/sootr/media/media_files/2025/09/10/indore-chirag-jain-murder-vivek-jain-arrested-2025-09-10-11-49-50.jpg)
इंदौर के कनाडिया क्षेत्र की पॉश टाउनशिप में घुसकर अपने ही पार्टनर उद्योगपति चिराग जैन की हत्या करने वाला हत्यारा विवेक जैन आखिरकार 18 दिन बाद गिरफ्तार हो गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी बता रही है, वहीं कहा जा रहा है कि एक राजनीतिक गठजोड़ के तहत उसे सरेंडर कराकर गिरफ्तारी कराई गई है। विवेक ने चिराग की हत्या उसी के घर में घुसकर 10 साल के बेटे के सामने ही कर दी थी।
उज्जैन महाकाल मंदिर, मथुरा, हरिद्वार में काटी फरारी
पूछताछ में विवेक ने बताया कि उसे हत्या का कोई पछतावा नहीं है, पार्टनर चिराग ने उसे धोखा दिया था। वहीं हत्या के बाद वह उज्जैन चला गया, सिर मुंडवा कर फरारी काटी। वहां महाकालेश्वर मंदिर में लोगों को टीका लगाने लगा और दक्षिणा लेने लगा, ताकि गुजर-बसर चल सके। मोबाइल और एटीएम का उपयोग बंद कर दिया था। वह दिल्ली, मथुरा, हरिद्वार, करौली राजस्थान में भी फरारी के दौरान रहा।
पुलिस का कहना है ऐसे पकड़ा गया
एमपी पुलिस का कहना है कि फरारी के दौरान वह परेशान हो गया। परिजनों से मिलने की इच्छा हुई तो वह इंदौर आया। पुलिस ने उसके फरारी के बाद ही सभी जगह सर्विलांस पर ले ली थी। इसकी भनक लगते ही कनाडिया टीआई सहर्ष यादव व उनकी टीम ने उसे धर लिया।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के लिए रील बनाने वाले एक्टर एजाज खान पर FIR
|
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां ईडी की कार्रवाई
इस तरह की थी हत्या
इंदौर में 23 अगस्त की सुबह स्कीम 140 की मिलन हाईट्स टाउनशिप में चिराग के घर घुसकर अपने घर से लाए गए किचन के चाकू से विवेक ने कई वार किए। चाकू तक टूट गया। इसी दौरान 10 साल का बेटा भी वहां आया, चिराग ने भी कहा, मुझे मत मारो, मैं सब हिसाब कर दूंगा। लेकिन वह नहीं रूका और कई वार करने के बाद फरार हो गया। बाद में वीडियो भी जारी किया था, जिसमें चिराग द्वारा धोखाधड़ी करने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि उसे इस हत्या का कोई पछतावा नहीं है।