कुंभ वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया 14 अप्रैल से करेंगी हिंदुत्व के लिए यह काम

महाकुंभ के दौरान वायरल हुईं हर्षा रिछारिया 14 अप्रैल 2025 से 175 किलोमीटर की सनातनी युवा पदयात्रा शुरू करने जा रही हैं। यह यात्रा वृंदावन से शुरू होकर 21 अप्रैल 2025 को संभल में समाप्त होगी।

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
harsha-richhariya-santan-yuva-padyatra

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाकुंभ वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। 14 अप्रैल 2025 से, हर्षा अपनी सनातनी युवा पदयात्रा शुरू करेंगी, जो 175 किलोमीटर लंबी होगी। यह यात्रा वृंदावन से शुरू होगी और 21 अप्रैल 2025 को संभल में समाप्त होगी।

ladli behna

युवाओं को सनातन संस्कृति से परिचित कराना उद्देश्य

हर्षा ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सनातन संस्कृति की गहराई, मूल्यों और उसके वैज्ञानिक पहलुओं से परिचित कराना है। इस यात्रा में संतों और युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी होगी। हर्षा का मानना है कि भगवान श्रीकृष्ण के द्वापर युग से लेकर आने वाले कल्कि अवतार तक की सनातन यात्रा को समझना जरूरी है।

ये भी पढ़ें... 

भोपाल में केंद्रीय मंत्री अमित शाह का ऐलान- सहकारी समितियां अब चलाएंगी पेट्रोल पंप और बांटेंगी गैस

सतना कलेक्टर के बंगले पर छात्रों का धरना, कहा- झूठे केस में फंसाने की धमकी देती हैं हॉस्टल की महिला कर्मचारी

वृंदावन से शुरू होकर पहुंचेगी संभल

हर्षा की यह पदयात्रा वृंदावन से शुरू होकर अलीगढ़ होते हुए संभल तक पहुंचेगी। यात्रा के दौरान वह सनातन धर्म के महत्व को युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास करेंगी। उनका मानना है कि इस यात्रा से युवा एक गहरी समझ प्राप्त करेंगे, जिससे वे अपनी संस्कृति और धार्मिक मूल्यों से जुड़ सकेंगे। हर्षा की पदयात्रा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं है, बल्कि यह युवाओं को हिंदू धर्म के गहरे सिद्धांतों और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी अवगत कराएगी। यह यात्रा सनातन संस्कृति के महत्व को भी समाज के सामने लाएगी, जो आज के दौर में बेहद जरूरी है।

महाकुंभ के दौरान वायरल हुईं थी हर्षा रिछारिया

हर्षा रिछारिया और उनका परिवार भोपाल में रहते हैं। हर्षा ने अपनी पढ़ाई यहीं से की है। महाकुंभ के दौरान वह अपनी निष्ठा और समर्पण के कारण चर्चा में आईं। अब उन्होंने सनातन धर्म को फैलाने का जिम्मा उठाया है।

ये भी पढ़ें... 

राशन बंद न हो जाए! एमपी में ई-केवायसी अनिवार्य, जानें कब है आखिरी तारीख

एमपी में वक्फ बिल पर सियासी घमासान, दिग्विजय सिंह के गद्दार वाले पोस्टर से गरमाई राजनीति

FAQ

हर्षा रिछारिया की पदयात्रा का उद्देश्य क्या है?
सनातनी युवा पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं को सनातन संस्कृति के गहरे पहलुओं और धार्मिक मूल्यों से परिचित कराना है, ताकि वे अपने धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ सकें।
पदयात्रा कहां से शुरू होगी और कहां समाप्त होगी?
पदयात्रा 14 अप्रैल 2025 को वृंदावन से शुरू होगी और 21 अप्रैल 2025 को संभल में समाप्त होगी। यह यात्रा 175 किलोमीटर लंबी होगी।

 

खूबसूरत साध्वी अलीगढ़ वृंदावन संभल न्यूज पदयात्रा एमपी न्यूज हिंदी हर्षा रिछारिया वायरल वीडियो साध्वी हर्षा रिछारिया हर्षा रिछारिया