/sootr/media/media_files/2024/12/18/OqdbXey7drQi5NoxytAK.jpg)
कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद विशाल गोलू अग्निहोत्री ईडी (Directorate of Enforcement -ED) की जांच में बुरी तरह उलझ गए हैं। क्रिकेट सट्टेबाजी की ऑनलाइन वेबसाइट से उनका लिंक जुड़ा है। इसकी कमाई के लिए क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग करना, शैल कंपनियां बनाना और फर्जी खातों का उपयोग करने के भी आरोप गोलू पर लगे हैं। हैरानी की बात यह है कि इसमें एक बड़ा लिंक पाकिस्तान से जुड़ा है। वहीं, गोलू के यहां ईडी की कार्रवाई जारी है। गोलू के साथ ही इंदौर में तरुण श्रीवास्तव, अंकित, विपुल अग्रवाल के यहां भी जांच की जा रही है।
गोलू अग्निहोत्री पर ED की कार्रवाई-सट्टेबाजी की कमाई की क्रिप्टोकरेंसी से मनी लाण्ड्रिंग
क्यों पाकिस्तान से जुड़ रहे तार
ईडी अहमदाबाद ने क्रिकेट सट्टेबाजी को लेकर ही दिल्ली, मुंबई और पुणे में 10 से 12 दिसंबर तक 21 ठिकानों पर छापेमारी की जो “Magicwin” क्रिकेट सट्टेबाजी साइट से जुड़ी थी। यह साइट पाकिस्तानियों की है और इसे भारत के लोग दुबई में बैठकर संचालित करते हैं। इस छापे में मिले लिंक और सबूतों के बाद ही ईडी की टीम ने इंदौर में गोलू अग्निहोत्री को दबोचा है। साथ ही उसके साथी विपुल अग्रवाल, तरुण श्रीवास्तव के यहां भी ईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
275 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन वालीं 2 फर्जी कंपनियां रायपुर में पकड़ीं
मैजिक विन ने टी 20 वर्ल्ड कप की ब्रॉडकास्टिंग भी की
अहमदाबाद ईडी की जांच में यह भी सामने आया था कि इस मैजिक विन साइट चलाने वालों ने टी 20 वर्ल्ड कप मैच की गैर कानूनी तरीके से ब्रॉडकास्टिंग भी की थी। जिससे वह सट्टे में जमकर मुनाफा कमा सके। यह पूरा काम दुबई में बैठकर किया गया। क्रिकेट के अलावा भी यह साइट कई और तरीके की सट्टेबाजी करती है। इसमें मूल रूप से काम क्रिप्टो के जरिए हो रहा है। साथ ही हवाला के जरिए मनी ट्रांसफर की जा रही है। यह सभी बात ईडी का जांच में सामने आ चुकी है। मनी ट्रांसफर के लिए फर्जी शैल कंपनियों और बैंक खातों का उपयोग किया गया।
इंदौर-धार-उज्जैन में सट्टेबाजों पर ED, IT की सर्जिकल स्ट्राइक
इस तरह होता है खेल
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में यह भी पता चला है कि वेबसाइट पर दिखाए जा रहे सट्टेबाजी के खेल मूल रूप से फिलीपींस और अन्य देशों में खेले जाते हैं। वहां पर ये खेल सट्टेबाजी गतिविधियों की अनुमति देते हैं। हालांकि मूल गेम के API की नकल कर इसे 'मैजिकविन' वेबसाइट पर दोबारा से प्रसारित किया जाता है। उसके बाद सट्टेबाजी गतिविधियां संचालित की जाती हैं।
शेयर दलाल केडिया के 130 करोड़ रुपए जब्त, महादेव सट्टा एप का फंड मैनेजर
तरुण के यहां अवैध हथियार भी मिले
ईडी की टीम ने इसी क्रिकेट सट्टेबाजी से जुड़े तरुण श्रीवास्तव के सिंगापुर टाउनशिप स्थित घर पर छापा मारा। तरुण पर फेमा, हवाला, डिब्बा कारोबार जैसे मामले हैं। इसके घर से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और पांच कारतूस मिले हैं। लसूड़िया पुलिस ने इस मामले में तरुण पर केस दर्ज कर लिया है। तरुण लगातार दुबई ही रहता है और लग्जरी, कार व बाइक्स का शौकीन है। उसकी अधिकांश गाड़ियों का नंबर 9200 है। बताया जाता है कि लसूड़िया क्षेत्र में ही एक बिल्डिंग से यह अवैध डिब्बा कारोबार संचालित करता है। तरुण के साथ ही ईडी ने विपुल अग्रवाल (मित्तल) के जानकी नगर स्थित घर और अंकित के लसूड़िया क्षेत्र में भी कार्रवाई की है।
गोलू ला चुका था खुद की क्रिप्टो
गोलू कुछ समय पहले खुद का क्रिप्टो कॉइन जारी कर चुका है। सट्टेबाजी में धंधे में उसने इसी राशि का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। दुबई में गोलू का दफ्तर होने के साथ ही कर्मचारियों के नाम पर फर्जी कंपनियां खुलवाने की भी बात सामने आई है। इसके लिए लगातार उसका दुबई आना-जाना लगा रहता था और परिचितों को भी लगातार दुबई लेकर जाता था। गोलू के मुंबई में भी फ्लैट है, वहीं पुणे में भी उसका कारोबार फैला हुआ है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक