पुलिस थानों से मंदिर हटाए जाने वाली याचिका को HC ने किया खारिज

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पुलिस थानों से मंदिर हटाए जाने की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि 2009 के आदेश का पालन सरकारी जिम्मेदारी है और कोई नया याचिका दायर करना गलत है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
high court rejects
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में पुलिस थानों से मंदिर हटाए जाने की याचिका को जबलपुर हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब इस मुद्दे पर पहले ही निर्णय आ चुका था, तो याचिका क्यों दाखिल की गई। हाईकोर्ट ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 2009 में इस प्रकार के मंदिरों की स्थापना पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है, और अब इस आदेश का पालन करना सरकारी मशीनरी की जिम्मेदारी है। यदि किसी को आपत्ति हो, तो वे अवमानना याचिका दायर कर सकते हैं। इस याचिका में प्रदेश के 1259 पुलिस थानों में से करीब 800 थानों में मंदिर और धार्मिक संरचनाओं के निर्माण पर सवाल उठाया गया था।

HC ने लगाई MLA देवेंद्र यादव के वकील को फटकार, जानिए वजह

हाईकोर्ट का आदेश और सरकारी जिम्मेदारी 

हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि कोर्ट के आदेश का पालन करना सरकारी संस्थाओं की जिम्मेदारी है और इस मामले में कोई नया याचिका दाखिल करना सही नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक संरचनाओं के निर्माण पर स्पष्ट निर्देश दिए थे, जिन्हें पालन करना अनिवार्य है।

भूमाफिया चंपू विदेश जाने के लिए परेशान, जिला कोर्ट से HC तक लगा रहा चक्कर

सागर के मंदिर में तोड़फोड़, तनाव के बाद थाने पर धरना, मामला गरमाया

मंदिर निर्माण पर रोक का इतिहास 

2009 में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर मंदिर निर्माण पर रोक लगाई थी, जिसके तहत पुलिस थानों पर भी धार्मिक संरचनाएं बनाई जा रही थीं। एडवोकेट सतीश वर्मा द्वारा दायर याचिका में प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में मंदिरों और धार्मिक स्थलों के निर्माण पर आपत्ति जताई गई थी।

मेले से लौट रही युवती को बनाया गया बंधक, दोस्त के सामने किया गैंगरेप

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जबलपुर हाईकोर्ट मध्य प्रदेश पुलिस थाना मंदिर एमपी हिंदी न्यूज जबलपुर न्यूज