पूर्व विधायक हरवंश राठौर की बढ़ी मुश्किलें, IT के बाद अब ED करेगी जांच

सागर जिले के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर और पूर्व पार्षद राजेश केशवरवानी के खिलाफ ED ने जांच शुरू की, आयकर विभाग से हवाला कारोबार की जानकारी मांगी।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
हरवंश सिंह राठौर

हरवंश सिंह राठौर

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर अब नई मुश्किलों में फंस गए हैं। आयकर विभाग (IT) की रेड के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। ईडी ने हवाला कारोबार से जुड़ी जानकारी आयकर विभाग से मांगी है। साथ ही, पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी की भी जांच की जा रही है।

खबर यह भी-हरवंश राठौर के घर से बाघ, काला हिरण समेत 45 वन्य जीवों की खाल बरामद

बंगले से चला चिड़ियाघर, वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

आयकर विभाग की छापेमारी में खुलासा हुआ था कि राठौर के बंगले पर पिछले 60 सालों से निजी चिड़ियाघर चलाया जा रहा था। यह चिड़ियाघर 1964-65 में बनाया गया था और इसे स्कूल के बच्चों और आम जनता के लिए पर्यटन स्थल के रूप में खोल दिया गया था। लेकिन, इसके संचालन के लिए कोई वैध अनुमति (valid permission) या डॉक्यूमेंट्स नहीं मिले।

खबर यह भी-सागर में पूर्व विधायक हरवंश सिंह के घर मगरमच्छ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

अवैध ट्रॉफियां और वन्यजीवों के अवशेष जब्त

राठौर के बंगले पर वन विभाग की एसआईटी ने छापेमारी में बाघ, तेंदुआ, काले हिरण, चौसिंगा और सांभर जैसे वन्यजीवों की खाल और उनके सींग से बनी 34 अवैध ट्रॉफियां जब्त कीं। इसके अलावा, दूसरे दुर्लभ वन्यजीवों के अवशेष और आर्टिकल्स भी पाए गए।

खबर यह भी-मनी लेंडिंग के जरिए करोड़पति बने पूर्व विधायक हरवंश के करीबी केशरवानी

अवैध चिड़ियाघर पर प्रशासन सख्त

वन विभाग ने पाया कि चिड़ियाघर नियमों के खिलाफ चलाया जा रहा था। यह मामला लंबे समय से चल रहा था, लेकिन किसी ने इसकी शिकायत नहीं की थी। अब प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। सागर के पूर्व पार्षद राजेश केशवरवानी के घर पर भी छापेमारी की गई। इन दोनों नेताओं की संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की जा रही है।

खबर यह भी-गजब आईटी रेड: गोल्ड-कैश के साथ मगरमच्छ देख सन्न रह गए आयकर अधिकारी

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MP News ED मध्य प्रदेश सागर न्यूज IT RAID मध्य प्रदेश समाचार राजेश केशरवानी पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर