ये सरकारी ठेकेदार-इंजीनियर : 7 साल से बन रहे 83 करोड़ के इंदौर जिला अस्पताल में STP का प्रस्ताव ही नहीं

जुलाई 2024 में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने अस्पताल का दौरा किया और काम पर नाराजगी जताई। नई डेडलाइन दी गई कि 8 महीने में काम पूरा हो जाए। डेडलाइन भी पूरी नहीं हो पाई।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Indore district hospital
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के ऐशबाग में 90 डिग्री का मुजस्समा बनाया था। वैसे ही इंदौर में भी दो 90 डिग्री वाले मुजस्समा की डिजाइन बनाने वाले सरकारी ठेकेदार, इंजीनियरों का एक और कारनामा सामने आया है। सात साल से इंदौर में 83 करोड़ की लागत से बन रहे जिला अस्पताल में यह कारनाम हुआ है।

यह किया ठेकेदार, इंजीनियरों ने कांड

हाल ही में अधिकारियों के दौरे के दौरान जब एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) की बात उठी, तो सभी इंजीनियर एक-दूसरे का मुंह ताकते रहे। कारण स्पष्ट था, इंजीनियर और ठेकेदार एसटीपी के लिए जगह चिन्हित करना तो दूर, इसका प्रस्ताव तक नहीं बना पाए थे। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई।

ये खबर भी पढ़िए... मप्र ग्रोथ कॉन्क्लेव इंदौर में, सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे होटल, टूरिज्म इंडस्ट्री के निवेशकों से संवाद

अब बैठक कर प्रस्ताव बनाने के आदेश

इंदौर के 300 बिस्तर वाले जिला अस्पताल के लिए एसटीपी का प्रस्ताव ही नहीं होने पर बुधवार को CMHO डॉ. माधव हसानी ने इंजीनियर्स की बैठक बुलाई। अस्पताल का निरीक्षण किया गया और इस दौरान इंजीनियरों को एसटीपी का प्रस्ताव बनाने के आदेश दिए गए। साथ ही ठेकेदारों से बात कर अस्पताल काम में तेजी लाने के लिए कहा गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. जीएल सोढ़ी व अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में दस बार ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वालें वाहनों के पंजीयन निरस्त होना शुरू,  31 वाहन मालिकों को नोटिस

2018 से चल रहा है अस्पताल का काम

इस अस्पताल के काम की भी ऐतिहासिक कहानी हो गई है। साल 2018 में जी प्लस थ्री भवन बनाकर 100 बिस्तर के अस्पताल का काम का ठेका हुआ। फिर सरकार बदली काम अटका, फिर सरकार बदली और काम अटका। बार-बार ठेकेदार बदले गए। काम 54 करोड़ में होना था। लेकिन काम अभी भी सुस्त रफ्तार से चल रहा है।

जुलाई 2024 में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने अस्पताल का दौरा किया और काम पर नाराजगी जताई। नई डेडलाइन दी गई कि 8 महीने में काम पूरा हो जाए। लेकिन डेडलाइन भी पूरी नहीं हो पाई। नया प्रस्ताव आया कि अब भवन जी प्लस थ्री नहीं, जी प्लस फाइव बनेगा और यह 300 बिस्तर का होगा। फिलहाल, काम की गति बेहद धीमी है और अधिकारी तथा सरकार ठेकेदारों से हार मान चुके हैं।

ये खबर भी पढ़िए... जो राशन गरीबों को मिलना था उसे हड़प गया दुकानदार, फर्जीवाड़े के चार आरोपी गिरफ्तार

ये खबर भी पढ़िए... एमपी में बैंककर्मियों की हड़ताल, 40 हजार कर्मचारी इन मांगों को लेकर करेंगे हल्ला बोल

डिप्टी सीएम ने देखा तो दीवारें रिस रही थी

डिप्टी सीएम जुलाई में मानसून सीजन में ही बीते साल अस्पातल दौरे पर आए थे। तब अधूरी बिल्डिंग में पानी रिस रहा था। कारण पूछा तो ठेकेदार बोले अभी काम पूरा नहीं हुआ है। बिल्डिंग का काम कब तक पूरा हो जाएगा, इसका जवाब किसी के पास नहीं था। फिर कहा गया कि आठ महीने में बिल्डिंग बन जाएगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश MP इंदौर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला जिला अस्पताल CMHO