मध्य प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस पर राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में मुक्ताकाशी मंच पर समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने शिरकत की। इस बीच मुख्यमंत्री मोहन ने कहा एमपी की स्थापना का पहला साल 1956 है। सीएम ने कहा, अयोध्या से चलकर भगवान राम ने मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के चित्रकूट में सबसे अधिक समय गुजारे हैं। सीएम ने कहा है कि हमारा अतीत भी इतना गौरवशाली है, यह हमारा सौभाग्य है। वहीं प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति टूरिज्म बोर्ड के शिव शेखर शुक्ला ने कहा, हमारा प्रयास हमेशा रहा है कि राज्य के आकर्षक पर्यटन स्थलों को न केवल देश में, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई जाए।
जिला नहीं तहसील था... फिर भी राजधानी कैसे बना भोपाल, जानें कारण
सीएम मोहन ने लॉन्च किया मोह लिया रे
सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश टूरिज्म के टीवी कमर्शिलय ( tv commercial ) 'मोह लिया रे' को लॉन्च किया। प्रदेश के सौंदर्य, ऐतिहासिक धरोहरों और सांस्कृतिक विविधता को नए रंग-रूप में प्रस्तुत करने के उद्देश्य से एमपी टूरिज्म ने इसका निर्माण करवाया है। आपको बताते चले कि 'मोह लिया रे' टीवीसी में ओरछा, उज्जैन, खजुराहो, ग्वालियर सहित प्रदेश के प्राकृतिक और धार्मिक स्थलों को दर्शाया गया है।
CM मोहन यादव ने किया MP के 69वां स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ
दिवाली पर बढ़ा MP में प्रदूषण, इंदौर-ग्वालियर में AQI 400 के पार
प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी ने परफॉर्म
बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी ( Playback Singer Ankit Tiwari ) ने परफॉर्म किया। उन्होंने मुरशिद मेरा, ऐ दिल है मुश्किल और कई बॉलीवुड सॉन्ग्स से समां बांधा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वे भोपाल आ चुके हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश शासन, संस्कृति संचालनालय के संयोजन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
68 का हुआ MP : स्थापना दिवस पर जानें कैसे हुआ था राज्य का गठन
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें