/sootr/media/media_files/2025/07/11/indore-administration-2025-07-11-18-38-05.jpg)
इंदौर जिला प्रशासन के कॉलोनी सेल ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल कॉलोनियों में विकास काम पूरा नहीं होने की आ रही लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने 17 बड़े बिल्डर्स को नोटिस जारी कर दिए हैं।
7 दिन में बताना है विकास पूरा क्यों नहीं
अपर कलेक्टर आईएएस गौरव बैनल के निर्देश पर इन बिल्डर्स को कॉलोनी सेल से नोटिस हुए हैं। इन सभी को सात दिन में बताना है कि उन्होंने अभी तक विकास काम पूरा क्यों नहीं किया है और कब तक पूरा कर रहे हैं। यदि जवाब उचित नहीं मिला, तो जिला प्रशासन इन कॉलोनियों को अपने कब्जे में ले सकता है। इसके बाद बंधक प्लॉट बेचकर विकास काम पूरा कराने की रणनीति अपनाई जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए... नए नियम से रुकेगी अवैध प्लॉटिंग... बिल्डरों पर कसेगा शिकंजा
ये बड़े बिल्डर्स और उनके प्रोजेक्ट के नाम
- सतगुरू नगर, चोरल महू प्रोजेक्ट- हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रेम नगर इंदौर।
- गिरीराज वैली वन, टू महू- प्रबंधक शैलेष पिता शिवनारायण माहेशवरी तर्फे दृष्टि देवकान प्रालि, नवलखा।
- क्रिसेंट गार्डन सिटी, पालाखेड़ी- जेआरपी एल इस्टेट डेवलपर्स तर्फे अखिलेश पिता संतोष कोठारी।
- गार्डन सिटी, पालाखेड़ी- जेआरपी एल इस्टेट डेवलपर्स तर्फे अखिलेश पिता संतोष कोठारी।
- श्री रेसीडेंसी, महू- मेसर्स कृष्णमुरारी तिवारी ।
- शिवशक्ति नगर, महू- केशर सिंह उर्फ गणेश पिता बलवंत सिंह चौहान।
- रुचि लाईफस्केप, झलारिया कनाडिया- मेसर्स विशाल रिर्सोट्स एंड होटल्स तर्फे ऋषभ महाजन पिता सुरेश महाजन।
- गिरीराज सिटी, जोशी गुराडिया- मेसर्स दृष्टि देवलकान प्रालि शैलेष पिता शिवनारायण माहेशवरी।
- लुणावत कासमास, भाटखेड़ी- संजय लुणावति पिता सुरेश लुणावत।
- ज्ञानशीला सिटी, ढाबली सांवेर- बंटी पिता सरदार सिंह ।
- संस्कार सिटी, पुवार्डा जुर्नादा- मेसर्स संस्कार इन्फ्रा एंड रियल पार्टनर गणेश रावत।
- शुभम सिटी, हिंगोनिया- शुभम बिल्डकान तर्फे सिदार्थ कोठारी पिता कुशल कोठारी।
- सुपर सिटी, महू गांव- ज्ञानशीला डेवलपर्स तर्फे विद्युत मित्तल।
- न्यू शांति विहार कॉलोनी, देपालपुर- अनिल बाफाना पिता सुजनमल बाफना।
- बृजधाम कॉलोनी, जाख्या- मेसर्स एसबीडी डेवलपर्स अरविंद दुबे पिता बलराम दुबे।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧