इंदौर में एक मंच पर आई मोहन सरकार, मंत्री विजय शाह नहीं दिखे

मंत्री विजय शाह के इंदौर पहुंचने की जानकारी के लिए जब उनके पीए खरे से फोन पर चर्चा की गई तो उन्होंने भी कह दिया कि मंत्री की लोकेशन की वर्तमान में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में मंगलवार को राजबाड़ा परिसर में सीएम डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग होनी है। उसके लिए सोमवार की शाम तक अधिकतर मंत्री इंदौर पहुंच चुके हैं, लेकिन इस दौरान मंत्री विजय शाह कहीं नजर नहीं आए। शहर के लता मंगेश्कर सभाग्रह में शाम को राष्ट्र समर्था देवी अहिल्या की पुण्यगाथा विषय पर आयोजित नाटक मंचन में भी कैबिनेट के कई मंत्री पहुंचे, लेकिन यहां पर भी मंत्री शाह नहीं दिखे। वहीं, शाह के आगमन को लेकर कई बीजेपी नेताओं से अनौपचारिक चर्चा हुई तो उन्होंने भी देर शाम तक शाह के पहुंचने से इनकार करते हुए कहा कि अभी तक तो नहीं दिखे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शाह मंगलवार को इंदौर में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में शामिल नहीं होंगे।

पीए ने कहा, 3 दिन तक खंडवा में थी लोकेशन

मंत्री विजय शाह के इंदौर पहुंचने की जानकारी के लिए जब उनके पीए खरे से फोन पर चर्चा की गई तो उन्होंने भी कह दिया कि मंत्री की लोकेशन की वर्तमान में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने यह जरूर बताया कि पिछले 3 दिन तक तो मंत्री शाह की लोकेशन खंडवा में ही थी। उसके बाद की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

खंडवा में भी नहीं दिखे

इधर, जब खंडवा में मंत्री विजय शाह के होने को लेकर जानकारी निकाली गई तो पता चला कि वे अपने घर पर नहीं हैं। हालांकि सूत्रों ने यह जरूर बताया कि वे खंडवा या आसपास कहीं पर रुके हो सकते हैं, लेकिन कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं है।

व्यवस्था में लगे अफसर बोले, अभी तक तो नहीं दिखे

वहीं, मंत्री शाह की जानकारी के लिए जब कैबिनेट मीटिंग की व्यवस्था संभाल रहे प्रशासनिक अफसरों से चर्चा की गई तो उन्होंने भी बताया कि वे अभी तक तो नहीं दिखे हैं। साथ ही अफसरों के किसी भी ग्रुप पर उनको लेकर देर शाम तक कोई मैसेज भी नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें...महिला अफसर ने काटा चालान, युवक बीच सड़क पर बैठकर करने लगा ड्रामा, दी धमकी

शाह पिछली कैबिनेट मीटिंग में दिखे थे

मंत्री विजय शाह द्वारा 12 मई को महू में आयोजित एक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी की थी। उसके बाद 13 मई को द सूत्र ने सबसे पहले मंत्री शाह की टिप्पणी से संबंधित खबर प्रकाशित की थी। उस दिन वे कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए थे। उसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा मंत्री को कड़ी फटकार पड़ी थी। फिर दोपहर में उन्होंने माफी मांगी थी। उसके बाद वे सार्वजनिक रूप से ना तो किसी से मिले और ना ही किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई दिए। 

The Sootr
लता मंगेश्कर सभाग्रह में राष्ट्र समर्था देवी अहिल्या की पुण्यगाथा विषय पर नाटक का मंचन हुआ

 

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर की DAVV यूनिवर्सिटी में राजनीति का खेला, विधायक ने जिस कर्मचारी नेता से समझौता कराया, संगठन ने उसे ही आंदोलन से बाहर किया

सरकार की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ

कैबिनेट बैठक के पूर्व सोमवार की शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवी अहिल्या बाई के जीवन दर्शन से प्रेरित राज्य शासन की योजना और कार्यों पर आधारित विकास यात्रा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसकी सराहना की। यह प्रदर्शनी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में बनी मंत्रिपरिषद द्वारा वर्ष 2023 से लेकर अब तक लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों और उन पर अमल पर आधारित है। प्रदर्शनी में केन्द्र शासन और राज्य शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को भी विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है।

The Sootr
प्रदर्शनी का अवलोकन करते सीएम डॉॅ. मोहन यादव व मंत्री

 

यह खबर भी पढ़ें...महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री का बदला रास्ता, सावन में होगा नया इंतजाम

ये मंत्री और विधायक पहुंचे

इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, विधायक गोलू शुक्ला, सुमित मिश्रा, श्रवण चावड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें...MP में मेट्रो का काम करने वाली तुर्किए की कंपनी ने पाक को दिए थे ड्रोन! अब होगी जांच

इंदौर सीएम मोहन यादव विजय शाह मंत्री