बहू की भूतिया हरकतों से डरे ससुराल वाले, कोर्ट पहुंचा मामला, सामने आया ये सच

भोपाल से अजीब और दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला की 'भूतिया' हरकतों ने उसके परिवार को परेशान कर दिया। अब यह मामला फैमिली कोर्ट तक पहुंच चुका है। आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
bhopal family court case

सांकेतिक फोटो Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजधानी भोपाल में इन दिनों भूतिया बहू के मामले ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। यहां एक महिला की अजीबोगरीब हरकतों ने पूरे परिवार को परेशान कर दिया। महिला अपने कमरे में आईने के सामने बैठकर अजीब आवाजें निकालती और जोर से चिल्लाती थी। बहू की हरकतों और अजीब व्यवहार ने ससुराल वालों को टेंशन बढ़ा दी। अब भूतिया बहू का मामला फैमिली कोर्ट पहुंचा है। कोर्ट में जब बयान लिए तो महिला ने जो कुछ कहा वह सुनकर हर कोई हैरान रह गया। आइए जानते हैं पूरा मामला…

फैमिली कोर्ट पहुंचा मामला

दरअसल, एक पति ने पत्नी से तलाक पाने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी लगाई थी। पति ने कोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी के शरीर में किसी शक्ति का वास हो गया है, इसने सभी परेशान किया हुआ है। वह भूतों की आवाज निकालती है और अजीब हरकतें करती है, जिससे परिवार में डर का माहौल बन गया है। इसके बाद अदालत ने दोनों के बीच सुलह कराने के लिए कदम उठाया और दोनों को कोर्ट में बुलाया।

चाइनीज मांझे से गला कटने से छात्र की मौत, पुलिस बोली- यह सादी डोर

महिला ने ऐसा क्यों किया... 

जब कोर्ट में महिला से अजीबोगरीब हरकतों को लेकर सवाल किए गए तो उसने हैरान करने वाला जवाब दिया। महिला ने इस बारे में बताया कि ससुराल वाले उससे बहुत काम करवाते थे, और समय की कमी के कारण उसने मन बहलाने के लिए भूतिया हरकतें शुरू कर दीं। वह चाहती थी कि परिवार के लोग उससे कम काम कराए, इसीलिए उसने उन्हें डराने के लिए यह तरीका अपनाया।

इंदौर में भूतिया हैलोवीन पार्टी- कंकाल, काले पर्दे और खून...

मन बहलाने के लिए अजीब हरकतें

फैमिली कोर्ट में महिला ने यह भी बताया कि वह मन बहलाने के लिए इस तरह से व्यवहार करती थी। जब पति कमरे में होता था तो वह शीशे के सामने बैठकर अजीब आवाजें निकालती थी। जब पति ने उससे इसका कारण पूछा तो महिला ने इसे महज मजाक बताया। इसके बाद पति डरकर तलाक की अर्जी लगा दी। फिलहाल मामले की काउंसलिंग चल रही है और यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों का तलाक होगा या नहीं।

MP हाईकोर्ट के हर जज पर 14 हजार केस, 4 लाख से ज्यादा मामले लंबित

भोपाल में OBC महासभा का महाआंदोलन 18 जनवरी को, पुलिस ने दी अनुमति

एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश फैमिली कोर्ट तलाक भूत भूतिया बहू