BHOPAL. मध्य प्रदेश में हिंदू संगठनों ने चैत्र नवरात्रि 2025 के दौरान हिंदू कर्मचारियों को छुट्टी देने की मांग शुरू कर दी है। यह मांग संस्कृति बचाओ मंच ने उठाई थी और इसके बाद मामले में सियासत तेज हो गई। मामले में कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने इसे धर्म विशेष को टारगेट करने की राजनीति बताया, साथ ही इसे RSS की भाषा बताते हुए विरोध किया है। जबकि बीजेपी ने इसे हिंदू कर्मचारियों के अधिकार के रूप में समर्थन किया।
नवरात्रि में हिंदू कर्मचारियों के लिए छुट्टी की मांग
दरअसल, मध्य प्रदेश में हिंदू संगठनों द्वारा चैत्र नवरात्रि 2025 के दौरान हिंदू कर्मचारियों के लिए छुट्टी की मांग सियासी चर्चा का विषय बन गई है। यह मांग संस्कृति बचाओ मंच ने सबसे पहले उठाई थी। हिंदूवादी संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने नवरात्रि के दौरान शासकीय हिंदू कर्मचारियों को कार्यालय से जल्दी छुट्टी देने की मांग उठाई है। संगठन का कहना है कि जैसे मुस्लिमों को रमजान के दौरान छूट मिलती है, वैसे ही हिंदू कर्मचारियों को भी नवरात्रि के दौरान छुट्टी मिलनी चाहिए।
RSS की भाषा बोल रहे मांग करने वाले
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप अहिरवार ने इस मांग का विरोध किया और कहा कि यह मांग RSS की भाषा बोलने जैसा है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के लोग अपने कार्यालयों में पूजा-अर्चना करते हैं, मतलब जहां भी काम कर रहे हैं उसके पहले ही पूजा-पाठ करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे ही भारतीय जनता पार्टी और संघ के लोग एक धर्म विशेष को टारगेट करने का काम करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
दिग्विजय सिंह ने उठाई MP के इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग, रेल मंत्री को लिखा पत्र
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं, मामले में बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि सभी व्यक्तियों को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन सरकार की ओर से रमजान में विशेष सुविधा देने का कोई आदेश नहीं है। अनऑफिशियल तरीके से शिथिलता दी जाती है। और नवरात्रि के दौरान छुट्टी की मांग जागरूकता का उदाहरण है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है और यह मौलवी-मौलाना पर नहीं बोल सकते।
ये खबर भी पढ़ें...
रिश्वत लेते पकड़े गए अफसर को श्रम विभाग ने दे दिया और काम, लोकायुक्त मांग रहा अभियोजन
कांग्रेस पर कसा तंज
बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनका चरित्र पहले भी दिख चुका है, जब दिग्विजय सिंह ने सुंदरकांड का विरोध किया था। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अपने नेताओं द्वारा साधु-संतों का मजाक उड़ाती है और तुष्टिकरण की राजनीति करती है।
ये खबर भी पढ़ें...
रमजान में मुस्लिम दुकानों से खरीदारी की अपील पर बीजेपी-कांग्रेस में घमासान
रेत खनन मामले में सिंघार-पटवारी का हमला, मंत्री बोले- छवि धूमिल की जा रही
: भोपाल न्यूज | Bhopal News | हिंदू संगठन की मांग