छोटी सी बात पर भड़क गई भाभी, 2 ननद को पालतू कुत्ते से कटवाया

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पानी फैलाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला इतना आगबबूला हो गई कि उसने अपनी दोनों ननद को पालतू डॉगी से कटवा दिया। अब पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा है, पुलिस ने केस दर्ज किया है।

author-image
Vikram Jain
New Update
gwalior sister in law dog bite case family dispute
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से डॉग बाइट का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाभी ने पानी को लेकर झगड़े के बाद अपनी दो ननद के पालतू डॉगी छोड़ दिया। इसके बाद डॉगी ने भौंकते हुए दोनों महिलाओं को काट लिया। इस हमले में दोनों ननद गंभीर रूप से घायल हो गईं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

जानें पूरा मामला

पूरा मामला जनकगंज थाना क्षेत्र के रतन कॉलोनी का है। यहां रहने वाली महिला बबीता चावला ने अपनी भाभी नेहा चावला के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। बताया जा रहा है कि कॉलोनी में दो बहनें बबीता चावला और कमलेश चावला का अपनी भाभी नेहा चावला से पानी फैलाने को लेकर विवाद हो गया था, जब दोनों बहनें अपनी छत से नीचे आ रही थीं, तो भाभी ने जानबूझकर रास्ते में पानी फैला दिया। इस पर दोनों ने विरोध किया, जिससे भाभी नाराज हो गईं और उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। तबी अचानक भाभी ने अपने पालतू कुत्ते को जंजीर से खोलकर इशारा किया, "छू...छू...छू", जिसके बाद डॉगी ने बबीता और कमलेश पर हमला कर काट लिया।

ये खबर भी पढ़ें..

नाचते-गाते आया दूल्हा, घोड़ी पर बैठते ही ली आखिरी सांस, जानें पूरा मामला

आरोपी भाभी के खिलाफ दर्ज

इस हमले में डॉगी ने बबीता की जांघ और कमलेश का गाल पर काटा है। वहीं इस घटना के बाद कॉलोनी में हड़कंप मच गया। अब घायल दोनों बहनों ने अपनी भाभी के खिलाफ थाने पुलिस शिकायत की है। दोनों महिलाओं की मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी भाभी के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें..

कुत्ते की जान बचाने के लिए पलट दी स्कॉर्पियों, SI की दर्दनाक मौत

पानी फैलाने को लेकर हुआ विवाद

इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि ननद और भाभी के बीच पानी फैलाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद नाराज भाभी ने दोनों बहनों पर अपना पालतू डॉगी छोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें..

एमपी में किडनैपर्स पर भारी पड़े कुत्ते, मासूम बच्ची की ऐसे बचाई जान

गाड़ी के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते? जानिए इसके पीछे का विज्ञान, भोपाल में इतने लोगों को बनाया शिकार

 

मध्य प्रदेश Gwalior News ग्वालियर न्यूज भाभी और ननद की लड़ाई dog bite डॉग बाइट कुत्ते का काटा पैर