अफवाहों पर लगा विराम!, मध्य प्रदेश में बंद नहीं होगी लाड़ली बहना योजना

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के बंद होने की अफवाहों पर सरकार ने विराम लगा दिया है। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने बजट सत्र में स्पष्ट किया कि प्रदेश की कोई भी जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी।

author-image
Vikram Jain
New Update
Governor Mangu Bhai Patel Ladli Behna Yojana will not be stopped by 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के बंद होने की उड़ी अफवाहों के बीच मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए राहत भरी खबर आई है। प्रदेश की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governer Mangubhai Patel) ने सदन में स्पष्ट किया कि सरकार किसी भी जनकल्याणकारी योजना को बंद नहीं करेगी। उन्होंने अपने 22 मिनट के अभिभाषण में सरकार के विभिन्न जनहितैषी कार्यों का उल्लेख किया और जनता को भरोसा दिलाया।

महिलाओं को मिलता रहेगा योजना का लाभ

दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अभिभाषण के दौरान सदन में भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रदेश की कोई भी जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी। योजनाएं जारी रहेंगी। अब राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना बंद किए जाने की अफवाहों पर विराम लग गया है। साथ ही लाभार्थी महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है।

ये खबर भी पढ़ें... अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे अधिकारी, कांग्रेस विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट

महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ

राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलती रहेगी। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपए की सहायता दी जाती है। अफवाहों के कारण कई महिलाओं में चिंता थी कि यह योजना बंद हो सकती है, लेकिन सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि योजना आगे भी जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश विधानसभा में जोरदार हंगामा, जयवर्धन सिंह ने उठाया शिक्षकों की कमी का मुद्दा

कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा आरोप

बता दें कि कांग्रेस ने बीजेपी पर योजनाओं को सुप्रीम कोर्ट के जरिए बंद करने की साजिश का आरोप लगाया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने विधानसभा के बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने लाड़ली बहना और किसान सम्मान निधि जैसी कई योजनाओं का ऐलान किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार लाड़ली बहना जैसी योजनाओं को सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से बंद करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने इन योजनाओं का उपयोग सिर्फ चुनावी फायदे के लिए किया और अब इन्हें हटाने की तैयारी कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... लाड़ली बहना योजना होगी बंद! कांग्रेस ने BJP-SC का जिक्र करते हुए ऐसा क्यों कहा, जानिए

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

  • राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने बजट सत्र में कहा कि कोई भी योजना बंद नहीं होगी।
  • लाड़ली बहना योजना के हितग्राही महिलाओं को राहत, उन्हें लाभ मिलता रहेगा।
  • सरकार ने महिलाओं की आर्थिक सहायता जारी रखने का आश्वासन दिया।
  • कांग्रेस ने बीजेपी पर योजनाओं को सुप्रीम कोर्ट से बंद कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया।
  • प्रदेश की महिलाओं ने राहत की सांस ली, लेकिन कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए।

ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश, GSDP में 11.05% की बढ़ोत्तरी

भोपाल न्यूज लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार Governor MANGU BHAI PATEL राज्यपाल मंगू भाई पटेल कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा बजट सत्र मध्य प्रदेश विधानसभा