/sootr/media/media_files/2025/10/04/chintu-chouksey-2025-10-04-20-50-17.jpg)
INDORE. लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के लगाए गए आरोपों के बाद कांग्रेस अब मतदाता सूची पर जोर लगा रही है। उधर भारत निर्वाचन आयोग साफ कह चुका है कि बिहार के बाद पूरे देश में विशेष पुनरीक्षण होगा और इसके लिए अभी से हर विधानसभा की मतदाता सूची का साल 2003 और वर्तमान सूची से मिलान के आदेश हो चुके हैं। इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने इंदौर गांधी भवन में इसे लेकर बैठक आयोजित की।
शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे ने कहा, घर-घर जाना है
बैठक में इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि अब कांग्रेस के द्वारा मतदाता सूची के घर-घर जाकर जांच की जाएगी। बूथ लेवल प्रभारी की नियुक्ति के लिए हमने सभी विधानसभा क्षेत्र से नाम मांगे हैं। मतदाता सूची का घर-घर जाकर हमें गंभीरता के साथ परीक्षण करना है। जब हम चुनाव लड़ते हैं तब मतदाता सूची की गड़बड़ी हमारे सामने आती है। हमें बेहतर परिणाम लाने के लिए यह आवश्यक है कि मतदाता सूची को सही तरीके से चेक किया जाए।
जिन लोगों का निधन हो गया और जिनके नाम मतदाता सूची में मौजूद है ऐसे नाम हमें हटाने के लिए चिन्हित करना चाहिए। जिन लोगों ने मकान बदल लिया और फिर भी उनके नाम मतदाता सूची में कायम है तो ऐसे लोगों के नाम भी हमें हटाने की पहल करना चाहिए। हर विधानसभा क्षेत्र में बूथ लेवल पर मतदाता सूची परीक्षण की टीम के गठन के लिए हमने सभी से नाम मांगे हैं। यह नाम जैसे ही प्राप्त होंगे वैसे ही इन नाम को हम निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत कर देंगे।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा गंभीरता से करें
प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हमें मतदाता सूची के परीक्षण के कार्य को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए। संगठन सृजन के तहत अब जो मैदानी लोग संगठन की कमान संभाल कर मैदान में उतरे हैं उन्हें आदर्श तरीके से कार्य करते हुए मतदाता सूची का परीक्षण कराना चाहिए। इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने कहा कि मतदाता सूची में जो फर्जीवाड़ा किया जाता है उससे ही बीजेपी को चुनाव जीतने में मदद मिलती है। इस फर्जी वाले को हमें पहले से पकड़ कर उजागर करना होगा।
ये भी पढ़ें...इंदौर में पुलिस आरक्षक लोकेश गाथे, जयवीर ने अब्दुल को दिया CPR, बचाई जान
ये भी पढ़ें...MP Weather Update : मध्यप्रदेश में बारिश, इंदौर में जलभराव की स्थिति, 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट
बैठक में यह सभी नेता रहे मौजूद
मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने और चुनाव के लिए तैयार करने के लिए यह आवश्यक है कि हम मतदाता सूची को गंभीरता से लें। हमें मतदाता सूची के कार्य में मेहनत करना होगी। हम जितनी मेहनत करेंगे उतना अच्छा परिणाम हमारे सामने होगा। बैठक में सभी विधानसभा के नेता उपस्थित थे राजेश चौकसे, पिंटू जोशी, अमन बजाज, रवि गुरनानी, दिलीप कोशल, राजू भदौरिया, गजेंद्र वर्मा, विनय बाकलीवाल, गिरधर नगर, सोनीला मिमरोट, रीता डागरे, सेफू वर्मा, सीमा सोलंकी, नकुल पटौदी, धर्मेंद्र बाजपेयी, रफीक खान , सादिक खान एवं अन्य प्रमुख नेता गण उपस्थित थे।