/sootr/media/media_files/2026/01/25/dispute-between-husband-and-wife-stopped-electricity-in-delhi-2026-01-25-00-00-35.jpg)
Photograph: (the sootr)
NEWS IN SHORT
- सिंगरौली में पति द्वारा 250 रुपए न देने पर पत्नी 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ी।
- महिला की जान बचाने के लिए एनटीपीसी ने दिल्ली की बिजली सप्लाई तुरंत बंद की।
- बिना बताए मेला जाने पर पति ने फोन पर महिला को डांट लगा दी थी।
- पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को उतारा।
- सुरक्षित नीचे आने के बाद प्रशासन अब महिला की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग करवा रहा है।
NEWS IN DETAIL
Singrauli.सिंगरौली के झारा गांव में में फोन पर हुए पति-पत्नी के विवाद ने दिल्ली की बिजली रोक दी। दरअसल हुआ यह कि विवाद के बाद पत्नी 200 फीट ऊंचे हाईटेंशन बिजली टॉवर पर चढ़ गई। जिसके चलते मजबूरी में बिजली कंपनी को दिल्ली जाने वाली बिजली सप्लाई बंद करना पड़ी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा कारणों से एनटीपीसी की 36 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन को बंद कर दिया गया, जिससे दिल्ली की बिजली सप्लाई करीब तीन घंटे तक प्रभावित रही। पुलिस जांच में पता चला कि महिला का पति गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है और वहीं रहता है। महिला ने यह कदम किसी व्यक्तिगत विवाद के चलते उठाया।
यह खबरें भी पढ़ें...
जीतू पटवारी ने साधा सरकार पर निशाना: करप्शन से MP की जड़ों में फैल चुका कैंसर
एमपी में SC-ST वोटों की जंग: 2028 से पहले आमने-सामने भाजपा और कांग्रेस
यह था विवाद का कारण
बताया जा रहा है कि विवाद का कारण महिला का मेले जाना और वहां झूला झूलने के लिए पति से रुपए मांगना था। महिला ने मेला देखने के लिए बिना बताए झारा गांव आने का फैसला किया था। जब उसने मेला में झूला झूलने के लिए पति से 250 रुपए की मांग की, तो पति ने गुस्से में आकर उसे फोन पर कहा कि वह घर वापस चली जाए। इस बात से आहत होकर महिला ने पास लगे हाईटेंशन बिजली टॉवर पर चढ़ने का निर्णय लिया।
200 फीट ऊपर और दिल्ली में अंधेरे का खतरा
गुस्से में आई महिला ने जो किया, उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। वह पास ही खड़े 200 फीट ऊंचे हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गई। जैसे ही लोगों ने उसे ऊपर देखा, पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को फोन हुआ, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। यह लाइन एनटीपीसी (NTPC) की 36 हजार केवी की थी, जो सीधे देश की राजधानी दिल्ली को बिजली सप्लाई करती है। एक जान बचाने के लिए अधिकारियों ने तुरंत बिजली कटवाई, जिससे दिल्ली की सप्लाई करीब 3 घंटे तक थमी रही।
प्रशासन की मशक्कत और 3 घंटे का सस्पेंस
सरई थाना पुलिस और एसडीएम धर्म मिश्रा मौके पर पहुंचे। ऊपर मौत का खतरा था और नीचे खड़े सैकड़ों लोग सांसें थामे देख रहे थे। पुलिस वाले नीचे से चिल्ला रहे थे, "बहन जी नीचे आ जाओ," लेकिन महिला अपनी जिद पर अड़ी थी। प्रशासन ने समझदारी से काम लिया। उसे बातों में उलझाया गया और उसकी काउंसलिंग की गई। करीब 3 घंटे तक चले इस 'हाई-वोल्टेज ड्रामे' के बाद आखिरकार महिला को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
यह खबरें भी पढ़ें...
फिर खुलेगा भूपेश बघेल से जुड़ा सीडी कांड, सेशन कोर्ट ने मंजूर की CBI की रिव्यू याचिका
IAS–IPS का मोहभंग: VRS की कतार, बढ़ता पॉलिटिकल प्रेशर या सिस्टम से टकराव?
सियासी और सामाजिक सबक
यह घटना सिर्फ एक पारिवारिक विवाद नहीं है, बल्कि यह दिखाती है कि छोटे-छोटे झगड़े कैसे बड़े संकट बन सकते हैं। एसडीएम ने बताया कि महिला फिलहाल सुरक्षित है और उसकी काउंसलिंग की जा रही है ताकि वह दोबारा ऐसा कदम न उठाए। इस पूरे मामले ने दिखा दिया कि कैसे एक छोटे से गांव की घटना का असर देश की राजधानी तक पहुंच सकता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us