/sootr/media/media_files/2025/09/19/ias-santosh-tagor-heart-attack-angioplasty-recovery-2025-09-19-20-00-36.jpg)
Photograph: (The Sootr)
INDORE. उज्जैन नगर निगम में अप आयुक्त और हाल ही में पदोन्नत होकर आईएएस बने संतोष टैगोर की शुक्रवार सुबह तबीयत बिगड़ गई। बाद में पता चला कि हार्ट अटैक था। वह तत्काल उज्जैन से इंदौर अस्पताल में आए और यहां एंजियोग्राफी में ब्लाकेज आने पर एंजियोप्लास्टी की गई और स्टेंट डाला गया। वह अब स्वस्थ है और डॉक्टर की निगरानी में इंदौर के राजश्री अस्पताल में भर्ती है।
ऑफिस में ही हुआ चेस्ट पेन
आईएएस संतोष टैगोर सुबह आफिस में थे, तभी उन्हें चेस्ट पेन शुरू हुआ। वह पहले उज्जैन के अस्पताल गए, वहां ईसीजी ठीक नहीं आया, तत्काल इंदौर में डॉक्टर से बात की गई और उन्हें इंदौर रवाना किया गया। यहां वह राजश्री अस्पताल में आए। यहां डॉक्टर पहले से मौजूद थे, तत्काल उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया। एंजियोग्राफी की गई तो ब्लाकेज आया। तत्काल स्टेंट डाला गया। इसके बाद शाम को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया।
ये भी पढ़ें...
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पहली बार एक साथ 10 स्पेशल बेंच, 4.80 लाख लंबित मामलों की सुनवाई होगी तेज
5 पॉइंट्स में समझें आईएएस को हार्ट अटैक से जुड़ी पूरी खबर...1. हार्ट अटैक का मामला: शुक्रवार सुबह उज्जैन नगर निगम के अपर आयुक्त और हाल ही में आईएएस बने संतोष टैगोर की तबीयत बिगड़ी, और बाद में पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। 2. इलाज के लिए इंदौर शिफ्ट: टैगोर को तत्काल उज्जैन से इंदौर के राजश्री अस्पताल लाया गया, जहां उनकी एंजियोग्राफी की गई और ब्लाकेज मिलने पर एंजियोप्लास्टी की गई और स्टेंट डाला गया। 3. आफिस में चेस्ट पेन: टैगोर आफिस में थे जब उन्हें चेस्ट पेन महसूस हुआ, जिसके बाद वे पहले उज्जैन अस्पताल गए, लेकिन ईसीजी ठीक नहीं आने पर उन्हें इंदौर भेजा गया। 4. आईसीयू में भर्ती: उपचार के बाद टैगोर को शाम को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया, और डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन अस्पताल में रहने की सलाह दी है। 5. स्वास्थ्य में सुधार: टैगोर अब स्वस्थ हैं और डॉक्टर की निगरानी में अस्पताल में रहेंगे। उनके परिजनों ने बताया कि भगवान महाकाल की कृपा से वह ठीक हो गए हैं, और फिलहाल मिलने-जुलने के लिए भी मना किया गया है। |
ये भी पढ़ें...
इंदौर के एयरपोर्ट रोड ट्रक हादसे को विधायक उषा ठाकुर ने बताया साजिश, बोलीं–उच्च स्तरीय जांच हो
कुछ दिन अस्पताल में रहेंगे
अभी डॉक्टर की निगरानी में ही वह कुछ दिन रहेंगे। टैगोर के परिजनों ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ है, प्रभु महाकाल की कृपा थी, डॉक्टर ने कुछ दिन अस्पताल में ही रहने के लिए कहा है और अभी फिलहाल मिलने-जुलने के लिए भी मना किया हुआ है, उन्हें आराम की सलाह दी गई है। टैगोर इंदौर नगर निग में भी अपर आयुक्त रह चुके हैं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/19/be-indian-buy-indian-2025-09-19-16-38-41.jpg)