इंदौर में सीएम मोहन यादव बोले- पुलिस में चरणबद्द 20 हजार पदों की होगी भर्ती, सुरक्षा होगी मजबूत

इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजयादशमी के मौके पर 20,000 पुलिस पदों की भर्ती की घोषणा की। पहले चरण में 7,500 पदों की भर्ती होगी। उन्होंने सायबर क्राइम को रोकने के लिए 'सायबर चेटबॉथ सेफ क्लिक' लॉन्च किया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
cm mohan yadav (3)

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. विजयादशमी दशहरे के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डीआरपी लाइन पर कन्या पूजन के बाद  शस्त्र पूजन किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले जयश्रीराम का उद्घोष किया। साथ ही कहा कि शक्ति बहुत जरूरी है, सुरक्षा के लिए पुलिस को मजबूत करने के लिए चरणबद्ध तरीके से 20 हजार कों पदों की पुलिस भर्ती कर रहे हैं, पहले 7500 पदों की भर्ती की जा रही है।

सीएम ने सायबर चेटबॉथ सेफ क्लिक लांच किया। अब मप्र देश का 7वां और मप्र में इंदौर पहला शहर बना जहां सायबर क्राइम रोकने में एआई का भी सहयोग लिया जाएगा। इस सेवा में बोलकर या टाइप कर सूचनाएं प्राप्त कर सकते है।

सीएम ने कहा शिव और शक्ति एक ही रूप

सीएम ने कहा कि सैनिक या जवान के एक तरह से दो प्राण और एक शरीर का हिस्सा रहता है।  शिव और शक्ति एक ही रूप हैं। दशहरे पर भगवान श्रीराम की विजय गाथा और महिषासुर मर्दिनी के रूप में शक्ति की विजय  ये दोनों ही प्रेरणा के स्रोत हैं।  

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष हमारे लिए सौभाग्य की बात है। संघ ने विरासत से विकास की यात्रा की है। महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी ने गुलामी के काल में भी मां भवानी के आशीर्वाद से स्वतंत्रता की ज्वाला जीवित रखी।  दशहरे के दिन रावण दहन का अपना महत्व है।  साथ ही शस्त्र पूजन भी आवश्यक है।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में भारी वाहन ट्रक के प्रवेश पर रोक के विरोध में अब ट्रांसपोर्टर्स की माल बुकिंग डिलीवरी बंद करने की घोषणा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का इंदौर के नाम पत्र, दिग्विजय सिंह की चेतावनी, एकलव्य गौड़ भी नहीं शांत

आज भगवान श्रीराम मुस्करा रहे हैं

सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने हर त्यौहार को परंपरा से सीखने और भविष्य के पाठ सीखने का अवसर बनाया है। आज अयोध्या में 550 वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान श्रीराम मुस्कुरा रहे हैं और रामराज्य की संकल्पना साकार हो रही है।

हमारे सशस्त्र बलों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की शक्ति का दुनिया के सामने प्रकटीकरण किया है।  शक्ति भी चाहिए, शासन भी चाहिए और अनुशासन भी चाहिए। हम सब संकल्प करें किप्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश देश का नंबर वन राज्य बने।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर नगर निगम के करोड़पति भ्रष्ट बेलदार असलम खान को 70 लाख की गारंटी से मिलेगी 2 करोड़ की ज्वेलरी वापस

आज इंदौर और दिल्ली रहेंगे सीएम मोहन यादव, भोपाल में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे जीतू पटवारी

निगम के कार्यक्रम में भी पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा नेहरु पार्क, इंदौर में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागिता की गई। इसके पहले उन्होंने  नेहरू पार्क में मप्र खाड़ी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा स्थापित स्टॉल में खादी के टॉवेल खरीदे।

सीएम ने इस मौके पर कहा कि इंदौर जो करता है वह अलग ही करता है, पहले सात बार सफाई में नंबर वन आए और फिर लीग में भी सिरमौर बने। अब वह देपालपुर को भी सफाई में आगे कर रहा है। सफाई का काम हो या ग्रीन बांड लाना निगम ने अलग करके दिखाया है, आगे भी वह काम में नंबर वन होगा। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी संबोधित किया। विधायक व अन्य नेता भी इस दौरान उपस्थित थे।

पुलिस कमिशनर बोले- शस्त्र पूजन से उत्साह

कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलिस कमिश्नर  संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शस्त्र पूजन की परंपरा पुलिस बल में उत्साह और कर्तव्यनिष्ठा का संचार करती है। विजयादशमी का यह पर्व पुलिस बल को शौर्य, पराक्रम और सेवा भाव के साथ जनता की सुरक्षा के लिए सदैव तैयार रहने की प्रेरणा देता है। 

सीएम ने लांच किया चेटबॉट 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजयादशमी के अवसर पर नागरिकों की सुरक्षा और यातायात सुगमता के लिए इंदौर पुलिस द्वारा तैयार किए गए एआई बेस्ड चेटबॉट सेफ क्लिक को लांच किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर आधिकारिक रूप से नागरिकों के लिए यह सेवा प्रारम्भ की। 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सेफ क्लिक के लांचिंग कार्यक्रम में कहा कि सायबर बचाव के लिए यह अत्याधुनिक तकनीक नागरिकों को सूचना देने और विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त करने में अत्यंत उपयोगी साबित होगी। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, विधायकगण महेन्द्र हार्डिया, मालिनी गौड़, मधु वर्मा तथा गोलू शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, प्रताप करोसिया, सुमित मिश्रा एवं श्रवण चावड़ा  सहित अनेक जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद रहे।
सीएम मोहन यादव सायबर क्राइम स्वच्छता कार्यक्रम पुलिस भर्ती मध्यप्रदेश
Advertisment