जबलपुर में खनन कारोबारी और कटनी में बीजेपी नेता के ठिकानों पर आयकर का छापा

17 दिसंबर को आयकर विभाग ने एमपी के तीन जिलों जबलपुर, कटनी और सतना में आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की। इस छापेमारी में खनन कारोबारी राजीव चड्ढा, नितिन शर्मा, भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा और उनके तीन भाइयों के ठिकानों पर छापे मारे गए।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
IT
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आय से अधिक संपत्ति के मामले में आयकर विभाग ने आज 17 दिसंबर को बड़ी छापेमारी की है। जबलपुर के सिविल लाइन में खनन कारोबारी राजीव चड्‌ढा और नितिन शर्मा के घर पर आयकर विभाग की टीम पहुंची। टीम ने अचानक सर्चिंग शुरू कर दी है।

इसके साथ ही कटनी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष और भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा के घर भी छापे मारे गए। उनके तीन भाइयों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई।

साथ ही, सतना में भी आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापे मारे। तीनों जगहों पर इंदौर और भोपाल से आई आयकर टीमों ने कार्रवाई की।

आयकर विभाग ने कहां-कहां मारा छापा?

आयकर विभाग की टीम जबलपुर सिविल लाइन स्थित कारोबारी के घर पहुंची। तब उनकी कार पर 'स्वच्छता जागरूकता अभियान 2025' का पोस्टर लगा हुआ था। यह देखकर कारोबारी के चौकीदार को लगा कि नगर निगम की टीम किसी सर्वे के लिए आई है। लेकिन थोड़ी देर में यह साफ हो गया कि ये कोई नगर निगम की टीम नहीं बल्कि आयकर विभाग की टीम है।

रसल चौक स्थित नितिन शर्मा के घर पर भी आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। खनन कारोबारी राजीव चड्‌ढा और उनके साथियों के खिलाफ आयकर विभाग को शिकायतें मिली थीं। राजीव चड्‌ढा के बाद, नितिन शर्मा के घर से भी टीम को कई दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि इस जांच में बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है।

ये खबरें भी पढ़ें...

सीएम डॉ. मोहन यादव को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चार बार दी पर्ची, इसमें थे ये बड़े मुद्दे

इंदौर मेट्रो पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की सुनी, होगी अंडरग्राउंड

सूत्रों के मुताबिक, खनन कारोबारी राजीव चड्‌ढा और उनके साथियों के खिलाफ आयकर विभाग(Income tax) को शिकायतें मिली थीं। इन शिकायतों के आधार पर जबलपुर, कटनी और सतना में एक साथ आयकर विभाग की छापेमारी कार्रवाई की गई। आयकर विभाग की टीमें अब कारोबारी के घर और कार्यालयों में दस्तावेजों की जांच कर रही हैं।

कार्रवाई किस आधार पर हुई? 

जानकारी के यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी और अवैध लेन-देन के मामलों से जुड़ी है। हालांकि, सर्चिंग के दौरान क्या-क्या सामने आता है, इस पर आयकर विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

कटनी में भाजपा नेता के घर भी छापा

कटनी में भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा के घर भी आयकर विभाग ने छापा मारा। आयकर टीम ने उनके घर, फर्म और बॉक्साइट माइनिंग से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई की। अशोक विश्वकर्मा माइनिंग कारोबारी हैं और उनकी फर्म वीएमसी विश्वकर्मा माइंस के नाम से काम करती है। उनके अन्य तीन भाइयों के भी ठिकानों पर छापेमारी की गई।

ये खबरें भी पढ़ें...

मंत्रियों-नेताओं के ओवर रिएक्ट और बड़बोले बयानों से नाराज मध्यप्रदेश में सत्ता व संगठन

लाड़ली बहना को धमकी देने वाले बयान पर मंत्री विजय शाह का यू-टर्न, बोले- मेरा वो मतलब नहीं

 

आयकर विभाग Income tax आयकर विभाग की छापेमारी खनन कारोबारी राजीव चड्‌ढा भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा
Advertisment