कोई टैक्स पर सवाल करे मुझे पसंद नहीं, IISER के दीक्षांत समारोह बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने IISER भोपाल में दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने नए तकनीक और वैज्ञानिक अनुसंधान पर जोर दिया।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
IISER भोपाल में दीक्षांत समारोह
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) आज 13 अगस्त को भोपाल में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के 11वें दीक्षांत समारोह पहुंची। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि लोग टैक्स पर सवाल करते हैं, यह बात उन्हें पसंद नहीं है।

इस दौरान वित्त मंत्री ने भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में एक शैक्षणिक भवन और व्याख्यान कक्ष का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने 442 शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान कीं। वहीं इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखयमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित थे।

भोपाल पहुंचीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, IISER के दीक्षांत  समारोह को करेंगी संबोधित - Union Finance Minister Nirmala Sitharaman  reached Bhopal will address the ...

ये खबर भी पढ़िए...शिक्षक वर्ग 1 भर्ती में विवाद जारी, ट्राइबल विभाग में डिग्री नियम को ही बदल दिया, EWS को लेकर डीपीआई का जवाब 2018 में कोई भर्ती बाकी नहीं

देश के सामने कई चुनौतियां - वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लोगों द्वारा टैक्स को लेकर पूछे जाने वाले सवाल उन्हें पसंद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे टैक्स को शून्य पर लाना चाहती हैं, लेकिन देश के सामने कई चुनौतियां हैं जिनके लिए धन की आवश्यकता है। सरकार देश के विकास और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के लिए स्वयं व्यय करती है। इसके लिए पर्याप्त धन की आवश्यकता होती है।

IISER का 11वां दीक्षांत समारोह: 442 शोधार्थियों को केंद्रीय वित्त मंत्री ने  दीं डिग्रियां, CM मोहन ने बोले- यह प्रतिभा का सम्मान - Lalluram

ये खबर भी पढ़िए...MP के उर्दू स्कूल में छात्राओं का हंगामा, कहा- हमें तो टीसी दे दो, समझ नहीं आती हिंदी और अंग्रेजी

संस्थान ने कई शोध पत्र प्रकाशित किए

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में चीन के छात्र पढ़ने आ रहे हैं, जो देश की शैक्षिक प्रतिष्ठा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान का वास्तविक मूल्य तब होता है जब उसे समाज में साझा किया जाता है। आईआईएसईआर में केरल और बंगाल के छात्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जो इन राज्यों की ज्ञान की गहराई को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों की मेहनत से कई पेटेंट हासिल किए गए हैं और संस्थान ने कई शोध पत्र प्रकाशित किए हैं।

Nirmala Sitharaman in Bhopal IISER: 11वां दीक्षांत समारोह आज

ये खबर भी पढ़िए...जल्द होने वाला है भारत-कोरिया का जॉइंट वेंचर, मप्र में 2000 करोड़ का होगा निवेश, मिलेंगी 25 हजार नौकरियां

नए तकनीक के साथ रिसर्च पर जोर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए तकनीक के साथ रिसर्च पर जोर दिया और कहा कि डेटा साइंस में अधिक रिसर्च की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 5जी नेटवर्क ने देश में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की है। वहीं भारत एडवांस केमिस्ट्री के साथ काम कर रहा है। इसके साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अधिक संभावनाएं बताईं और कहा कि सौर ऊर्जा को संग्रहित किया जा सकता है। उन्होंने नए प्रयोगों और वैज्ञानिक अनुसंधान के महत्व पर बल दिया।

Nirmala Sitharaman in Bhopal IISER: 11वां दीक्षांत समारोह आज

ये खबर भी पढ़िए...प्रभारी मंत्रियों की सूची तैयार; सीएम अपने पास रखेंगे इंदौर, विजयवर्गीय को मिल सकता है भोपाल-धार का प्रभार

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हो रही प्रगति

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ( CM Mohan Yadav )  ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश आर्थिक क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में हमारी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हो रही प्रगति के बारे में बताया, जिसमें तीन ट्रिपल आईटी संस्थान, ग्लोबल स्किल पार्क, पीएम एक्सीलेंस कॉलेज और विज्ञान संबंधी नवाचारी कार्यक्रम शामिल हैं।

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

निर्मला सीतारमण का भाषण CM Mohan Yadav निर्मला सीतारमण वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण CM डॉ. मोहन यादव CM Dr. Mohan Yadav Nirmala Sitharaman Finance Minister Nirmala Sitharaman Mohan Yadav मोहन यादव