/sootr/media/media_files/2025/04/26/tIYZ3Up6hf253YhQuqA0.jpg)
Photograph: (the sootr)
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में FIITJEE कोचिंग सेंटरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दो दिन बाद बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि FIITJEE ने मौजूदा सत्र से लेकर 2028-29 तक के शैक्षणिक वर्षों के लिए देशभर के 14 हजार 411 स्टूडेंट्स से करीब 250.2 करोड़ रुपए फीस के रूप में वसूले, लेकिन इसके बदले स्टूडेंट्स को पढ़ाया नहीं। ईडी ने सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच के बाद फीस वसूली से जुड़े अहम तथ्य उजागर किए हैं। अभिभावक अब इस बात को लेकर चिंता में हैं कि उन्हें अपना पैसा वापस मिलेगा या नहीं। मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में पेरेंट्स अधिकारियों के चक्कर काट-काटकर परेशान हैं, लेकिन उन्हें कहीं से न्याय की आस नजर नहीं आ रही है।
इस तरह वसूली फीस
शैक्षणिक वर्ष | वसूली गई फीस | छात्रों की संख्या |
---|---|---|
2025–26 | ₹181.89 करोड़ | 9,823 छात्र |
2026–27 | ₹47.48 करोड़ | 3,316 छात्र |
2027–28 | ₹17.07 करोड़ | 1,008 छात्र |
2028–29 | ₹3.76 करोड़ | 264 छात्र |
क्यों उठा है यह मामला
पिछले दिनों FIITJEE के खिलाफ नोएडा, लखनऊ, दिल्ली, भोपाल और इंदौर समेत अन्य शहरों में एफआईआर दर्ज की गई थीं। जनवरी में कुछ अभिभावकों ने शिकायत की थी कि FIITJEE ने अचानक अपने सेंटर बंद कर दिए, जिससे उनके बच्चों की पढ़ाई बीच में छूट गई। अभिभावकों का आरोप था कि उन्होंने लाखों रुपए फीस में जमा किए थे, लेकिन न तो पढ़ाई करवाई गई और न ही पैसे लौटाए गए।
यह भी पढ़ें... FIITJEE के मालिक डीके गोयल के ठिकानों पर छापेमारी, कोचिंग ने भोपाल-इंदौर के पेरेंट्स के भी करोड़ों रुपए ऐंठे
ईडी ने की थी छापेमारी
24 मार्च 2025 को ईडी ने FIITJEE के दिल्ली-एनसीआर स्थित सात ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर डीके गोयल, सीईओ, सीओओ और सीएफओ के घर और ऑफिसों पर भी कार्रवाई हुई। यह पूरी कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत की गई है। छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।
यह भी पढ़ें... FIITJEE के बाद Unacademy में फीस नहीं लौटाने की शिकायत, फैकल्टी की तंगी
निजी और अवैध कामों में लगाया पैसा
ईडी ने बताया कि वसूली गई रकम का इस्तेमाल निजी और अवैध कार्यों में किया गया, जबकि शिक्षकों का वेतन भी नहीं दिया गया। इसी वजह से गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, नोएडा, प्रयागराज, दिल्ली, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, फरीदाबाद, गुरुग्राम और मुंबई जैसे शहरों में FIITJEE के 32 कोचिंग सेंटर अचानक बंद हो गए। इससे करीब 15 हजार छात्र और उनके माता-पिता बड़ी परेशानी में आ गए।
यह भी पढ़ें... FIITJEE कोचिंग की संपत्ति कुर्क कर लौटाए जाएंगे छात्रों के पैसे
नकदी रकम और गहने बरामद
ईडी की शुरुआती जांच से पता चलता है कि छात्रों और अभिभावकों को शिक्षा सेवा देने के नाम पर योजनाबद्ध तरीके से फंड हड़पने की साजिश रची गई थी। छापे के दौरान ईडी ने करीब 10 लाख रुपये नकद और लगभग 4.89 करोड़ रुपए कीमत के गहने भी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें... भोपाल में FIITJEE कोचिंग सेंटर सील, मालिक डीके गोयल की गिरफ्तारी के लिए बनाई 3 स्पेशल टीम