इंदौर भागीरथपुरा में आखिरकार नर्मदा सप्लाय शुरू, अभी 30 फीसदी ही कवर, टेस्टिंग में सैंपल आए सही

भागीरथपुरा में गंदे पानी से 23 मौतों के बाद नर्मदा सप्लाई शुरू हो गई है। फिलहाल 30% एरिया को पानी मिल रहा है। महापौर ने पानी पीकर गुणवत्ता की जांच की।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore bhagirthpura
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News in Short

  • इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी से 23 मौतों के बाद अब नर्मदा पानी की सप्लाय 16 जनवरी से शुरू हो गई है। 
  • सप्लाय के समय महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौके पर पहुंचे और पानी का गिलास लेकर पीकर उसकी गुणवत्ता की जांच की। 
  • महापौर ने बताया कि नगर निगम, जिला प्रशासन, और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सुधारात्मक कार्य किए गए हैं। 
  • महापौर ने कहा कि जलप्रदाय के दौरान पानी की गुणवत्ता की जांच की गई। यह निर्धारित मापदंडों के अनुसार सही पाया गया।
  • महापौर ने नागरिकों से अपील की कि नर्मदा का पानी उबालकर ही पीएं। 

News in Detail

इंदौर भागीरथपुरा में गंदे पानी से 23 लोगों की जान जाने और 450 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद आखिरकार नए सिरे से नर्मदा सप्लाय शुरू हो गई है। इसके पहले निगम ने पुरानी लाइन को बदला और चार-पांच बार टेस्टिंग की। इसके बाद अब शुक्रवार 16 जनवरी को नर्मदा सप्लाय हुई। लेकिन यह अभी प्रभावित एरिया में केवल 30 फीसदी ही है। 

भागीरथपुरा कांड पर हाईकोर्ट में सीएस अनुराग जैन, एजी सिंह ने वीसी से रखी बात, 15 मौत मानी

सप्लाय के समय महापौर पहुंचे, पानी पिया

दूषित पानी के कांड से भागीरथपुरा में 60 हजार आबादी की पानी सप्लाय प्रभावित हुई थी। यहां की पानी की लाइन 1997 की थी। गंदे पानी के कांड सामने आने के बाद आनन-फानन में यहां लाइन बदलने का रूकी हुई फाइल चली। 

इसके बाद अभी करीब 17 दिनों में लाइन को बदलकर पानी की सप्लाय शुरू की गई है। यह अभी एरिया का 30 फीसदी है और इससे 15 हजार आबादी को राहत मिलेगी। इस सप्लाय के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी पहुंचे। उन्होंने सप्लाय का पानी गिलास में लेकर पीकर देखा। मौके पर ही गुणवत्ता की भी जांच की गई। 

भागीरथपुरा में राहुल गांधी आने से पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान- सबके चहेते ठेकेदार अलग, इसलिए नहीं बिछी पाइपलाइन

महापौर बोले गुणवत्ता सही है

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि नगर निगम, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधि भागीरथपुरा में राहत कार्य कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से जलप्रदाय कर जल के सैंपल लिए गए। सभी जांच और मापदंडों के अनुसार पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित की गई।

इंदौर में भागीरथपुरा कांड के बाद अब सभी 85 वार्ड में प्रति मंगलवार जल सुनवाई

भागीरथपुरा कांड: दूषित पानी से 23वीं मौत, जड़ से खत्म नहीं हुई दूषित पानी की समस्या

फिर भी अपील, उबाकर ही पीएं पानी

इसके बाद भी अभी निगम की अपील है कि पानी उबालकर ही पीएं। महापौर ने भागीरथपुरा के नागरिकों से अपील की कि जलप्रदाय के बाद भी पानी उबालकर ही उपयोग करें। नगर निगम, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करें।

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव दूषित पानी भागीरथपुरा भागीरथपुरा कांड
Advertisment