IDA ने कराई सभी ब्रिज की जांच: सब बढ़िया, NHAI के ब्रिज व सड़कें 6 महीने में ही दरक रहे

आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार ने बताया कि हालही में किसी शरारती तत्व ने कहीं और के वीडियो को इंदौर का बताकर प्रसारित किया था। उस पर हमने आपत्ति ली थी।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh879
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में हालही में वायरल हुए एक ब्रिज पर पानी भर जाने के वीडियो को खजराना का बताया गया था। उस मामले को महापौर ने तो आड़े हाथों लिया ही, एहतियात के तौर पर आईडीए ने भी शहर के अपने पांचों ब्रिज की ग्राउंड रिपोर्ट करवा ली है। जिसमें सभी ब्रिज मजबूत स्थिति में हैं और किसी भी प्रकार के जल भराव की स्थिति निर्मित नहीं हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ NHAI द्वारा हालही में शुरू किए गए राऊ के ब्रिज पर कई गड़ढ़े हो गए हैं।

सभी ब्रिज को सुबह ही चेक करवाया

आईडीए सीईओ (IDA CEO) आरपी अहिरवार ने बताया कि हालही में किसी शरारती तत्व ने कहीं और के वीडियो को इंदौर का बताकर प्रसारित किया था। उस पर हमने आपत्ति ली थी। वहीं, रविवार को सुबह ही हमने अपने अफसरों को भेजकर अपने पांचों ब्रिज भंवरकुंआ, लवकुश चौराहा, खजराना, पिपलियाहाना और द्वारकापुरी की जांच करवाई है। इन सभी की हालत काफी अच्छी है और किसी भी प्रकार के जलजमाव जैसी स्थिति नहीं है और ना ही पुल पर हो रहे आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी है।

ये भी पढ़ें... खजराना ब्रिज पर पानी भरने की फेक न्यूज पर महापौर की FIR की चेतावनी, 1.7 इंच पानी में डूबा शहर, उस पर चुप्पी

bh1
भंवरकुआं ब्रिज

महापौर ने कही थी एफआईआर कराने की बात

सोशल मीडिया पर खजराना ब्रिज के नाम से वायरल हुए वीडियो पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने काफी नाराजगी जाहिर की थी। उस वीडियो को फेक बताते हुए उस मामले में  एफआईआर (FIR) कराने की बात भी कही थी। साथ ही चेतावनी भी जारी की है कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह की शरारत कर फेक न्यूज प्रसारित करता है तो फिर नगर निगम उसके खिलाफ कार्रवाई भी करेगी। 

ये भी पढ़ें... मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की लंच पार्टी में नहीं गए मालिनी, उषा और मनोज, खुलकर दिखी गुटबाजी

kh1
खजराना ब्रिज

6 महीने में ही उखड़ गया था राऊ का ब्रिज

वहीं, दूसरी तरफ एनएचएआई द्वारा राऊ में तैयार किया गया ब्रिज 6 महीने में ही खस्ता हाल हो गया है। इस ब्रिज का उद्घाटन 21 दिसंबर 2024 को ही हुआ था। उसमें कई बड़े गड्‌ढ़े हो गए थे। जिसकी खबर द सूत्र ने प्रकाशित की थी। उसके बाद ताबड़तोड़ ब्रिज को ठीक करवाया गया था। इस ब्रिज की शिकायत तो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की तरफ से मंत्रालय तक को की गई थी। 

ये भी पढ़ें... उमंग सिंघार और सज्जन सिंह वर्मा बोले- इंदौर, भोपाल में 90 डिग्री के ब्रिज जब बने, तब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय क्यों नहीं गए

bh2
ऐसी स्थिति में हैं आईडीए के ब्रिज

गणेश घाट की सड़क भी उखड़ गई थी

इसी दौरान एनएचएआई (NHAI) की एक अन्य सड़क गणपति घाट की भी हालत पहली बारिश में ही खराब हो गई थी।

इसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। ऐसे में विभाग के घटिया निर्माण कार्य पर सवाल खड़े हुए थे। बाद में अफसरों ने इस पर पेंचवर्क कराया था और कहा था कि बारिश में तो इस तरह की परेशानी आती ही है।

ये भी पढ़ें... MP News: इंदौर के दो 90 डिग्री वाले ब्रिज को देखने पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, PWD का झूठ खुला

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

MP News मध्यप्रदेश इंदौर IDA आईडीए फेक न्यूज खजराना ग्राउंड रिपोर्ट