कुक्षी में शराब माफिया से भिड़ने वाले और बाल-बाल बचे IAS नवजीवन विजय हुए अपर कलेक्टर इंदौर

इंदौर में 2019 बैच के IAS अधिकारी नवजीवन विजय को नया अपर कलेक्टर नियुक्त किया गया है। उन्हें हातोद और देपालपुर का प्रभार सौंपा गया है। साथ ही, निर्वाचन कार्य भी उनके जिम्मे होगा।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
IAS Pawar Navjivan Vijay Appointed as Additional Collector in Indore
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर में नए अपर कलेक्टर के तौर पर 2019 बैच के आईएएस पवार नवजीवन विजय ने जॉइन कर लिया है। उन्हें हातोद और देपालपुर का प्रभार दिया गया है और साथ ही निर्वाचन काम भी वह संभालेंगे। कलेक्टर शिवम वर्मा ने उनका कार्य विभाजन कर दिया है और हाल ही में रिटायर हुए अपर कलेक्टर राजेंद्र रघुवंशी के कार्य दायित्व दिए गए हैं। पवार नवजीवन विजय इसके पहले सिवनी जिला पंचायत सीईओ के पद पर थे।

ये खबरें भी पढ़ें...

उड़द दाल से बचें IAS अधिकारी... इंक्रीमेंट रोकने पर भड़के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. सर्वेश जैन

अपर आय़ुक्त उज्जैन नगर निगम IAS संतोष टैगोर को हार्ट अटैक, एंजियोप्लास्टी हुई, अब स्वस्थ

कुक्षी शराब माफिया कांड से चर्चा में आए

पवार उस समय खासी चर्चा में आए थे जब सितंबर 2022 में उन पर कुक्षी एसडीएम रहते हुए शराब माफियाओं ने हमला किया था। शराब तस्करी के खिलाफ पवार ने मुहिम छेड़ी और डही के नायब तहसीलदार राजेश भिड़े के साथ 50 लाख से अधिक कीमत की शराब से भरे ट्रक को पकड़ने के लिए चले गए। इस दौरान शराब माफियाओं ने उन पर हमला किया और गाड़ी पर पत्थर फेंके। इसके बाद भी जब वह नहीं रुके तो फायरिंग हुई। बाद में नायब तहसीलदार भिड़े को पकड़ कर ले गए और किडनैपिंग की कोशिश हुई। बाद में तस्कर उन्हें छोड़कर चले गए।

घटना में इंदौर के रिंकू भाटिया हुए थे गिरफ्तार

इस मामले में शराब तस्करों को पकड़ा गया और ट्रक भी जब्त हुआ था। बाद में इस केस में इंदौर के श्री गुरु सिंघ सभा के पूर्व प्रधान और शराब कारोबारी रिंकू भाटिया का नाम आया और उन्हें इंदौर एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। बाद में उन्हें जमानत मिली थी।

ये खबरें भी पढ़ें...

रिंकू भाटिया कोर्टबाजी में उलझे रहे, मोनू प्रचार करते रहे और जीत गए

धार के शराब ठेके से रमेश राय, सूरज रजक, पिंटू, रिंकू, नन्हे सभी बाहर

बैनल के जाने के बाद बढ़ेंगे कार्यभार

मप्र शासन द्वारा जल्द ही आईएएस की लंबी ट्रांसफर सूची आना है, जिसमें दर्जन भर जिलों के कलेक्टर बदले जाएंगे। इसी में साल 2016 बैच के अधिकारी गौरव बैनल जो अभी इंदौर में अपर कलेक्टर पद पर हैं, उनका भी कलेक्टर बनना तय है। उनके जाने के बाद यदि कोई सीनियर आईएएस अपर कलेक्टर पद पर नहीं आता है तो फिर ऐसे में नवजीवन विजय को और भी कई शाखाओं को जिम्मेदारी मिलेगी। इंदौर में यह उनकी पहली पोस्टिंग है।

आईएएस पवार नवजीवन विजय कलेक्टर शिवम वर्मा रिंकू भाटिया इंदौर एयरपोर्ट गौरव बैनल मप्र शासन आईएएस
Advertisment