इंदौर में 10 साल के बेटे के सामने उद्योगपति चिराग जैन की हत्या करने वाला विवेक जैन गिरफ्तार

इंदौर में उद्योगपति चिराग जैन की हत्या के आरोपी विवेक जैन को 18 दिन बाद गिरफ्तार किया गया। इस हत्या में विवेक ने अपने पार्टनर चिराग को उसके घर में घुसकर 10 साल के बेटे के सामने मार डाला था।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-chirag-jain-murder-vivek-jain-arrested
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर के कनाडिया क्षेत्र की पॉश टाउनशिप में घुसकर अपने ही पार्टनर उद्योगपति चिराग जैन की हत्या करने वाला हत्यारा विवेक जैन आखिरकार 18 दिन बाद गिरफ्तार हो गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी बता रही है, वहीं कहा जा रहा है कि एक राजनीतिक गठजोड़ के तहत उसे सरेंडर कराकर गिरफ्तारी कराई गई है। विवेक ने चिराग की हत्या उसी के घर में घुसकर 10 साल के बेटे के सामने ही कर दी थी।

उज्जैन महाकाल मंदिर, मथुरा, हरिद्वार में काटी फरारी

पूछताछ में विवेक ने बताया कि उसे हत्या का कोई पछतावा नहीं है, पार्टनर चिराग ने उसे धोखा दिया था। वहीं हत्या के बाद वह उज्जैन चला गया, सिर मुंडवा कर फरारी काटी। वहां महाकालेश्वर मंदिर में लोगों को टीका लगाने लगा और दक्षिणा लेने लगा, ताकि गुजर-बसर चल सके। मोबाइल और एटीएम का उपयोग बंद कर दिया था। वह दिल्ली, मथुरा, हरिद्वार, करौली राजस्थान में भी फरारी के दौरान रहा।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: इंदौर के कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री डिब्बा कारोबारी, ED ने की 34 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

पुलिस का कहना है ऐसे पकड़ा गया

एमपी पुलिस का कहना है कि फरारी के दौरान वह परेशान हो गया। परिजनों से मिलने की इच्छा हुई तो वह इंदौर आया। पुलिस ने उसके फरारी के बाद ही सभी जगह सर्विलांस पर ले ली थी। इसकी भनक लगते ही कनाडिया टीआई सहर्ष यादव व उनकी टीम ने उसे धर लिया।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के लिए रील बनाने वाले एक्टर एजाज खान पर FIR

  • इंदौर के कनाडिया क्षेत्र की पॉश टाउनशिप में उद्योगपति चिराग जैन की हत्या करने वाला विवेक जैन 18 दिन बाद गिरफ्तार।

  • पुलिस का कहना है कि विवेक की गिरफ्तारी राजनीतिक गठजोड़ के तहत कराई गई, हालांकि वह खुद सरेंडर कर आया था।

  • हत्या के बाद विवेक उज्जैन, मथुरा, हरिद्वार और राजस्थान के करौली में फरार रहा, जहां उसने महाकाल मंदिर में दक्षिणा ली।

  • विवेक ने पूछताछ में कहा कि उसे हत्या का पछतावा नहीं है, चिराग ने उसे धोखा दिया था।

  • 23 अगस्त को इंदौर में चिराग के घर में घुसकर विवेक ने किचन चाकू से कई वार किए, बेटे के सामने हत्या की।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: निगमायुक्त शिवम वर्मा ने संभाला इंदौर कलेक्टर पद, सुदाम खाडे़ का अभी तय नहीं, आशीष सिंह, दिलीप और परीक्षित कल करेंगे जॉइन

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां ईडी की कार्रवाई

इस तरह की थी हत्या

इंदौर में 23 अगस्त की सुबह स्कीम 140 की मिलन हाईट्स टाउनशिप में चिराग के घर घुसकर अपने घर से लाए गए किचन के चाकू से विवेक ने कई वार किए। चाकू तक टूट गया। इसी दौरान 10 साल का बेटा भी वहां आया, चिराग ने भी कहा, मुझे मत मारो, मैं सब हिसाब कर दूंगा। लेकिन वह नहीं रूका और कई वार करने के बाद फरार हो गया। बाद में वीडियो भी जारी किया था, जिसमें चिराग द्वारा धोखाधड़ी करने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि उसे इस हत्या का कोई पछतावा नहीं है।

एमपी पुलिस उद्योगपति चिराग जैन MP News मध्यप्रदेश इंदौर न्यूज