/sootr/media/media_files/2025/09/24/indore-airport-rat-attack-cleanliness-questions-2025-09-24-14-44-09.jpg)
सफाई के सिरमौर इंदौर में इन दिनों चूहों का आतंक है। एमवायएच में चूहों के कुतरने से दो नवजातों की मौत हुई। फिर रानीपुरा में बिल्डिंग गिरी इसमें दो की मौत हुई और कारण बताया गया कि चूहों के कुतरने से नींव कमजोर हो गई थी। अब इंदौर के एयरपोर्ट पर चूहा कांड हो गया।
इस तरह हुआ एयरपोर्ट पर चूहा कांड
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंतजार में आराम कर रहे एक यात्री की पैंट में एक चूहा घुस गया और यात्री को काट लिया। उसे बाद में मेडिकल रूम में ले जाया गया, जहां उपचार की पर्याप्त व्यवस्था तक नहीं थी। घटना मंगलवार 23 सितंबर को दोपहर एयरपोर्ट टर्मिनल के डिपार्चर हॉल में हुई।
भोपाल के रहने वाले अरुण मोदी इंडिगो एयरलाइंस की दोपहर 3.05 बजे इंदौर से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट (6ई-6739) से जाने के लिए पत्नी के साथ दोपहर 1 बजे एयरपोर्ट पहुंचे थे।
फ्लाइट में समय होने के कारण वे ग्राउंड फ्लोर पर ही डिपार्चर हॉल में लगे रिकलाइनर्स पर लेटे गए। तभी एक चूहा उनकी पेंट में नीचे की ओर से घुस गया। इससे वे चौंककर उठ खड़े हुए। उन्होंने बाहर से ही चूहे को पकड़ा इस पर चूहे ने उन्हें घुटने के पीछे बुरी तरह से काट लिया। उन्होंने बचने के लिए वहीं पैंट भी उतार दी और चूहे को पकड़ा। इस घटना हे इंदौर की स्वच्छता पर सवाल उठाए है।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर नगर निगम का क्षिप्रा परिसर पीएम आवास प्रोजेक्ट का रेरा पंजीयन आवेदन रद्द, कई मिली खामियां
इंदौर में बीच सड़क पर लगा मंत्री तुलसीराम सिलावट का गरबे का स्वागत होर्डिंग गिरा, महिला घायल
मेडिकल रूम में कोई इंजेक्शन ही नहीं
अरुण ने बताया कि वह भोपाल के रहने वाले हैं और हैदराबाद की एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं। इंदौर से बेंगलुरु होते हुए कालीकट जा रहे थे। घटना के बाद एयरपोर्ट स्टाफ आया और उन्हें मेडिकल इमरजेंसी रूम में लेकर गया। जहां डॉक्टर ने उनकी जांच करते घाव को साफ किया। उन्होंने यहां रेबीज का इंजेक्शन लगाने की मांग की, वहीं नहीं था फिर कहा टिटनसे का लगा दो तो वह भी नहीं मिला। बाद में एयरपोर्ट मैनजर आए और टिटनेस इंजेक्शन लगवाया।
स्वच्छता में माॅडल बने इंदौर एयरपोर्ट पर चूहे के काटने की घटनाको ऐसे समझेंचूहे ने काटा: इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री की पैंट में एक चूहा घुस गया और उसे घुटने के पीछे काट लिया, जिससे एयरपोर्ट की स्वच्छता पर गंभीर सवाल उठे। स्वास्थ्य सेवाओं की कमी: घटना के बाद यात्री को मेडिकल रूम ले जाया गया, जहाँ रेबीज और टिटनेस के इंजेक्शन जैसी आवश्यक दवाएं उपलब्ध नहीं थीं। स्वच्छता अभियान की हकीकत: यह घटना ऐसे समय में हुई है जब एयरपोर्ट पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान चलाया जा रहा है, जिससे स्वच्छता के दावों की पोल खुल गई है। बार-बार की समस्या: एयरपोर्ट पर चूहों और गंदगी की शिकायतें पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं, जिससे पता चलता है कि यह कोई नई समस्या नहीं है। अन्य एयरपोर्ट पर भी समस्या: यह घटना केवल इंदौर तक सीमित नहीं है; हाल ही में कानपुर से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट में भी चूहा मिला था, जिससे हवाई यात्रा में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। |
एयरपोर्ट पर मन रहा है स्वच्छता पखवाड़ा
देश की तरह इंदौर एयरपोर्ट पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक "स्वच्छता ही सेवा" के नाम से स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसमें एयरपोर्ट पर साफ सफाई की बातें की जा रही है। इसके पहले भी एयरपोर्ट की गंदगी की फोटो वायरल हो चुकी है। साथ ही चूहों को लेकर पहले भी शिकायतें हुई है। पूर्व में एक यात्री ने टर्मिनल में फूड काउंटर्स के पास चूहों को दौड़ते देख उनका वीडियो शेयर किया था।
यह खबरें भी पढ़ें...
अब इंदौर मॉडल पर चलेगा रायपुर में स्वच्छता अभियान, एमआईसी की बैठक में लिया निर्णय
इंदौर हाईकोर्ट पहुंचे सीए, टैक्स ऑडिट रिपोर्ट की समयसीमा बढ़ाने की मांग, CBDT को बनाया पक्षकार
कानपुर फ्लाइट में भी मिला था चूहा
हाल ही में ले उत्तर प्रदेश के कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाले विमान में यात्रियों और क्रू को चूहा नजर आने के बाद विमान में अफरा-तफरी मच गई थी। सुरक्षा को देखते हुए सभी 172 यात्रियों को विमान से उतारकर टर्मिनल में भेजा गया था।