MP Gwalior Fire News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ड्राई फ्रूट कारोबारी के घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में पिता के साथ दो बेटियों शामिल हैं। आग की सूचना पर दमकल घटनास्थल पर जब पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी। तीनों 80 प्रतिशत तक जल चुके थे और घर का सारा सामान भी जलकर खाक हो गया था। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
पुलिस ने बताया कि ड्राई फ्रूट कारोबारी विजय गुप्ता की पत्नी बेटे के साथ मायके गई हुई थी। वह अपनी दोनों बेटियों के साथ घर में सोए हुए थे। गुरुवार सुबह 4 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट के कारण उनके घर में आग लग गई। चश्मदीदों के अनुसार आग वहीं लगी थी, जहां से घर से बाहर निकलने का रास्ता था।
ऐसे में भीषण आग लग जाने से घर के अंदर सो रहे पिता और दो बेटियों की दम घुटने से मौत हो गई। मकान से पिता और दो बेटियों के शव दीवार तोड़कर बाहर निकाले गए। तीनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।
जानकारी के अनुसार बहोड़ापुर थाना इलाके के कैलाश नगर में विजय गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते थे। तीन मंजिला मकान में ग्राउंड फ्लोर में सूखे मेवे का गोदाम था। वह ड्राई फ्रूट बेचने का कारोबार करता था। वही ऊपर के फ्लोर में विजय गुप्ता का परिवार रहता था।
उनके परिवार में विजय के अलावा उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा था। मकान से पिता और दो बेटियों के शव दीवार तोड़कर बाहर निकाले गए। तीनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। ड्राई फ्रूट कारोबारी के मकान में आग | Two daughters burnt with father
SDERF ने दीवार तोड़कर निकाले शव
विजय गुप्ता के पड़ोसी ने बताया कि उन्होंने ही फोन कर फायर ब्रिगेड को बुलाया था। दमकल की गाड़ी मौके पर एक घंटे बाद पहुंची, जिसके कारण आग ने पूरे मकान में फैल गई। वहीं शवों को मकान की दीवार और तीसरे माले के गेट तोड़कर बाहर निकाला गया।
दमकल गाड़ी चालाक ने बताया कि फायर ब्रिगेड को मकान तक पहुंचने की जगह ही नहीं मिली। इसके बाद मौके पर छोटी दमकल गाड़ियों को बुलवाया गया। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।काफी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया।
➡ ग्वालियर में ई फ्रूट कारोबारी के मकान में लगी भीषण आग।
— TheSootr (@TheSootr) June 20, 2024
➡ पिता और 2 बेटियों की जलकर मौत।
➡ एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड।
➡ SDERF ने दीवार तोड़कर निकाले शव।#Gwalior #Fire #SDERF #MPNews #madhyapradesh #TheSootr | @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/vr16HuICNd
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक