टेनो तक शामिल हैं।

इन सभी के पास जो आदिवासी प्रमाण पत्र हैं, वे संबंधित कार्यालयों से जारी ही नहीं किए गए थे। एसटीएफ की जांच जैसे-जैसे बढ़ रही है, इसमें और भी अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम सामने आ सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...रोजाना 12 घंटे चलेगी भोपाल मेट्रो, हर 30 मिनट में होगा नया फेरा

इन अधिकारी और कर्मचारी पर हो रही जांच

  1. डॉ. दिनेश माझी, जीआरएमसी ग्वालियर

  2. डॉ. रजनीश, जीआरएमसी ग्वालियर

  3. डॉ. सीमा माझी, जीआरएमसी ग्वालियर

  4. डॉ. विनोद बाथम, जीआरएमसी ग्वालियर

  5. रेखा बाथम, शिक्षक, ग्वालियर

  6. सुनीता रावत, शिक्षक, ग्वालियर

  7. सरला माझी, शिक्षक, डबरा

  8. राजेश केवट, शिक्षक, डबरा

  9. कुसुम माझी, शिक्षक, डबरा

  10. जवाहर सिंह केवट, शिक्षक, डबरा

  11. सीताराम केवट, शिक्षक, डबरा

  12. दशरथ मीणा, शिक्षक, गुना

  13. महेंद्र बाथम, फर्मासिस्ट, शिवपुरी

  14. हाकिम बाथम, ईई, बिजली विभाग, बैतूल

  15. मनीष गौतम, महाप्रबंधक, बिजली विभाग, बैतूल

  16. यश कुमार सिंह, जेडी, उद्यान विभाग, दमोह

  17. हेमंत बाथम, आरक्षक, गुना

  18. बाबूलाल रावत, शिक्षक, ग्वालियर

  19. अनिल बाथम, सूबेदार, यातायात, श्योपुर

  20. नाहर सिंह, आरक्षक, शिवपुरी

  21. लोकेंद्र सिंह, आरक्षक, 25वीं बटालियन, भोपाल

  22. देवीलाल ढीमर, स्टेनो, न्यायालय, राजगढ़

  23. भागीरथी माझी, स्टेनो, न्यायालय, गुना

  24. अनुपम माझी, स्टेनो, न्यायालय, गुना

  25. उपनिरीक्षक गीतिका बाथम, भोपाल

  26. महेश बाथम, आरक्षक, शिवपुरी

ये खबर भी पढ़िए...एमपी की गोशालाओं में 270 करोड़ का निवेश, फिर भी सड़कों पर भटक रहे लाखों पशु

क्या है मुख्य आरोप?

जांच में यह पता चला है कि आरोपियों ने फर्जी आदिवासी प्रमाण पत्र बनवाए थे। इन प्रमाण पत्रों से उन्होंने सरकारी नौकरी भी हासिल की थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इनका सत्यापन भी धोखाधड़ी से हुआ था। अब इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जांच की जा रही है। इस मामले में और नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

फर्जी जाति प्रमाण पत्र की खबर पर एक नजर...

  • मध्यप्रदेश में जाति घोटाले का मामला सामने आया, जिसमें कुछ लोगों ने फर्जी आदिवासी प्रमाण पत्र से सरकारी नौकरी प्राप्त की।

  • आठ अभ्यार्थियों ने पहले ओबीसी कोटे से स्कॉलरशिप ली, फिर फर्जी आदिवासी प्रमाण पत्र से नौकरी हासिल की।

  • एसटीएफ द्वारा जांच में 26 अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली-भगत का पता चला, जिनमें बिजली विभाग, पुलिस, शिक्षक, डॉक्टर और न्यायालय के कर्मचारी शामिल हैं।

  • आरोपियों ने फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए सरकारी नौकरी प्राप्त की, जिनका सत्यापन धोखाधड़ी से हुआ था।

  • इस मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी, और एसटीएफ ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: एक बीघा जमीन से एक लाख कमाने वाले किसानों को एमपी सरकार करेगी सम्मानित

कोर्ट तर पहुंचा मामला

इसको लेकर एसटीएफ ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने का मामला दर्ज किया था। इसके बाद आरोपी पक्ष ने न्यायालय में भी याचिका लगा दी थी। इसकी सुनवाई में पुलिस ने अपना पक्ष रखा है।

पुलिस ने बताया कि जिन प्रमाण पत्रों पर आरोपी सरकारी पदों पर काम कर रहे हैं, वे असली नहीं थे। ये प्रमाण पत्र संबंधित कार्यालयों से जारी नहीं हुए थे, इसलिए यह पूरी तरह से जालसाजी है। वहीं इस मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।

ये खबर भी पढ़िए...सिंहस्थ 2028 के लिए होगी 5 हजार होमगार्ड्स की भर्ती, रिटायरमेंट अब 62 साल में

आदिवासी कोटे में गड़बड़ी

जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ लोग फर्जी प्रमाण पत्र इस्तेमाल कर रहे थे। पहले वे ओबीसी प्रमाण पत्र से शिक्षा में लाभ ले रहे थे। बाद में उन्होंने आदिवासी प्रमाण पत्र का उपयोग करके सरकारी नौकरी भी हासिल की थी।

आदिवासी वर्ग के लिए नौकरी में शिक्षा की आर्हताएं ओबीसी से कम होते हैं। इसलिए कुछ ओबीसी उम्मीदवार फर्जी प्रमाण पत्र का सहारा लेते हैं।

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

एसटीएफ के एसपी राजेश भदौरिया ने बताया कि जांच की प्रक्रिया अभी जारी है। पुलिस ने भी अपने पक्ष में सबूत पेश किए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए, इस घोटाले में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

MP News मध्यप्रदेश special task force एसटीएफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र फर्जी प्रमाण पत्र आरटीआई एक्टिविस्ट गौरीशंकर राजपूत एसपी राजेश भदौरिया आदिवासी प्रमाण पत्र
Advertisment