इंदौर बजरंग दल का द्वारकापुरी थाने पर हंगामा, नए टीआई से जमकर बहस, फिर हुई FIR

इंदौर के द्वारकापुरी थाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने टीआई से जमकर बहस की और बाद में थाने के बाहर धरना दिया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-bajrang-dal-dwarkapuri-police-station-hungama-love-jihad-fir
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर के द्वारकापुरी थाने पर सोमवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। बजरंग दल की शिकायत थी कि लव जिहाद मामले में पुलिस लापरवाही बरत रही है। हंगामा इतना बड़ा कि टीआई से नाराज होकर बजरंग दल कार्यकर्ता, पदाधिकारी थाने के बाहर ही धरने पर बैठे और हनुमान चालीसा का पाठ किया। देर रात जाकर आखिर लव जिहाद मामले में एफआईआर दर्ज हुई।

यह है मामला

यह मामला लव जिहाद से जुड़ी एक युवती की शिकायत का था। रात को इंदौर बजरंग दल के विभाग सह मंत्री पप्पू कोचले, जिला मंत्री अनिल पाटिल, विजय कालखोर और अन्य कार्यकर्ता राऊ की श्रमिक कॉलोनी में रहने वाली पीड़िता को द्वारकापुरी थाने लेकर पहुंचे थे। इस दौरान टीआई से उनकी बहस हो गई। टीआई ने सभी को बाहर बैठने को कह दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।

ये खबरें भी पढ़ें...

नवरात्रि के पहले विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के फरमान, पार्षद रूबीना ने कौम को दी समझाइश, बच्चों को पंडाल नहीं जाने की सलाह

इंदौर में I LOVE MOHOMMAD के बैनर लगे, विरोध के बाद उतरवाया, दूसरे पक्ष ने चंदन नगर थाना घेरा

यह आरोप लगाए पुलिस पर

कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पुलिस पीड़िता की फरियाद अच्छे से नहीं सुन रही है और यह पूरा लव जिहाद का मामला है। आखिरकार देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर संभागीय समीक्षा बैठक में इंदौर महापौर, बड़वानी सांसद ने दिखाए तीखे तेवर, अधिकारी बनाते रहे बहाने

Navratri 2025: जा रहे हैं गरबा खेलने तो इन बातों का रखें ध्यान, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

यह है आरोप पीड़िता के

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 115(2), 296, 351(3), 64(2) के तहत आरोपी दानिश पर केस कर लिया। आरोप है कि वीडियो बनाकर धमका रहा था। साथ ही शादी के लिए दबाव बना रहा था। पीड़िता के इनकार करने पर दानिश ने उसके साथ मारपीट भी की।

युवती ने बताया कि दानिश हिंदू धर्म को लेकर विवाद करता था और मुस्लिम धर्म अपनाने को कहता था। वह शादी करना चाहता था। बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है। तब दानिश ने कहा कि उसके धर्म में कई शादियां करने की इजाजत है। इसलिए बात बंद कर दी। दानिश से एक बार फिर से दोस्ती करते हुए कहा कि सब कुछ भूल जाओ।

अगस्त 2025 में उसने राजेंद्र नगर इलाके की एक होटल में बुलाया और रेप किया। इस दौरान वीडियो भी बना लिया और फिर धमकाने लगा। इस विवाद के बाद पीड़िता ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पूरी घटना बताई और वे उसे लेकर द्वारकापुरी थाने पहुंच गए। उनका कहना था कि पीड़िता की रिपोर्ट लिखकर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। इंदौर बजरंग दल कार्यकर्ता | इंदौर लव जिहाद 

इंदौर लव जिहाद लव जिहाद द्वारकापुरी इंदौर बजरंग दल कार्यकर्ता इंदौर बजरंग दल
Advertisment