इंदौर प्रशासन का बड़ा कदम, सालों से कॉलोनी पूरी नहीं कर पाए 17 बड़े बिल्डर्स को थमाया नोटिस

अपर कलेक्टर आईएएस गौरव बैनल के निर्देश पर इन बिल्डर्स को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्हें सात दिन में बताना है कि विकास काम क्यों नहीं पूरा किया और कब तक पूरा करेंगे।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Indore administration
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर जिला प्रशासन के कॉलोनी सेल ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल कॉलोनियों में विकास काम पूरा नहीं होने की आ रही लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने 17 बड़े बिल्डर्स को नोटिस जारी कर दिए हैं। 

7 दिन में बताना है विकास पूरा क्यों नहीं

अपर कलेक्टर आईएएस गौरव बैनल के निर्देश पर इन बिल्डर्स को कॉलोनी सेल से नोटिस हुए हैं। इन सभी को सात दिन में बताना है कि उन्होंने अभी तक विकास काम पूरा क्यों नहीं किया है और कब तक पूरा कर रहे हैं। यदि जवाब उचित नहीं मिला, तो जिला प्रशासन इन कॉलोनियों को अपने कब्जे में ले सकता है। इसके बाद बंधक प्लॉट बेचकर विकास काम पूरा कराने की रणनीति अपनाई जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए... मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को 51 लाख पौधे लगाने में नहीं मिल रहा वन विभाग का साथ, सीएम से की शिकायत

ये खबर भी पढ़िए... नए नियम से रुकेगी अवैध प्लॉटिंग... बिल्डरों पर कसेगा शिकंजा

ये बड़े बिल्डर्स और उनके प्रोजेक्ट के नाम

  1. सतगुरू नगर, चोरल महू प्रोजेक्ट- हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रेम नगर इंदौर। 
  2. गिरीराज वैली वन, टू महू- प्रबंधक शैलेष पिता शिवनारायण माहेशवरी तर्फे दृष्टि देवकान प्रालि, नवलखा।
  3. क्रिसेंट गार्डन सिटी, पालाखेड़ी- जेआरपी एल इस्टेट डेवलपर्स तर्फे अखिलेश पिता संतोष कोठारी।
  4. गार्डन सिटी, पालाखेड़ी-  जेआरपी एल इस्टेट डेवलपर्स तर्फे अखिलेश पिता संतोष कोठारी।
  5. श्री रेसीडेंसी, महू- मेसर्स कृष्णमुरारी तिवारी ।
  6. शिवशक्ति नगर, महू- केशर सिंह उर्फ गणेश पिता बलवंत सिंह चौहान।
  7. रुचि लाईफस्केप, झलारिया कनाडिया-  मेसर्स विशाल रिर्सोट्स एंड होटल्स तर्फे ऋषभ महाजन पिता सुरेश महाजन।
  8. गिरीराज सिटी, जोशी गुराडिया-  मेसर्स दृष्टि देवलकान प्रालि शैलेष पिता शिवनारायण माहेशवरी।
  9. लुणावत कासमास, भाटखेड़ी- संजय लुणावति पिता सुरेश लुणावत।
  10. ज्ञानशीला सिटी, ढाबली सांवेर- बंटी पिता सरदार सिंह ।
  11. संस्कार सिटी,   पुवार्डा जुर्नादा- मेसर्स संस्कार इन्फ्रा  एंड रियल पार्टनर गणेश रावत।
  12. शुभम सिटी, हिंगोनिया-  शुभम बिल्डकान तर्फे सिदार्थ कोठारी पिता कुशल कोठारी।
  13. सुपर सिटी,  महू गांव- ज्ञानशीला डेवलपर्स तर्फे विद्युत मित्तल।
  14. न्यू शांति विहार कॉलोनी, देपालपुर- अनिल बाफाना पिता सुजनमल बाफना।
  15. बृजधाम कॉलोनी, जाख्या- मेसर्स एसबीडी डेवलपर्स अरविंद दुबे पिता बलराम दुबे।

ये खबर भी पढ़िए... जिला पंजीयक अमरेश नायडू, बिल्डर विवेक चुघ, आर्किटेक्ट हितेंद्र मेहता, उप पंजीयक सिंह पर EOW में  FIR

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में बिल्डरों के लिए धारा-16 बनी VIP पास, मास्टर प्लान गायब, टाउनशिप का खेल जारी

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश इंदौर जिला प्रशासन कलेक्टर आशीष सिंह MP इंदौर गौरव बैनल