/sootr/media/media_files/2025/03/11/WL2O91kgkC2DJyMZvfpZ.jpg)
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में बयान दिया कि पार्टी में ऐसे कई कांग्रेसी हैं जो बीजेपी के लिए काम करते हैं, जिन्हें बाहर किया जाना चाहिए। इसी बयान का समर्थन मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी किया और उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कई बड़े नेता बीजेपी के साथ गठजोड़ कर पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इनके खिलाफ अनुशासन समिति को सख्त कदम उठाने चाहिए।
बयानों के बीच बाकलीवाल पहुंचे बीजेपी मंच पर
इन बयानों के बीच इंदौर के पूर्व कांग्रेस शहराध्यक्ष और वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव, जो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी हैं, शनिवार को ही नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनके पुत्र आकाश विजयवर्गीय द्वारा आयोजित महिला दंगल कार्यक्रम में पहुंच गए। यहां उन्होंने भगवा भी गले में लिया और साथ ही मंच पर आगे बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठे। मंच संचालनकर्ता ने यहां तक कह दिया कि "यह भी धीरे-धीरे बीजेपी में आ रहे हैं।"
इंदौर के 9 तहसीलदार, नायब तहसीलदारों पर लगी हर काम में देरी पर 250 रुपए की पेनाल्टी
अक्षय बम भी उनके बगल में बैठे
विनय बाकलीवाल के दाईं ओर बीजेपी के टीनू जैन और उनके पास आकाश विजयवर्गीय बैठे हुए थे। वहीं, बाईं ओर सबसे पहले कांग्रेस का लोकसभा चुनाव छोड़कर एकदम से बीजेपी में भागे नेता अक्षय कांति बम थे। उनके पास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सत्तन गुरु और अन्य नेता मौजूद थे।
खबर यह भी...इंदौर में प्रॉपर्टी गाइडलाइन 21.50% औसत बढ़ेगी, लेकिन यहां पर 1900% बढ़ रही
मंत्री विजयवर्गीय के स्वागत में यह नेता नपने से बचे
पिछले साल जुलाई में रेवती रेंज में पौधारोपण कार्यक्रम के लिए आमंत्रण हेतु मंत्री विजयवर्गीय कांग्रेस दफ्तर गांधी भवन गए थे। इस दौरान दीपू यादव ने उनकी अगवानी के दौरान पैर छुए। बाद में जब विजयवर्गीय गांधी भवन में बैठे, तब शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, देवेंद्र यादव, राजेश चौकसे सहित कई नेता उनकी आवभगत में लगे रहे। इस मामले में शहराध्यक्ष को पार्टी ने जवाब देने के लिए कहा और अंततः पद से निलंबित कर दिया। वे भगवा कुर्ता पहनकर स्वागत के लिए मौजूद थे।
अरविंद बागड़ी तो उनके साथ ही रहते हैं
एक दिन के लिए शहराध्यक्ष बने अरविंद बागड़ी, जो लगातार विधानसभा-3 से कांग्रेस का टिकट मांग रहे हैं, पूरी तरह से विजयवर्गीय के साथ जुड़े हुए हैं। वे हर आयोजन में, खासकर समाज के कार्यक्रमों में, विजयवर्गीय के साथ नजर आते हैं। उनके साथ मिठाई खिलाने से लेकर विभिन्न आयोजनों की तस्वीरें और वीडियो भी भरे पड़े हैं। रियल एस्टेट के कारोबार में भी कई बीजेपी नेता उनके साथ जुड़े हुए हैं। पहले वे तत्कालीन महापौर उमाशशि शर्मा के पति संतोष शर्मा के साथ घूमते थे।
खबर यह भी...इंदौर पुलिस ने ड्रग तस्कर को होटल में बनाया बंधक , फिर 20 लाख रुपए लेकर छोड़ा
खुद सज्जन वर्मा के राजा से संबंध
जब राजा मंधवानी कांग्रेस में थे, तब विधानसभा-4 से उनका टिकट सज्जन सिंह वर्मा ने ही सुनिश्चित कराया था। लेकिन बाद में वे बीजेपी में चले गए। बावजूद इसके, उनके और सज्जन सिंह वर्मा के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ा। वे लगातार मिलते रहते हैं और उनके परिजन भी साथ ही घूमते हैं।
दीपू यादव के रिश्तेदार विजयवर्गीय के साथ
इंदौर विधानसभा-1 में दीपू यादव, जो विजयवर्गीय के पैर छूते हैं, उनके रिश्तेदार गुड्डा यादव विजयवर्गीय के करीबी माने जाते हैं। यही कारण है कि चुनाव में उन्होंने विजयवर्गीय के खिलाफ प्रचार भी नहीं किया।
यह कांग्रेस नेता भी कम नहीं
कांग्रेस नेता राजेश चौकसे और गिरधर नागर के भी कई बीजेपी नेताओं से संबंध हैं। वे कभी भी मुखर होकर बीजेपी नेताओं का विरोध नहीं करते। इसी तरह के.के. यादव ने खुद बीजेपी ज्वाइन नहीं की, लेकिन अपने पुत्र पार्षद शिवम यादव को बीजेपी में शामिल करा चुके हैं। प्रेम खड़ायता कांग्रेस से बीजेपी में गए स्वप्निल कोठारी के करीबी हैं और उनकी ही निष्ठा रखते हैं। इसी तरह, बीजेपी से मोह, कारोबारी संबंध और नजदीकियां रखने वाले कांग्रेसियों की लंबी कतार है।
खबर यह भी...इंदौर के एकलव्य स्कूल में परीक्षाओं के बीच मना जन्मदिन, कैंपस में रील, फोटो शूट
कांग्रेस से टिकट पाए 5 नेता तो बीजेपी के हो गए
विधानसभा चुनाव 2023 के बाद कई कांग्रेसी औपचारिक रूप से बीजेपी में चले गए हैं। इनमें विधानसभा-1 से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े संजय शुक्ला, देपालपुर से चुनाव लड़े विशाल पटेल, इंदौर-4 से चुनाव लड़े राजा मंधवानी, महू से चुनाव लड़े पंडित रामकिशोर शुक्ला और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट पाए, लेकिन ऐन वक्त पर नामांकन वापस लेने वाले अक्षय कांति बम शामिल हैं। इसके अलावा, कुछ पार्षद और टिकट के दावेदार रहे स्वप्निल कोठारी भी अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक