New Update
/sootr/media/media_files/2025/01/15/gnGA0pXOCqerwaWQUuZG.jpg)
इंदौर आग हादसा। Photograph: (the sootr)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
INDORE. इंदौर में ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम में आग का तांडव देखने का मिला। बुधवार को एबी रोड स्थित हाईस्ट्रीट अपोलो मॉल में ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम में भीषण आग लग गई। आग के कारण शोरूम में रखे हुए करीब 2 करोड़ के कपड़े जलकर स्वाहा हो गए। बताया जा रहा है कि आग रेयर रैबिट शोरूम में लगी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मॉल में ब्रांडेड कपड़ों का यह रेयर रैबिट शोरूम तीन महीने पहले ही शुरू हुआ था। राहत की बात ये है कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।
2 करोड़ के कपड़े जलकर खाक
सुबह जब मॉल खुला और कर्मचारी पहुंचे तब शोरूम में आग लगने का पता चला। जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को आग लगने सूचना दी। इसके बाद मौके पहुंची फायर बिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में लंबा समय लगा क्योंकि शोरूम में धुएं से भरा हुआ था, धुंआ बाहर करने के लिए कांच फोड़े गए, उसके बाद दोपहर में जाकर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आग में 2 करोड़ के कपड़े जल चुके थे।
फायर सिस्टम हुआ फेल
बताया जा रहा है कि फायर सिस्टम भी खराब था, इस कारण से समय पर आग नहीं बुझी। ऑटोमेटिक सिस्टम नहीं चला इस कारण से लंबा नुकसान हुआ है और पूरा शोरूम जलकर खाक हो गया यह शोरूम रेयर रैबिट का ब्रांड का था, जो अभी 3 महीने पहले ही खुला था। यह भी बताया गया है कि अभी कुछ दिन पहले 30 लाख का और माल आया था पूरा माल इसमें आग में जल गया है।
आग में करोड़ों का नुकसान
शोरूम संचालक के मुताबिक आग में शोरूम में रखे हुए लगभग 2 करोड़ रुपए के कपड़े पूरी तरह जल गए। मॉल में आग लगने के बाद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।