मप्र ग्रोथ कॉन्क्लेव इंदौर में, सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे होटल, टूरिज्म इंडस्ट्री के निवेशकों से संवाद

प्रदेश में हाउसिंग सेक्टर में निवेश की अच्छी संभावना है। अफोर्डेबल हाउसिंग में 8 लाख 32 हजार से अधिक किफायती आवास तैयार किये जा चुके है। प्रदेश में 10 लाख नए आवास तैयार किए जा रहे हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
MP Growth Conclave CM Mohan Yadav
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सीएम मोहन यादव 11 जुलाई को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में "मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव" में संवाद करेंगे। इस आयोजन में होटल इंडस्ट्री, पर्यटन, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों के निवेशक शामिल होंगे। देशभर के संबंधित सेक्टर्स के निवेशकों, उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

1500 से अधिक उद्योगपति करेंगे शिरकत

कॉन्क्लेव में देशभर से 1500 से अधिक उद्‌द्योगपति, रियल एस्टेट, होटल इंडस्ट्री और टूरिज्म सेक्टर से जुड़े प्रतिनिधि, निवेशक आदि शामिल होंगे। आयोजन के दौरान एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 

ये खबर भी पढ़िए... बीज निगम की लापरवाही से किसानों को झटका, अमानक बीज बांटने के बाद अब सूची बनाने की कवायद

आयोजन में क्रेडाई, होटल इंडस्ट्री, टूरिज्म, नगर निगम, आईडीए, स्मार्ट सिटी, मैट्रो, हुडको, एलआईसी, हाउसिंग बोर्ड आदि की व्यापक भागीदारी रहेगी। प्रदर्शनी में इनसे संबंधित योजनाएं व प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए जाएंगे। यह कॉन्क्लेव प्रदेश में शहरी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। आयोजन से इंदौर और मध्यप्रदेश को निवेश का नया आयाम मिलेगा।

ये खबर भी पढ़िए... अनुराग जैन के रिटायरमेंट के बाद कौन होगा मुख्य सचिव, फैसला 31 अगस्त को

यह सारे सेक्टर रहेंगे अहम

प्रदेश में विकास और निवेश शहरी परिवहन, किफायती आवास, स्लम पुनर्विकास, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, जलापूर्ति, सीवेज नेटवर्क, झील संरक्षण, डिजिटलीकरण, ई-गवर्नेंस, भवन स्वीकृति प्रणाली और स्वच्छ ऊर्जा, हरित भवन, रिन्यूएबल इनफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। निवेशक इन क्षेत्रों में निवेश कर भविष्य में होने वाले लाभ के सहभागी हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए... बीजेपी नेता बता रहे थे ट्रेनिंग की उपलब्धि, लोगों ने पूछा मैनपाट के सैर सपाटे में कितने पैसे उड़ाए

हाउसिंग सेक्टर 50 हजार करोड़ के निवेश की संभावनाएं

प्रदेश में हाउसिंग सेक्टर में निवेश की अच्छी संभावना है। अफोर्डेबल हाउसिंग में 8 लाख 32 हजार से अधिक किफायती आवास तैयार किये जा चुके है। प्रदेश में 10 लाख नए आवास तैयार किए जा रहे हैं। इनमें 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश संभावित है। स्थानीय निकायों में 23 सेवाएं ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराई गई है।

ये खबर भी पढ़िए... जो पानी डैम में रुकना था वह किसानों के सपने पर फिरा, सिंचाई योजना में जमकर हुआ भ्रष्टाचार

बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी 17 हजार 230 योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। परिवहन व्यवस्था के विस्तार के लिए 21 हजार करोड़ की परियोजनाएं संचालित हैं। प्रदेश के बड़े शहरों में 552 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी-2025 लागू की गई है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव MP इंदौर एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव