जिला कोर्ट के नए भवन में काम के लिए गुजरात की आरकॉन पावर इंफ्रा कंपनी ने लगाए फर्जी दस्तावेज

जांच में पाया गया कि ऑरकॉन पावर इन्फ्रा कंपनी ने नवीन जिला कोर्ट भवन पिपल्याहाना इंदौर के निर्माण कार्य के लिए जारी की गई ऑनलाइन निविदा प्राप्त करने के लिए समान कार्य के अनुभव के दस्तावेज के लिए कूटरचित दस्तावेज दिए। 

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-06-23T120525.360.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. गुजरात अहमदाबाद की आरकॉन पावर इन्फ्रा इंडिया प्रालि कंपनी ( Arcon Power Infra India Pvt Ltd ) ने इंदौर में धोखाधड़ी की है। वह भी इंदौर में बन रहे जिला कोर्ट के नए भवन के काम को लेकर। यहां काम के लिए करोड़ों का ठेका पाने के लिए कंपनी ने दूसरी कंपनी के दस्तेवाजों में फर्जीवाड़ा कर उसे सबमिट कर दिया। 

ये खबर भी पढ़िए...पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ब्रज में जुटेगी महापंचायत, राधारानी पर टिप्पणी कर आ गए हैं विवादों में

इनके खिलाफ इन धाराओं में केस

थाना पलासिया में कंपनी के डायरेक्टर सुधीर कुमार पाराशर ( Company director Sudhir Kumar Parashar )  और कपिल कुमार शर्मा, अल्पेश भानुप्रसाद सोलंकी पर केस दर्ज हुआ है। उन पर धारा 420, 467, 468, 471 और आईटी एक्ट की धारा 66डी में केस हुआ है। 

ये खबर भी पढ़िए...बागेश्वर धाम : धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई पर राजस्थान की महिला के 55 लाख हड़पने का आरोप

यह लिखा गया केस रिपोर्ट में

जांच में पाया गया कि ऑरकॉन पावर इन्फ्रा कंपनी ने नवीन जिला कोर्ट भवन पिपल्याहाना इंदौर के निर्माण कार्य के लिए जारी की गई ऑनलाइन निविदा प्राप्त करने के लिए समान कार्य के अनुभव के दस्तावेजों के लिए कूटरचित दस्तावेज दिए। साथ ही इस संबंध में शपथपत्र भी झूठा पेश किया गया। घटना पीडब्ल्यूडी ऑफिस पलासिया में सात अगस्त 2023 को हुई। जांच के बाद यह केस दर्ज कराया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...100 दिन की रणनीति पर चलेगी कांग्रेस, जो काम नहीं करना चाहते उन्हें करेंगे बाय- बाय

ये खबर भी पढ़िए...मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी युवा मोर्च के नगर उपाध्यक्ष मोनू की गोली मारकर हत्या

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sanjay gupta

गुजरात की आरकॉन पावर इंफ्रा कंपनी Arcon Power Infra India Pvt Ltd इंदौर में बन रहे जिला कोर्ट कंपनी के दस्तेवाजों में फर्जीवाड़ा नवीन जिला कोर्ट भवन पिपल्याहाना इंदौर पीडब्ल्यूडी ऑफिस पलासिया