इंदौर कलेक्टोरेट के इस चेंबर से अपर कलेक्टर बनते हैं कलेक्टर, गौरव बैनल के लिए भी लकी साबित

इंदौर कलेक्टोरेट के चेंबर नंबर 103 की सालों से चली आ रही परंपरा जारी है। यहां अपर कलेक्टर बनकर अधिकारी बैठते हैं और वह कलेक्टर बनकर ट्रांसफर होते हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
collector chember 103
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore. मध्यप्रदेश के इंदौर कलेक्टोरेट का एक चेंबर है, 103 नंबर। यह वह चेंबर (कक्ष) है जिसकी कई सालों से परंपरा चल रही है कि यहां अपर कलेक्टर बनकर अधिकारी बैठता है और वह कलेक्टर बनकर ट्रांसफर होता है। साल 2016 बैच के आईएएस गौरव बैनल के लिए भी यह लकी साबित हुआ है और उन्हें सिंगरौली कलेक्टर बनाया गया है। मंगलवार को ट्रांसफर होने के बाद अब वह बुधवार, 1 अक्टूबर को रिलीव हो रहे हैं। उनके पास अभी कॉलोनी सेल, खाद्य शाखा जैसे कई अहम प्रभार थे। उनकी जगह अभी कोई नया अपर कलेक्टर नहीं मिला है।

अब किसे मिलेगी कमान

ऐसे में अब उनके कामों का जिम्मा आईएएस 2019 बैच के पवार नवजीवन विजय और रिंकेश वैश्य के बीच में आंवटित किया जाएगा। बैनल की कार्यशैली के चलते अभी इंदौर कलेक्टर को काफी राहत थी, आने वाले दिनों में देखना होगा कि बैनल के काम की पूर्ति अधिकारी कैसे करते हैं। 

ये भी पढ़िए... इंदौर न्यूज: इंदौर में शराब के नशे में विजयनगर पुलिस ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के ड्राइवर को ही पीट डाला, जांच के आदेश

ये भी पढ़िए... इंदौर भूमाफिया अरुण डागरिया, अतुल सुराणा, पुष्पेंद्र ठाकुर के खिलाफ कलेक्ट्रेट में नारेबाजी, केस दर्ज करने की मांग

इसके पहले ये अधिकारी कलेक्टर बनकर जा चुके

  • बैनल के पहले इस कक्ष में डॉ. अभय अरविंद बेड़ेकर बैठते थे, जो जुलाई 2023 में अलीराजपुर कलेक्टर बनकर ट्रांसफर हुए।
  • बेड़ेकर के पहले दिनेश जैन यहां बैठते थे, जो जून 2020 में शाजापुर कलेक्टर बनकर यहां से गए।
  • उनके पूर्व निधि निवेदिता इस चेंबर में थीं, जो विधानसभा चुनाव 2018 के बाद दिसंबर 2018 में राजगढ़ कलेक्टर बनकर ट्रांसफर हुईं।
  • इसके पहले रूचिका चौहान यहां से कलेक्टर बनकर ट्रांसफर हुई थीं।
  • उसके पूर्व दिलीप कुमार भी कलेक्टर बनकर ट्रांसफर हुए थे और रवींद्र सिंह भी।
  • हाल के समय में राखी सहाय ही अधिकारी थीं जो इस चेंबर में रही थीं लेकिन कलेक्टरी नहीं मिली थी।

ये भी पढ़िए... अपर कलेक्टर गौरव बैनल: इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने रिंकेश वैश्य को दिए अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा और गौरव बैनल के काम

ये भी पढ़िए... इंदौर में लोकायुक्त ने बाबू को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

उधर चेंबर 108 को मानते हैं अनलकी

उधर कलेक्टोरेट में इसी फ्लोर पर एक चेंबर है 108 नंबर। इसे 103 के उलट अनलकी माना जाता है। इस चेंबर में बैठने वाले इंदौर कलेक्टोरेट में लंबे नहीं चले या विवादों में आना पड़ा। दिसंबर 2022 में सपना लोवंशी ने यह चेंबर इसी के चलते छोड़ दिया था। इसके पहले आईएएस हिमांशु चंद्र की यहां लंबी पारी नहीं खेल सके थे। लोवंशी के जाने के बाद इस चेंबर को कई हिस्सों में बांटकर अब डिप्टी कलेक्टर के लिए कर दिया गया है। पहले यहां पर जनसुनवाई होती थी, यह सभा कक्ष था।

अपर कलेक्टर गौरव बैनल गौरव बैनल इंदौर इंदौर कलेक्टोरेट इंदौर न्यूज मध्यप्रदेश
Advertisment