ठेकेदार पीडी अग्रवाल के दबाव में SDM, तहसीलदार और पटवारी, कलेक्टर से शिकायत

इंदौर में ठेकेदार पीडी अग्रवाल के मामले में प्रशासन की चुप्पी सामने आई है। मंगलवार को जनसुनवाई में एक पीड़ित ने अधिकारियों पर ठेकेदार के दबाव में रहने का आरोप लगाया। अब कलेक्टर ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
illegal mining ponds pd agarwal complaint indore
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. तालाबों के अवैध खनन के आरोपों और जांच में घिरे ठेकेदार पीडी अग्रवाल की मनमानी और दबाव जिला प्रशासन पर जारी है। मंगलवार को जनसुनवाई में एक पीड़ित ने अधिकारियों को इसे लेकर खुलकर शिकायत की और कहा कि जिम्मेदार अधिकारी दबाव में हैं और कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

इन अधिकारियों को लेकर हुई शिकायत

कनाड़िया के तत्कालीन एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी, तहसीलदार पूजा चौहान, पटवारी पुष्पेंद्र जादौन को लेकर यह शिकायत हुई है। फरियादी जितेंद्र चौहान ने शिकायत की है कि उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में आक्या गांव में खेती के लिए ढाई बीघा जमीन पट्टे पर दी गई थी। अभी भी हमारे पास यह पट्टे पर है और खेती हो रही है। लेकिन पास में कॉलोनी काटी जा रही है जो पीडी अग्रवाल की है। उनके जरिए बार-बार कब्जे की कोशिश की जा रही है। इसकी शिकायत कई बार की लेकिन कुछ नहीं हुआ।

ये खबर भी पढ़ें...

तहसीलदार, RI, पटवारियों की तिकड़ी से मुक्ति दिलाएगी कलेक्टर की यह पहल

सीएम हेल्पलाइन से शिकायत हटवा देते हैं अधिकारी

पीड़ित ने आगे बताया कि इसको लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की, फिर अधिकारी बोलते हैं कि शिकायत हटवा लो, हम कार्रवाई कर रहे हैं। जब शिकायत हटा लेते हैं, तो फिर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया जाता है। अब कलेक्टर ने इस मामले में संबंधित एसडीएम को कार्रवाई के लिए बोला है।

ये खबर भी पढ़ें...

3 IAS बोलते रहे पीडी अग्रवाल पर करो कार्रवाई, खनिज अधिकारी बचाते रहे

 

लुणावत कांड में भी घिरे अग्रवाल

अग्रवाल हाल ही में नेशनल हाईवे रोड में ठेके के दौरान तालाबों से अवैध खनन में घिरे हैं। जिसकी अभी भी जांच चल रही है। इस मामले में रिपोर्ट बनाने में तत्कालीन खनिज अधिकारी संजय लुणावत ने ढीलपोल की थी। 'द सूत्र' ने ही इसका खुलासा किया था कि अग्रवाल ने तो लुणावत को अपनी कार दे रखी है, इसलिए वह मामले में जांच नहीं कर रहे हैं। इसके बाद लुणावत ने कार लौटा दी, बाद में लुणावत का ट्रांसफर आदेश हुए और उन्होंने नौकरी छोड़ दी।

ये खबर भी पढ़ें...

ठेकेदार पीडी अग्रवाल और जगन्नाथ नारायण ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने खेला जमीन का खेल

इंदौर में कलेक्टर ने एसडीएम के कार्य विभाजन करने के बाद अब बनाए लिंक अधिकारी

मध्य प्रदेश CM Helpline इंदौर न्यूज इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह Indore News ठेकेदार पीडी अग्रवाल सीएम हेल्पलाइन