मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को 51 लाख पौधे लगाने में नहीं मिल रहा वन विभाग का साथ, सीएम से की शिकायत

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम से वन विभाग के सहयोग न मिलने की शिकायत की। यह बयान उन्होंने केसरबाग में एक कार्यक्रम के दौरान दिया। विजयवर्गीय ने कहा कि वन विभाग सहयोग नहीं कर रहा।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
kailash-vijayvargiya-complaint

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को एक सरकारी विभाग की शिकायत सार्वजनिक तौर पर सीएम डॉ. मोहन यादव से करनी पड़ी। यह विभाग है वन विभाग। इंदौर में केसरबाग में एक बगिया मां के नाम कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से सीएम से वन विभाग के सहयोग नहीं मिलने की बात कही। 

मंत्री बोले विदेश जाने से पहले वन विभाग को निर्देश दीजिए

मंत्री ने मंच से कहा कि हम अभी तक 7 लाख पेड़ लगा चुके हैं। हर दिन सभी विभागों द्वारा पेड़ लगाए जा रहे हैं। लेकिन इस काम में वन विभाग का जितना सहयोग मिलना चाहिए था वह नहीं मिल रहा है। मैं मुख्यमंत्रीजी से निवेदन करूंगा कि वह विदेश जाने से पहले विभाग वालों को निर्देश देकर जरूर जाएं। दरअसल सीएम 13 जुलाई से 6 दिन की विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।

क्यों बोले मंत्री विजयवर्गीय यह

दरअसल मंत्री विजयवर्गीय ने बीते साल एक पेड़ मां के नाम का अभियान शुरू किया है और इसमें हर साल 51 लाख पौधे लगाने की बात कही हुई है, ऐसा वह पांच साल तक करेंगे। बीते साल जिस तरह का माहौल था वह इस बार वैसा नजर नहीं आ रहा है। इसी के चलते मंत्री ने यह बात मंच से कही। 

ये भी पढ़ें... 

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेशाध्यक्ष को दी भगवान गणेश की कसम, खंडेलवाल बोले मैं एक सामान्य कार्यकर्ता

इंदौर BJP में पोस्टर विवाद, रणदिवे-सोनकर ने विजयवर्गीय को हटाया था, अब ऐसे मिला जवाब

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिर फिसली , बोले- हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद, कांग्रेस ने ली चुटकी

BJP प्रदेशाध्यक्ष आ रहे इंदौर, मंत्री विजयवर्गीय बोले- पहले वीडी जिंदाबाद के नारे अब खंडेलवाल के लिए, यही हमारा अनुशासन

कॉन्क्लेव में बोले मंत्री बैलगाड़ी से हुआ था इंदौर का सफर शुरू

वहीं 'मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव कार्यक्रम के नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि कि इंदौर बैलगाड़ी से चालू हुआ था। एशिया की सबसे अच्छी कॉटन मालवा और निमाड़ की भूमि पर होती थी। फिर कॉटन बैलगाड़ी से यहां आती थी। किसानों के भोजन की व्यवस्था हुकुमचंद सेठ करते थे। ऐसा कहा जाता था कि पूरी दुनिया के कपास के मार्केट को हुकुमचंद सेठ रन करते थे।

इंदौर को सफाई में इतने अवार्ड

इंदौर आज टेंपो से मेट्रो  शहर हो गया है। मंत्री ने कहा कि शहर आज सेंट्रल इंडिया का खूबसूरत शहर हो गया। एक-दो नहीं पूरे सात बार लगातार सफाई में नंबर वन आ चुका है और अब  आठवीं बार केंद्र सरकार सोच रही है कि इंदौर को ये अवॉर्ड दे या न दें।

सरकार इंदौर के कारण इस अवार्ड को लेकर अपनी पॉलिसी बदल रही है। अब इंदौर के साथ एक ट्यून सिटी बनाएंगे। अगर उसको आपने साफ कर दिया तब आपको देंगे। स्वच्छता इंदौर के संस्कार में हैं। हमने बीते साल  51 लाख पेड़ जनभागीदारी से लगाए थे। MP News

कैलाश विजयवर्गीय ने कहीं ये बातें...

वन विभाग से सहयोग न मिलने की शिकायत: नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम से वन विभाग के सहयोग न मिलने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि 7 लाख पेड़ लगाए जा चुके हैं, लेकिन वन विभाग का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है।

सीएम से आग्रह: मंत्री विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से निवेदन किया कि वे विदेश यात्रा से पहले वन विभाग को दिशा-निर्देश जरूर दें, क्योंकि सीएम 13 जुलाई से विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।

पेड़ मां के नाम अभियान: मंत्री विजयवर्गीय ने बीते साल 'पेड़ मां के नाम' अभियान शुरू किया था, जिसमें हर साल 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। हालांकि, इस बार माहौल पहले जैसा नहीं दिख रहा है, जिससे मंत्री ने यह शिकायत की।

इंदौर का ऐतिहासिक सफर: मंत्री ने 'मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव' में कहा कि इंदौर का सफर बैलगाड़ी से शुरू हुआ था और इस शहर की भूमि पर एशिया की सबसे अच्छी कॉटन उगाई जाती थी। हुकुमचंद सेठ ने किसानों के भोजन की व्यवस्था की थी।

इंदौर की सफाई में उपलब्धि: इंदौर को लगातार सात बार सफाई में नंबर 1 स्थान मिलने पर मंत्री ने कहा कि शहर अब सेंट्रल इंडिया का खूबसूरत शहर बन चुका है। सरकार सफाई अवार्ड पर नीति बदल रही है और आठवीं बार इंदौर को अवार्ड देने पर विचार कर रही है।

 

 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News मध्यप्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय MP इंदौर Indore वन विभाग