संजय गुप्ता, INDORE. लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। हालांकि, अभी तक कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस ने चुनाव आयोग में इंदौर से इस चुनाव की पहली शिकायत दर्ज करा दी है। शिकायत हुई है बीजेपी के इंदौर सीट के प्रत्याशी शंकर लालवानी की।
भगवान श्री राम के नाम, फोटो का उपयोग
कांग्रेस महासचिव राकेश यादव ने चुनाव आयोग को भेजी शिकायत में कहा कि इंदौर संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन अभियान में धर्म के नाम पर एवं धार्मिक आधार पर वोट प्राप्त करने की गतिविधियां की जा रही है। बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी द्वारा भगवान श्री राम और कमल चुनाव चिन्ह साथ में लगाकर सार्वजनिक मीटिंग करके वोट धर्म के आधार पर मांगे जा रहे हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
Iqbal Singh Bais बोले - मेरे यहां कोई छापा नहीं पड़ा, सब अफवाह है
भोजशाला ASI Survey: दूसरे दिन खंभों पर बने चित्रों की कार्बन कोडिंग
Digvijay Singh ने कहा, मैं नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी लड़ने को तैयार
हरदा ब्लास्ट की जांच रिपोर्ट : कमिश्नर, कलेक्टर, SP, JC एक्सप्लोसिव और पॉल्यूशन सभी की लापरवाही
भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप को चरणों में बैठाया
शिकायत में यह भी है कि भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप में राधा-कृष्ण बनाकर अपने चरणों में बैठाकर भगवान श्री कृष्ण माता राधा और देश में ओबीसी यादव समाज को षड्यंत्रपूर्वक अपमानित करने के लिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया है। इन दोनों घटनाओं से धार्मिक भावनाओं को भड़काने और आहत करके वोट लेने का प्रयास आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं।
आदर्श आचरण संहिता के नियमों का दिया हवाला
आदर्श आचार संहिता के बिंदु 3.8 के सहबिंदु 3.8.2 के भाग (i) एवं 2.3 के बिंदु (i) में स्पष्ट है की उपरोक्त गतिविधियों असंवैधानिक एवं आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन हैं। इसलिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125, भारतीय दंड संहिता की धारा 153 क,153 ख,171 ग, 295 क, 505 (2) तथा धार्मिक भावनाओं को आहत एवं दुरुपयोग अधिनियम 1988 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाना चाहिए। धारा 123 (3) एवं धारा 125 के अधीन भ्रष्ट आचरण एव निर्वाचन अपराध दोनों की कार्यवाही करके प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए।