इंदौर नगर निगम अपर आयुक्त आए IAS प्रखर सिंह की शादी में था पावरफुल लीडर और नेताओं का जमावड़ा, अडाणी परिवार सहित पहुंचे थे

भागीरथपुरा मामले के बाद इंदौर नगर निगम में बड़ा बदलाव हुआ है। हाईप्रोफाइल IAS प्रखर सिंह नए अपर आयुक्त बने हैं, जो अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहे थे।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
ias prakhar singh indore imc wedding gautam adani
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News: इंदौर भागीरथपुरा कांड के बाद अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया को हटाया गया. अब तीन नए आईएएस अधिकारियों को अपर आयुक्त बनाया गया है। 

इनमें 2019 बैच के आकाश सिंह, 2020 बैच के प्रखर सिंह, और 2020 बैच के प्रमोटी आईएएस आशीष पाठक शामिल हैं।

वहीं, निगमायुक्त के तौर पर 2014 बैच के आईएएस क्षितिज सिंघल को कमान सौंपने के आदेश शनिवार सुबह जारी हो गए। इन सब में सबसे ज्यादा हाईप्रोफाइल आईएएस अधिकारी प्रखर सिंह हैं। वह क्यों है हम बताते हैं।

ias-prakhar singh indore imc wedding gautam adani

प्रखर सिंह बने हैं अमन सिंह के दामाद

साल 2020 बैच के आईएएस प्रखर सिंह की शादी 7 दिसंबर को भोपाल के ताज होटल में हुई थी। उनकी पत्नी खुशबू हैं, जो छत्तीसगढ़ के बहुत पावरफुल माने जाने वाले रिटायर्ड IRS अमन सिंह की बेटी हैं। अमन सिंह के रिश्ते छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक बड़े नेताओं और कार्पोरेट जगत से जुड़े हुए हैं।

ias prakhar singh indore  wedding gautam adani

इंदौर निगमायुक्त दिलीप यादव को भी हटाने के आदेश, आईएएस सिसोनिया ट्रांसफर, श्रीवास्तव सस्पेंड

इस हाईप्रोफाइल शादी में परिवार के साथ पहुंचे थे अडाणी

इस हाईप्रोफाइल शादी में सबसे बड़ा आकर्षण थे गौतम अडाणी, जो अडाणी ग्रुप के प्रमुख हैं। वह अपने पूरे परिवार के साथ शादी में शामिल हुए थे, जो कि बहुत कम देखने को मिलता है। इसका कारण ये है कि अमन सिंह ने रिटायरमेंट के बाद अडाणी ग्रुप जॉइन किया था और अब वह अडाणी ग्रुप के कोर ग्रुप में शामिल हैं।

ias prakhar singh indore

इंदौर के बाद रतलाम में भी गंदे पानी का खतरा, 40% आबादी दूषित जल पीने को मजबूर

केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस-बीजेपी नेता हुए थे शामिल

इस हाई प्रोफाइल शादी में राजनीति, प्रशासन और उद्योग जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। उद्योगपति गौतम अदाणी अपने परिवार के साथ शादी में आए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सौदान सिंह, मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व मप्र सीएम दिग्विजय सिंह, राजीव शुक्ला, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन, राजीव प्रताप रूडी, विवेक तंखा, रविंद्र श्रीवास्तव, महेश जेठमलानी और छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कई मंत्री और ब्यूरोक्रेट भी इस शादी में शामिल हुए।

ias prakhar singh

इंदौर के नए निगमायुक्त आईएएस क्षितिज सिंघल, ये तीन महिला आईएएस भी थीं दावेदार

कार्यकारी बीजेपी अध्यक्ष नबीन भी आए थे

वर्तमान में बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए नितिन नबीन (Indore News) भी इस शादी में शामिल हुए थे। इसके पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन 25 नवंबर को संपन्न विवाह में शामिल हुए थे। तब सिंह अलीराजपुर जिला पंचायत सीईओ पद पर थे।

ias prakhar singh

भागीरथपुरा में दूषित पानी की सप्लाई

इंदौर नगर निगम में सरकार ने फिर IAS पर जताया भरोसा, सिसोनिया को हटाकर आकाश सिंह, प्रखर और पाठक आए

MP News Indore News IAS आईएएस क्षितिज सिंघल आईएएस प्रखर सिंह भागीरथपुरा में दूषित पानी की सप्लाई आईएएस आशीष पाठक
Advertisment