/sootr/media/media_files/2026/01/17/income-tax-raid-indore-government-contractors-2026-01-17-15-17-18.jpg)
News In Short
- आयकर विभाग ने सरकारी ठेके लेने वाली फर्म, कंपनियों पर 16 जनवरी को छापे मारे थे।
- यह छापे मुख्य तौर पर इंदौर में थे। इसके साथ ही टीम देवास के कन्नोद व अन्य कई शहरों में भी गई।
- सरकारी ठेके लेने वाली फर्म निशाने पर रही, इसमें काली कमाई की आशंका आयकर विभाग को है।
- हवाला नेटवर्क का भी एंगल आयकर विभाग की जांच में हैं। काली कमाई को यहां से वहां ठिकाने लगाया गया।
- 70 से ज्यादा आयकर अधिकारी जांच में लगे हैं। भारी दस्तावेज जब्त हुए हैं, जांच जारी है।
News In Details
आयकर विभाग इन्वेस्टीगेशन विंग इंदौर की 16 जनवरी को अलसुबह शुरू की गई छापे की कार्रवाई जारी है। पहले यह बीआरजी इन्फ्रास्ट्रक्चर के यहां ही थी। इसके बाद इसमें खबर आई कि यह इंदौर की ही केजी गुप्ता कंपनी, देवास कन्नौद के बिंदल डेवपर्स और इंदौर के ही लक्ष्मी स्टील के यहां भी है।
सभी ग्रुप के डायरेक्टर, पदाधिकारियों, आफिस व अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग के 70 से ज्यादा अधिकारी लगे हुुए हैं। लगभग 20 ठिकानों पर यह जांच चल रही है। यह सभी ग्रुप सरकारी ठेके लेते हैं। बीआरजीए, केजी गुप्ता, बिंदल सभी सरकारी रोड, टोल व अन्य निर्माण से जुड़े हुए हैं। वहीं लोधीपुरा स्थित लक्ष्मी स्टील फायर ब्रिगेड की मशीन, वाहन बनाने का काम करते हुए सरकारी सप्लाय करती है।
बीआरजी ग्रुप में यह है डायरेक्टर
बीआरजी इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रुप की स्थापना 1986 में हुई थी। यह प्राइवेट कंपनी से 2018 में पब्लिक कंपनी में तब्दील हुआ। इसमें ब्रिज किशोर गोयल चेयरमैन और एमडी है। राजेंद्र गोयल, गोपाल गोयल होल टाइम डायरेक्टर, उप्पल गोयल व यश गोयल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर है। इनके साथ ही मोहित भंडारी, खुशबू पाटौदी, बृजमोहन माहेशवरी, रविंद्र करोडा यह नान एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर है।
अन्य कंपनियों में यह है
वहीं केजी गुप्ता फर्म में कृष्ण गोपाल गुप्ता एमडी है। वहीं मंगल गुप्ता व कार्तिक गुप्ता भी बोर्ड में है। इसका दफ्तर ओल्ड पलासिया रविंद्र नगर में है। यह सिविल इंजीनियरिंग, आवासीय भवन, सड़कें, पुल आदि बनाने के ठेके लेते हैं। यह भी आईडीए, पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाईवे, एकेवीएन आदि सरकारी एजेंसियों के ठेके लेती है।
इसी तरह देवास कन्नौद की बिंदल कंपनी में नरसिंह बिंदल और नंदिनी बिंदल डायरेक्टर है। इसके पास भी मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी, पीडब्ल्यूडी, के उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा जैसे जगहों के कई ठेके हैं। वहीं लक्ष्मी स्टील्स इंदौर के लोधीपुरा में आफिस है। इसके प्रमुख मनोज नीमा है।
इनके द्वारा की जा रही कार्रवाई
यह कार्रवाई प्रिंसिपल डायरेक्टर अमरेश सिंह के निर्देशन में आयकर इंदौर के इन्वेस्टिगेशन विंग के डिप्टी डायरेक्टर आदित्य राजे काकासाहेब पवार की टीम के एडिशनल डायरेक्टर राजेश मीना ने की है।
ठेके देने वाले विभागों के अधिकारी भी लपेट में तो नहीं
वहीं खबर यह भी है कि इतनी बड़ी कार्रवाई की वजह हवाला नेटवर्क से मिली अहम जानकारियां है। हवाला नेटवर्क पर आयकर विभाग ने हाल ही में बीते दो सालों में कई दबिश दी है। इसमें डायरियों पर कई बड़े लेन-देन सामने आए हैं। इसी कड़ी में सरकारी ठेके लेने वाली कंपनियों का नाम भी जुड़ा है। इसकी आंच यह ठेके देने वाले सरकारी विभागों के अधिकारियों तक भी पहुचंने की बात हो रही है।
लंबे समय से सरकारी ठेकों में कमीशनखोरी के आरोप लगते रहे हैं। इसी राशि के ट्रांजेक्शन की बात हवाला नेटवर्क में आई है। यह भी इस छापे के पीछे एक वजह मानी जा रही है। हालांकि आयकर विभाग ने अभी तक छापे को लेकर औपचारिक जानकारी नहीं दी है। कार्रवाई अभी भी कई ठिकानों पर एक साथ जारी है।
ये खबरें भी पढ़िए...
मध्य प्रदेश न्यूज: इंदौर में ठेकेदार बीआर गोयल समूह पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
वर्धमान ग्रुप : आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक 4 करोड़ बरामद, बढ़ सकता है आंकड़ा, एक्शन अभी जारी
इंदौर रियल सेक्टर में मचा हड़कंप, आयकर विभाग की जांच विंग ने भेजे नोटिस-समन
रतलाम में पुलिस का बड़ा एक्शन: MD ड्रग बनाने वाले कारखाने पर छापेमारी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us