/sootr/media/media_files/2025/07/27/sourabh879-2025-07-27-15-03-35.jpg)
इंदौर में हालही में वायरल हुए एक ब्रिज पर पानी भर जाने के वीडियो को खजराना का बताया गया था। उस मामले को महापौर ने तो आड़े हाथों लिया ही, एहतियात के तौर पर आईडीए ने भी शहर के अपने पांचों ब्रिज की ग्राउंड रिपोर्ट करवा ली है। जिसमें सभी ब्रिज मजबूत स्थिति में हैं और किसी भी प्रकार के जल भराव की स्थिति निर्मित नहीं हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ NHAI द्वारा हालही में शुरू किए गए राऊ के ब्रिज पर कई गड़ढ़े हो गए हैं।
सभी ब्रिज को सुबह ही चेक करवाया
आईडीए सीईओ (IDA CEO) आरपी अहिरवार ने बताया कि हालही में किसी शरारती तत्व ने कहीं और के वीडियो को इंदौर का बताकर प्रसारित किया था। उस पर हमने आपत्ति ली थी। वहीं, रविवार को सुबह ही हमने अपने अफसरों को भेजकर अपने पांचों ब्रिज भंवरकुंआ, लवकुश चौराहा, खजराना, पिपलियाहाना और द्वारकापुरी की जांच करवाई है। इन सभी की हालत काफी अच्छी है और किसी भी प्रकार के जलजमाव जैसी स्थिति नहीं है और ना ही पुल पर हो रहे आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी है।
ये भी पढ़ें... खजराना ब्रिज पर पानी भरने की फेक न्यूज पर महापौर की FIR की चेतावनी, 1.7 इंच पानी में डूबा शहर, उस पर चुप्पी
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/27/bh1-2025-07-27-15-08-42.jpeg)
महापौर ने कही थी एफआईआर कराने की बात
सोशल मीडिया पर खजराना ब्रिज के नाम से वायरल हुए वीडियो पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने काफी नाराजगी जाहिर की थी। उस वीडियो को फेक बताते हुए उस मामले में एफआईआर (FIR) कराने की बात भी कही थी। साथ ही चेतावनी भी जारी की है कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह की शरारत कर फेक न्यूज प्रसारित करता है तो फिर नगर निगम उसके खिलाफ कार्रवाई भी करेगी।
ये भी पढ़ें... मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की लंच पार्टी में नहीं गए मालिनी, उषा और मनोज, खुलकर दिखी गुटबाजी
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/27/kh1-2025-07-27-15-09-42.jpeg)
6 महीने में ही उखड़ गया था राऊ का ब्रिज
वहीं, दूसरी तरफ एनएचएआई द्वारा राऊ में तैयार किया गया ब्रिज 6 महीने में ही खस्ता हाल हो गया है। इस ब्रिज का उद्घाटन 21 दिसंबर 2024 को ही हुआ था। उसमें कई बड़े गड्ढ़े हो गए थे। जिसकी खबर द सूत्र ने प्रकाशित की थी। उसके बाद ताबड़तोड़ ब्रिज को ठीक करवाया गया था। इस ब्रिज की शिकायत तो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की तरफ से मंत्रालय तक को की गई थी।
ये भी पढ़ें... उमंग सिंघार और सज्जन सिंह वर्मा बोले- इंदौर, भोपाल में 90 डिग्री के ब्रिज जब बने, तब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय क्यों नहीं गए
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/27/bh2-2025-07-27-15-16-13.jpeg)
गणेश घाट की सड़क भी उखड़ गई थी
इसी दौरान एनएचएआई (NHAI) की एक अन्य सड़क गणपति घाट की भी हालत पहली बारिश में ही खराब हो गई थी।
इसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। ऐसे में विभाग के घटिया निर्माण कार्य पर सवाल खड़े हुए थे। बाद में अफसरों ने इस पर पेंचवर्क कराया था और कहा था कि बारिश में तो इस तरह की परेशानी आती ही है।
ये भी पढ़ें... MP News: इंदौर के दो 90 डिग्री वाले ब्रिज को देखने पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, PWD का झूठ खुला
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩