भिण्ड और कटनी को सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं मिला तो लोसपा करेगी शहर बंद

भिण्ड और कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर लोसपा ने बड़ा आंदोलन शुरू किया है। रघु ठाकुर ने चेतावनी दी कि कॉलेज नहीं मिला तो दोनों शहरों में बंद कराया जाएगा। पीपीपी मॉडल की जगह पूर्ण सरकारी कॉलेज की मांग पर पार्टी अडिग है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
medical college

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने भिण्ड और कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग को फिर जोरदार तरीके से उठाया है। भोपाल के जहांगीराबाद स्थित नीलम पार्क में धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान लोसपा के संस्थापक रघु ठाकुर ने सरकार को चेतावनी दी कि मेडिकल कॉलेज पूर्ण रूप से सरकारी मॉडल पर ही स्थापित होना चाहिए। यदि सरकार ने कदम पीछे हटाए तो लोसपा दोनों शहरों में बंद कराने का अभियान शुरू करेगी। पार्टी नेताओं का कहना है कि स्वास्थ्य और शिक्षा पर निजीकरण जनता के हितों पर सीधा हमला है।

मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों और शहरों से पार्टी कार्यकर्ता अपनी मांगों का ज्ञापन सरकार को सौंपने भोपाल पहुंचे थे। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट शम्भूदयाल बघेल और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। रघु ठाकुर ने कहा कि पर्चियों के जरिए मुख्यमंत्री बन रहे हैं, इससे लोकतंत्र में सामंतवाद की वापसी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अब किसान-मजदूरों की पार्टी की बजाय जाति आधारित पार्टियां बन रही हैं।

सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग

भिण्ड और कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग वर्षों से उठाई जा रही है। लोसपा का कहना है कि इन जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद सीमित हैं। बड़े अस्पतालों की दूरी जनता के इलाज में बाधा बनती है। पार्टी का मानना है कि मेडिकल कॉलेज खुलने से स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार दोनों बढ़ेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

EOW की कार्रवाई : बैंक कर्मचारियों समेत 7 पर FIR, Finacle सिस्टम का गलत उपयोग कर 44 लाख रुपए की धोखाधड़ी

पीपीपी मॉडल पर आपत्ति

सरकार ने भिण्ड और कटनी में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। लोसपा का आरोप है कि पीपीपी मॉडल से इलाज महंगा होगा। गरीब लोगों को राहत नहीं मिलेगी। इसलिए कॉलेज को पूरा सरकारी मॉडल पर खोलना जरूरी है। पार्टी ने स्पष्ट कहा कि यदि पीपीपी मॉडल लागू है, तो फिर इंदौर, ग्वालियर और रीवा जैसे कॉलेज भी निजी मॉडल पर चलाए जाएं।

रघु ठाकुर का बड़ा अल्टीमेटम

medical college

धरना स्थल पर रघु ठाकुर ने चेतावनी दी कि सरकार इस मुद्दे को हल्के में न ले। उन्होंने कहा कि भिण्ड और कटनी को सरकारी मेडिकल कॉलेज मिले बिना संघर्ष नहीं रुकेगा। सरकार ने चुप्पी साधी तो दोनों शहरों में बंद कराया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र में निजी निगमों का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

जबलपुर में 50 लाख का वेतन घोटाला: जनपद पंचायत में खुद ही बढ़ा लिया वेतन, अब होगी मोटी वसूली!

निजीकरण के बढ़ते प्रभाव पर चिंता

लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि सरकारी संपत्तियों की बिक्री जनता के हितों के विपरीत है। उन्होंने मांग की कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा रोका जाए और लुटी हुई जमीनें किसानों को वापस की जाएं। उनका कहना है कि विकास केवल जनता के हित में होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेंगे 8 नए IAS, 2024 बैच के 179 अफसरों को कैडर अलॉट

किसान-मजदूर मुद्दों पर भी प्रदर्शन

लोसपा केवल मेडिकल कॉलेज तक सीमित नहीं रही। धरने में किसान और मजदूरों के मुद्दे भी उठाए गए। किसानों ने खाद-बीज की किल्लत, बिजली बिल और फसल नुकसान का मुद्दा रखा। अतिथि विद्वानों को नियमित करने की मांग भी जोरदार तरीके से उठाई गई।

ये खबर भी पढ़ें...

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले- यह नशा माफियाओं की सरकार, बागरी का इस्तीफा हो

लोकतंत्र और राजनीतिक चेतना पर फोकस

रघु ठाकुर ने कहा कि संसद और विधानसभाओं के छोटे सत्र लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि सही मुद्दों पर संघर्ष ही लोकतंत्र को मजबूत करेगा। उनका मानना है कि आंदोलन लोकतंत्र की पाठशाला होते हैं।

भविष्य की रणनीति

लोसपा ने घोषणा की कि आंदोलन जारी रहेगा। यदि सरकार ने मांग पर कार्रवाई नहीं की तो विधानसभा और संसद घेराव किया जाएगा। पार्टी प्रदेशव्यापी अभियान शुरू करने की तैयारी कर रही है।

लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी धरना लोसपा के संस्थापक रघु ठाकुर पीपीपी मॉडल सरकारी मेडिकल कॉलेज
Advertisment