इंदौर IIT के बीटेक छात्र को मिला 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज, पिछले साल IIM इंदौर के छात्र को मिला था
आईआईटी इंदौर की तरफ से मंगलवार को जारी किए गए एक बयान में बताया गया कि आईआईटी इंदौर में ग्रेजुएट होने वाले छात्रों के लिए प्लेसमेंट का यह सीजन शानदार रहा। इसमें प्लेसमेंट के आंकड़े नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए।
इंदौर के आईआईटी के बीटेक कर चुके छात्र ने इतिहास रच दिया है। उसे इंदौर आईआईटी के छात्रों को अभी तक मिले पैकेज में सर्वाधिक 1 करोड़ रुपए के आंकड़े को भी पार कर लिया है। बीटेक से ग्रेज्युएट करने वाले छात्रों में से कुल 85 प्रतिशत छात्रों को अभी तक प्लेंसमेंट मिल चुका है। गौरतलब है कि इसके पूर्व 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का पैकेज पाने वालों में IIM इंदौर के छात्र का नाम शामिल हो चुका है। उसे यह पैकेज पिछले साल मिला था।
प्रमुख टेक कंपनियां पहुंची प्लेसमेंट के लिए
आईआईटी इंदौर की तरफ से मंगलवार को जारी किए गए एक बयान में बताया गया कि आईआईटी इंदौर में ग्रेजुएट होने वाले छात्रों के लिए प्लेसमेंट का यह सीजन शानदार रहा। इसमें प्लेसमेंट के आंकड़े नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए। 1 दिसंबर 2024 को शुरू हुए प्लेसमेंट सीजन में प्रमुख टेक कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) की भागीदारी देखी गई, जिसने आने वाले माह के लिए एक प्रभावशाली परिवेश तैयार किया।
आईआईटी के डायरेक्टर प्रो. सुहास जोशी ने बताया कि इस साल आईआईटी इंदौर से भर्ती करने वाली कंपनियों की संख्या और विविधता में वृद्धि देखी गई। बड़ी संख्या में कोर इंजीनियरिंग फर्म ने इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया और छात्रों को जॉब ऑफर कीं। इससे संदेश स्पष्ट है कि इंदौर आईआईटी से ग्रेज्युएट होने वाले छात्र काफी काबिल हैं।
आईआईटी इंदौर के डायरेक्टर ने वीडियो के जरिए दी जानकारी
400 ऑफर मिले, 85% को प्लेंसमेंट मिल भी गया
उन्होंने कहा कि ग्रेजुएट होने वाले बैच को लगभग 400 प्लेसमेंट ऑफर मिले, जिसमें से अभी तक 85% से अधिक बीटेक छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है। चूंकि अभी भी कई कंपनियां प्लेसमेंट करने वाली हैं, इसलिए प्लेसमेंट दर और भी अधिक बढ़ने की उम्मीद है। शानदार जॉब ऑफर के साथ-साथ, कुछ छात्रों ने प्रतिष्ठित वैश्विक विश्वविद्यालयों में उच्च अध्ययन करने का विकल्प चुना है, जबकि कुछ उद्यमशीलता के उपक्रमों में शामिल हो रहे हैं।
प्रो. जोशी ने बताया कि इस प्लेसमेंट सीजन की सबसे उल्लेखनीय विशेषताओं में से एक छात्रों को दिए जाने वाले सैलरी पैकेज में अच्छी वृद्धि है। पिछले वर्ष की तुलना में ऑफर किया गया उच्चतम सैलरी पैकेज दोगुना हो गया है, जो कि पहली बार 1 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है। औसत सैलरी में भी 13% की अच्छी वृद्धि देखी गई, जो 27 लाख रुपए प्रति वर्ष तक पहुंच गई। जो कि इस बात को दर्शाती है कि कंपनियां आईआईटी इंदौर से ग्रेज्युएट होने वाले छात्रों को ज्यादा पसंद करती हैं।
130 से ज्यादा कंपनियां आईं
इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में 130 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया है, जो कई क्षेत्रों में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभा रही हैं। जो कि आईटी, ऑटोमोबाइल, ऊर्जा व पर्यावरण, परामर्श, फिनटेक, बैंकिंग, सेमीकंडक्टर, कंस्ट्रक्शन आदि क्षेत्र में कार्यरत हैं। इसमें गूगल, डाटाब्रिक्स, क्वाडआई, गोल्डमैन सॅक्स, डीई शॉ, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, एनालॉग डिवाइसेज, बीपीसीएल, एचपीसीएल, बीईएल, सी-डॉट, एल एंड टी, मैथवर्क्स, जिंदल स्टेनलेस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल, एक्सेंचर, डेलोइट, बीएनवाई मेलॉन, मेश, जेडएस एसोसिएट्स, ऑप्टम, ब्लैकरॉक, सैमसंग, पेटीएम और रश्मि ग्रुप जैसी शीर्ष कंपनियों ने आईआईटी इंदौर में प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा लिया है।
पिछले साल IIM इंदौर के छात्र को मिला था 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज
आईआईटी इंदौर के बीटेक के छात्र को इस बार भले ही हाई पैकेज मिला है, लेकिन आईआईएम इंदौर के एक छात्र को पिछले साल ही 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का पैकेज मिल चुका है। जो कि आईआईएम इंदौर का अभी तक का सबसे बड़ा पैकेज था। आईआईएम इंदौर की 2024 की प्लेसमेंट रिपोर्ट में दाे वर्षीय पीजीपी (पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम) व पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में कुल 594 छात्रों काे जॉब ऑफर हुई थी। 2021 में औसत पैकेज 23.6 लाख रूपए था इस साल यह 25 लाख 68 हजार रूपए रहा है। वहीं, अधिकतम पैकेज 56.8 लाख रुपए था, जो पिछले साल लगभग डबल हो गया था।