/sootr/media/media_files/2025/01/24/t0UkukTO5vVm9f0u8QbA.jpg)
भोपाल में 2900 मीटर लंबे डॉ. भीमराव अंबेडकर फ्लाईओवर (जीजी फ्लाईओवर) का गुरुवार को लोकार्पण किया गया। यह फ्लाईओवर गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर के बीच बनाया गया है। हालांकि, लोकार्पण के बाद फ्लाईओवर की लागत को लेकर विवाद खड़ा हो गया।
गायत्री मंदिर के पास, जहां मुख्यमंत्री ने इसका लोकार्पण किया, दो अलग-अलग बोर्ड लगाए गए। एक बोर्ड पर लागत 126 करोड़ रुपए और दूसरे पर 140 करोड़ रुपए लिखी गई है। वहीं, पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिकारियों के अनुसार, इस फ्लाईओवर की वास्तविक लागत 154 करोड़ रुपए है। जानकारों का कहना है कि यह आंकड़ा जीएसटी और अन्य खर्चों को जोड़कर दिया गया है।
सीएम मोहन यादव ने किया भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर का उद्घाटन
पहले दिन ही ट्रैफिक दबाव में आई कमी
फ्लाईओवर शुरू होने के पहले ही दिन ट्रैफिक दबाव में कमी देखी गई। बता दें कि गणेश मंदिर से डीबी सिटी तक शाम 5:30 से 6:30 बजे के दौरान प्रति घंटे पांच हजार पैसेंजर कार यूनिट (पीसीयू) का ट्रैफिक रहता है। फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने पर गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर तक की दूरी सामान्य गति से केवल 5 मिनट में पूरी हो गई, जबकि सड़क के रास्ते यही दूरी तय करने में 14 मिनट लगते थे।
हालांकि, कुछ जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने का समय बना रहा। जैसे कि:
- मानसरोवर तिराहा: 20 सेकंड का इंतजार।
- प्रगति चौराहा: 60 सेकंड का इंतजार।
- बोर्ड ऑफिस चौराहा: 80 सेकंड का इंतजार।
फ्लाईओवर के प्लान बदलाव का विरोध, घनघोरिया ने निकाली संकल्प पदयात्रा
भोपाल के सबसे लंबे ब्रिज का उद्घाटन, सीएम ने बाबा साहब अंबेडकर को किया समर्पित
लोकार्पण पट्टिका से पर्दा हटा, लागत से पर्दा कब हटेगा?
फ्लाईओवर पर बने ब्रेकर्स और सड़क की स्थिति भी चर्चा का विषय बन गई है। वल्लभ भवन चौराहे पर ब्रेकर्स चढ़ाई पर लगाए गए हैं, जिससे हादसों की संभावना बढ़ सकती है। इसके अलावा, फ्लाईओवर की सड़क पर आरकेएमपी स्टेशन के सामने क्रेक्स (Cracks) भी दिखाई दिए।
जानकारों का कहना है कि ये क्रेक्स "श्रृंकेज क्रेक" (Shrinkage Cracks) हैं, जो कंक्रीट में हीट ऑफ हाइड्रेशन (Heat of Hydration) के कारण बनते हैं। इससे फ्लाईओवर की संरचनात्मक मजबूती पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक