महाकुंभ गया उद्योगपति, उधर गोदाम में रखवा दिया गरीबों का PDS चावल

इंदौर जिला प्रशासन ने गरीबों के लिए बेचे गए चावल की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने 800 कट्टे चावल जब्त किया है। यह चावल एक उद्योगपति के गोदाम में फर्जीवाड़े से रखा गया था।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore administration crackdown on rice black market february 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर जिला प्रशासन ने गरीबों के गेंहू, चावल की कालाबाजारी करने वाले माफियाओं के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह कार्रवाई तड़के चार बजे की गई। प्रशासन की टीम ने गोदाम पर छापामार कार्रवाई करते हुए 800 कट्टे चावल पकड़े गए। उधर, इसमें एक और धोखाधड़ी सामने आई है। यह चावल धोखे से रोलिंग मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष और उद्योगपति सतीष मित्तल के गोदाम पर फर्जीवाड़ा करके रखा गया। यह चावल सामान्य तौर पर बियर फैक्ट्री द्वारा खरीदा जाता है जिससे बियर बनाई जाती है।

इस तरह रखा गया धोखे से चावल

द सूत्र के पास उद्योगपति और एक व्यक्ति जिसका नाम संजय बताया गया है उसकी बातचीत के आडियो है। सात फरवरी को संजय नाम के व्यक्ति ने मित्तल को फोन किया और उनके गोदाम को किराए पर लेने कि मंशा जाहिर की। इस पर उन्होंने कहा कि वह मैनेजर वरूण सुनारे को बोल देते हैं आप लिखापढ़ी कर लो और आधार कार्ड दे दो, फिर किराए पर दे देंगे। इस पर उसने कई बार टालमटोली करते हुए कहा कि अभी दस्तावेज नहीं है, माल रखना है, बाद में कर देंगे। इस पर मित्तल ने साफ मना कर दिया कि अभी नहीं, बिना दस्तावेज के नहीं, मैं पुलिस के चक्कर नहीं लगाना चाहता हूं, कल को कुछ गलत हो गया तो कौन जवाब देगा। उन्होंने कहा कि मैं कुंभ जा रहा हूं, सोमवार रात को आउंगा, फिर बात कर लेंगे। इस पर उसने जवाह दिया कि मैं मैनेजेर को लिखा पढ़ी कर लूंगा और दस्तावेज दे दूंगा।

सुबह फोन से पता चला यह हो गया

सोमवार रात को उद्योगपति मित्तल कुंभ से इंदौर लौटे। सुबह उनके गोदाम पर यह छापामार कार्रवाई हुई। इसके बाद प्रशासन की ओर से फोन गया कि आपके गोदाम में यह मिला है, बयान के लिए आईए। इसके बाद वह बयान के लिए प्रशासन के पास पहुंचे और सारी सच्चाई बताई और वह फोन नंबर और सारी आडियो भी उपलब्ध कराई गई। उन्हें 9827300836 इस नंबर से गोदाम किराए पर देने के लिए फोन आया था।

ये खबर भी पढ़ें...

गरीबों के चावल को खरीद माफिया बियर फैक्ट्री में भेज रहे थे, 800 कट्टे चावल पकड़ा गया

अलसुबह हुई कार्रवाई

कलेक्टर आशीष सिंह को मिली गोपनीय खबर के बाद अपर कलेक्टर आईएएस गौरव बैनल ने अलसुबह ही टीम बनाई और मौके पर पहुंचाया गया। इसमें पीडीएस द्वारा गरीबों को बेचे गए चावल का अवैध भंडारण मौके पर पाया गया। इसे बाहर भेजा जा रहा था। चावल से भरा ट्रक ट्रक एमएच 20gc 3192 जब्त कर लिया। मौक पर केवल ड्राइवर, मजदूर मिले जिसे पकड़ लिया गया।

ये खबर भी पढ़ें...

BMHRC की दवाओं की सूची में बदलाव, गैस पीड़ितों को नहीं मिल रही ये मेडिसिन

महाकुंभ 2025: सिर्फ खजुराहो तक ही जाएगी डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस, जानें कारण

112 इंडिया एप से अब मिलेगी डायल-100 और दूसरी इमरजेंसी सर्विस

 

मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह Indore News पीडीएस चावल इंदौर जिला प्रशासन चावल की कालाबाजारी