/sootr/media/media_files/2026/01/11/congresss-nyay-yatra-in-indore-big-leaders-united-2026-01-11-15-34-49.jpg)
Photograph: (the sootr)
INDORE. इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी के कारण 21 लोगों की जान चली गई। इस मामले में रविवार 11 जनवरी कांग्रेस ने बड़ा गणपति चौराहा से कांग्रेस ने न्याय यात्रा निकाली। इस दौरान प्रदेश के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। कांग्रेस ने इस दौरान पीड़ितों को 1 करोड़ के मुआवजे के साथ ही दोषियों पर आपराधिक केस की मांग की।
पाइंटर
. कांग्रेस ने भागीरथपुरा कांड को लेकर न्याय यात्रा का आयोजन किया
. इस रैली में प्रदेश के सभी प्रमुख बड़े नेता मौजूद रहे
. कांग्रेस ने पीड़ितों के लिए 1 करोड़ के मुआवजे की मांग की
. आपराधिक केस की भी मांग की गई
यह खबरें भी पढ़ें...
भागीरथपुरा कांड के बाद सरकार ने शुरू किया स्वच्छ जल अभियान, जानें क्या है
भागीरथपुरा में दूषित पानी ने ली एक और जान, 4 मरीज वेंटिलेटर पर कर रहे मौत से संघर्ष
/sootr/media/post_attachments/123efaa7-ff2.png)
News in details
इंदौर के भागीरथपुरा कांड को लेकर कांग्रेस मामले को जनहित का मुद्दा बनाने में लगी है। इसके तहत रविवार को बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक न्याया यात्रा का आयोजन किया गया।
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापौर और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस पीड़ित परिवारों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।
यह सभी बड़े नेता हुए शामिल
कांग्रेस की न्याय यात्रा में महिलाओं, युवाओं और आम नागरिकों की भागीदारी रही। न्याय यात्रा में मध्यप्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी उषा नायडू, संजय दत्त, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मीनाक्षी नटराजन, अजय राहुल सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, फुल सिंह बर्रया, कांतिलाल भूरिया, विधायक हनी बघेल, विधायक मोंटू सोलंकी, विजय लक्ष्मी साधो, प्रताप सिंह ग्रेवाल, विधायक पंकज उपाध्याय, सत्यनारायण पटेल, सचिन यादव, रवि जोशी, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष अवनीश भार्गव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बोरासी सेतिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष यश घंगोरिया, निलय डागा, प्रतिभा रघुवंशी, राकेश पाटीदार, गजेंद्र सिसोदिया सहित विधायक दल बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यात्रा का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने किया, यात्रा का संचालन पार्षद राजू भदौरिया, लोकेश हार्डिया ने किया।
यात्रा में हाथों में तख्तियां थीं
यात्रा के दौरान हाथों में तख्तियां थी। इसमें जिम्मेदारों से इस्तीफा मांगा गया। साथ ही लिखा था कि "नर्मदा के अमृत में मिला दिया मानव मल-मूत्र का ज़हर", "पानी मांगा था-ज़हर पिला दिया", "1 लाख करोड़ का हिसाब दो" , भाजपा सरकार एक गिलास साफ पानी भी नहीं दे सकी"। इस दौरान दीपू यादव,रघु परमार, राधेश्याम पटेल, प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया, मोती सिंह पटेल, अमित पटेल, रजत पटेल, सोनिला मीमरोट, रिटा डांगरे आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
यह खबरें भी पढ़ें...
भागीरथपुरा कांड: अधूरा इलाज बन रहा नई परेशानी, हालात सामान्य होने के दावों के बीच फिर मिले 12 मरीज
इंदौर भागीरथपुरा पर दो ACS आए, लेकिन मौतों के आंकड़े सब एक-दूसरे पर डाल रहे
यह लंबी लड़ाई है, पूर्व सीएम कार पर चढ़े
इधर, न्याय यात्रा में चल रही गाड़ी की छत पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार चढ़ गए। सिंह ने कहा कि इंदौर में पार्षद से लेकर संसद तक पूरी तरह बीजेपी का कब्जा है। यह लंबी लड़ाई है और इसके लिए हमें घर-घर जाकर लोगों से चर्चा करनी होगी।
वहीं सिंघार ने कहा कि कांग्रेस इंदौर की जनता के साथ खड़ी है। इंदौर की जनता को स्वच्छ पानी, साफ सड़कें और बोरिंग का साफ पानी चाहिए। भागीरथपुरा में हुई घटना के बाद सरकार मौतों के आंकड़े छुपाने की कोशिश कर रही है। कहीं जगह पर आज हिंदू सम्मेलन हो रहा है, तो पहले सरकार हिंदू को बचाए तो सही।
अब कहां है भगवाधारी
उमंग सिंघार ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंदू मारे गए उनकी चिंता कर रही है बीजेपी लेकिन भागीरथपुरा में भी हिंदू ही मरे हैं। अब सारे भगवाधारी कहां गए क्यों भागीरथपुरा का मुद्दा नहीं उठा रहे हैं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि बीजेपी धार्मिक कट्टरता और नफरत के दम पर बहका कर वोट ले रही है । इतने सालों में सत्ता में रहने के बाद भी साफ पानी नहीं दे पा रही है। कांग्रेस एक नया अभियान शुरू करेगी और हम वाटर ऑडिट करेंगे हर एरिया में जाकर पानी की जांच कराएंगे और बताएंगे कि पानी साफ है कि नहीं है ।पटवारी ने कहा की अब लोगों को कांग्रेस की मदद करना है । हम तो लगातार मुद्दे उठा रहे हैं लेकिन अब वह बीजेपी का चाल चरित्र पहचाने और कांग्रेस को मजबूत करें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us