पुलिस बनने निकला था, लौटकर न आया… दौड़ते वक्त युवक की कार्डियक अरेस्ट से मौत

ग्वालियर में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की दौड़ते समय कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आर्टरी ब्लॉक कारण सामने आया है। विशेषज्ञों ने गर्मी-सर्दी में सतर्कता की सलाह दी है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
gwalior-youngster-dies
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक की दौड़ते समय कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। यह घटना तानसेन रोड स्थित गर्डर वाली पुलिया के नीचे घटी, जहां युवक का शव मिला। मृतक युवक की पहचान मनीष आर्य के रूप में हुई है, जो कांचमिल का निवासी था।

कैसे हुई मौत

मनीष रोज सुबह दौड़ने के लिए बाहर जाता था, और इस दिन भी वह अपनी रोजाना की दौड़ में था, जब अचानक उसकी हृदय गति रुक गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मनीष की मौत का कारण आर्टरी ब्लॉक (धमनियां अवरुद्ध होना) था, जो कि कार्डियक अरेस्ट का कारण बना। विशेषज्ञों के अनुसार, यह घटना तेज गर्मी या सर्दी में अक्सर होती है, जब शरीर अत्यधिक दबाव का सामना करता है।

ये खबर भी पढ़िए...Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त को लेकर कांग्रेस ने किया हमला तो बीजेपी ने कही ये बात

कार्डियक अरेस्ट को लेकर विशेषज्ञों की सलाह

कार्डियोलाजिस्ट डॉ. राम रावत का कहना है कि इस प्रकार के मामलों में सडन कार्डियक अरेस्ट अक्सर शारीरिक गतिविधियों जैसे दौड़ने या अन्य व्यायाम के दौरान होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि तीव्र गर्मी और ज्यादा सर्दी के मौसम में इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए सभी को सीने में दर्द, सांस में तकलीफ, और घबराहट जैसे लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए...15 दिन के मासूम के लिए छुट्टी में भी खुल गया स्वास्थ्य विभाग, अधिकारियों ने निभाई इंसानियत की ड्यूटी

युवाओं के लिए सतर्कता की आवश्यकता

विशेषज्ञों ने युवाओं को आगाह किया है कि वे अपनी शारीरिक गतिविधियों के दौरान अधिक तनाव से बचें और अपनी सेहत पर ध्यान दें। सर्दी और गर्मी के मौसम में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए, क्योंकि इन मौसमों में हृदय पर दबाव बढ़ सकता है।

ये खबर भी पढ़िए...MP Board 10-12th Results: एमपी बोर्ड 10-12वीं के रिजल्ट को लेकर आया नया अपडेट, जानें कब होंगे जारी

सीपीआर देकर बचाई जा सकती है जान

डॉ. राम रावत ने यह भी बताया कि यदि इस प्रकार की घटना किसी के साथ होती है तो सीपीआर देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। सीपीआर एक जीवन रक्षक प्रक्रिया है, जिसमें शरीर को पुनः जीवित करने के लिए दिल की धड़कन को सामान्य बनाने के प्रयास किए जाते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...खंडवा में पानी को लेकर उबला जनआक्रोश, SDM बजरंग बहादुर सिंह की बदजुबानी पर हंगामा

 

 

युवक की मौत मध्य प्रदेश MP News एमपी हिंदी न्यूज ग्वालियर न्यूज कार्डियक अरेस्ट