/sootr/media/media_files/2025/02/12/zPKIExGH1KBfMThM0xE0.jpg)
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही प्रदेश में निवेशकों का आना शुरू हो गया है। बीते एक महीने में शहर की 9 प्रमुख सड़कों पर 45 नए होटल प्रोजेक्ट के लिए आवेदन जमा किए गए हैं। ये होटल मंडीदीप, बगरोदा, अचारपुरा, बैरसिया, कोलार, रातीबड़, इंदौर और पीलूखेड़ी रोड जैसे इलाकों में प्रस्तावित हैं।
खबर यह भी- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां तेज, 2 लाख पौधे, 5 हजार पेंटिंग्स से हो रही सजावट
भोपाल-औबेदुल्लागंज मार्ग पर बनेंगे सबसे ज्यादा होटल
सबसे ज्यादा होटल भोपाल से औबेदुल्लागंज के बीच बनाए जाने की योजना है। प्रॉपर्टी एक्सपर्ट सोनल दीक्षित के मुताबिक, पिछले एक महीने में उन्होंने कई निवेशकों को हाईवे किनारे जमीन दिखाई है, जो होटल व्यवसाय में रुचि रखते हैं। औबेदुल्लागंज के पास जबलपुर और भोपाल रोड पर 5 होटल बनाए जा रहे हैं, जबकि बगरोदा रोड पर भी 5 नए होटल खोलने की तैयारी है।
खबर यह भी-MP के स्टार्ट-अप्स को नई दिशा देगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : सीएम मोहन यादव
होटल प्रोजेक्ट्स की बढ़ रही है संख्या
प्रॉपर्टी बिजनेस से जुड़े महेंद्र नारेड़ा ने बताया कि पांच प्रस्तावित होटलों में से दो को मुंबई की एक बड़ी कंपनी विकसित कर रही है, जिसकी जमीन की डील लगभग फाइनल हो चुकी है। इसके अलावा, पीलूखेड़ी इंडस्ट्री के पास राजगढ़ रोड पर 3, कोलार रोड पर 2 और विदिशा रोड पर 3 होटल खोले जाने की योजना है।
खबर यह भी-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में IDA का 2500 करोड़ का स्टार्टअप-आईटी पार्क भी होगा प्रेजेंट
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा विकास कार्य
इन्वेस्टर्स समिट को ध्यान में रखते हुए शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 120 करोड़ रुपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं। शहर में 65 करोड़ रुपए की लागत से कई प्रमुख सड़कों का पुनर्निर्माण (reconstruction) किया जा रहा है, जिसमें एयरपोर्ट रोड, वीआईपी रोड, बोट क्लब, लिंक रोड नंबर 1, 2 और 3, स्मार्ट सड़क, श्यामला हिल्स, एमपी नगर, रोशनपुरा और रंग महल शामिल हैं।
पीडब्ल्यूडी द्वारा कुछ सड़कों का मेंटेनेंस किया जा रहा है, जबकि नगर निगम एयरपोर्ट एप्रोच रोड पर रिटेनिंग वॉल का निर्माण कर रहा है। इसके अलावा, स्टेट हैंगर की मरम्मत, पेंटिंग और ग्रिल एक्सटेंशन का काम भी जारी है।
खबर यह भी-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : एंट्री से पहले चेक होंगे पास, पहली बार होगी सेक्टर वाइस समिट
सड़कों की हो रही मरम्मत
नगर निगम को 22 सड़कों की मरम्मत का जिम्मा सौंपा गया है, जिस पर करीब 39 करोड़ रुपए खर्च होंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भी 5 करोड़ रुपए के कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही, इंडस्ट्री एरिया तक जाने वाली सड़कों के सौंदर्यीकरण और गड्ढे भरने के लिए 11 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक