/sootr/media/media_files/2025/10/13/gwalior-ambedkar-post-controversy-high-alert-notice-issued-2025-10-13-09-15-08.jpg)
बीते दिनों ग्वालियर हाईकोर्ट के वकील अनिल मिश्रा ने बाबा साहेब अंबेडकर पर विवादित टिप्पणी की थी। अब इसे लेकर ग्वालियर-चंबल अंचल में माहौल गर्म हो गया है। दलित संगठनों ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ऐसे में पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी किए हैं। वहीं अभी तक वकील अनिल मिश्रा पर दो FIR दर्ज हो चुकी हैं।
15 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
दलित संगठनों ने 15 अक्टूबर को ग्वालियर में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। वहीं, सवर्ण समाज के संगठनों ने भी उसी दिन शक्ति प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर लगातार अपील की जा रही है कि लोग इस दिन ग्वालियर पहुंचे।
ये खबर भी पढ़िए...ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर वकील करेंगे आंदोलन
पुलिस ने 260 भड़काऊ पोस्ट हटाईं, 50 को नोटिस
प्रशासन दोनों पक्षों की सोशल मीडिया पर चल रही अपीलों को लेकर चिंतित है। पुलिस ने ग्वालियर में भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट पर कार्रवाई की और 260 पोस्ट तुरंत हटवाए। इसके अलावा, 50 से ज्यादा लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। वकील अनिल मिश्रा के विवादास्पद बयान के बाद उनके खिलाफ ग्वालियर और महाराष्ट्र में दो FIR दर्ज की गई हैं।
ग्वालियर में धारा 163 लागू, बिना अनुमति प्रदर्शन पर रोक
ग्वालियर जिला प्रशासन ने जिले में धारा 163 लागू कर दी है। इसका मतलब है कि बिना अनुमति किसी भी तरह का धरना, प्रदर्शन या जुलूस नहीं निकाला जा सकता। कलेक्टर रुचिका चौहान और एसएसपी धर्मवीर सिंह ने 15 अक्टूबर तक कोई भी कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए व्यापारियों और नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
ये खबर भी पढ़िए...ग्वालियर में पालतू कुत्ते-बिल्ली का रजिस्ट्रेशन शुरू, इतनी लगेगी फीस
ग्वालियर में अंबेडकर पोस्ट विवाद की खबर पर एक नजर...
|
ये खबर भी पढ़िए...MP News: मध्यप्रदेश में नहीं थम रहा अंबेडकर विवाद, आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर केस
जानें क्या था वकील अनिल मिश्रा का विवादित पोस्ट
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर डॉ. अंबेडकर को लेकर विवादास्पद बयान दिए थे। उनके बयान में अंबेडकर को अंग्रेजों का गुलाम-एजेंट कहा गया था। इससे ग्वालियर और चंबल अंचल में तनाव का माहौल बन गया।
पुलिस सोशल मीडिया पर रख रही निगरानी
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। साथ ही, भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ साइबर टीम कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को पुलिस ने बलवा परेड की रिहर्सल की। इसमें प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने अश्रु गैस का इस्तेमाल करके स्थिति को नियंत्रित किया।
मूर्तिकला विवाद पर हाईकोर्ट परिसर में झड़प
ग्वालियर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। मई 2025 से सीनियर और जूनियर अधिवक्ताओं के बीच इस मुद्दे को लेकर तनाव था। इस दौरान हिंसा की घटनाएं भी हुईं। जब पुलिस ने प्रतिमा लगाने पर रोक लगाई, तो बार एसोसिएशन ने वहीं तिरंगा फहराया। इससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।