MP Weather Update : मध्यप्रदेश में बारिश, इंदौर में जलभराव की स्थिति, 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में मानसून ने फिर से अपनी सक्रियता दिखा दी है, खासकर इंदौर और भोपाल में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 4 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, और इन इलाकों में अगले 24 घंटों में 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना जताई जा रही है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
rain bhopal indore (2)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.  MP Weather update: मध्यप्रदेश में मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है और अक्टूबर की शुरुआत से कुछ जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इस बार बारिश ने इंदौर, भोपाल सहित कई जिलों में जोरदार असर दिखाया है।

मौसम विभाग ने 4 जिलों रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर 4 इंच तक पानी गिरने का अनुमान है। इंदौर में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे ट्रैफिक जाम और अन्य परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं। भोपाल में अगले 5 दिनों तक बारिश जारी रहने का अनुमान है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।

भोपाल में भारी बारिश 

भोपाल में शनिवार को दोपहर बाद से लगातार बारिश हो रही है। मध्यप्रदेश के कुछ जिलों सहित भोपाल में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके साथ ही रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर 4 इंच तक पानी गिरने का अनुमान है।

ये खबरें भी पढ़ें...

दशहरा चल समारोह में चली गोलियां, मची भगदड़–पुलिस ने पहले किया इनकार, अब जांच का दावा

संभागायुक्त रहते आकाश त्रिपाठी ने प्रतिबंधित किए थे लोहामंडी में ट्रक, लेकिन फिर कलेक्टर से मिलती रही छूट

जलभराव और सड़कों की स्थिति

heavy-rain (2)

इंदौर में तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। सड़कें जलमग्न हो गई हैं, और ट्रैफिक जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। 

इंदौर में आज सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई। इस दौरान चार इंच से अधिक बरसात दर्ज की गई है। इसे मिलाकर कुल आंकड़ा 40 इंच के पार पहुंच गया है। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई है। देपालपुर क्षेत्र में 110 मिलीमीटर, गौतमपुरा में 70 मिलीमीटर, हातोद में 84 मिलीमीटर, महु क्षेत्र में 40 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

heavy-rain

मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग ने 4 जिलों– रीवा, मऊगंज, सीधी, और सिंगरौली में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 4 इंच तक पानी गिरने की आशंका जताई गई है।

ये खबरें भी पढ़ें...

सिविल सेवा आचरण नियमों में संशोधन का विरोध शुरू, कर्मचारी ने गिफ्ट नियमों पर भ्रष्टाचार का जताया खतरा

दिक्कत है तो पाकिस्तान जाओ... दिग्विजय के RSS वाले बयान पर भड़के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा

पूर्वानुमान : भोपाल में पांच दिन तक बारिश

मौसम विभाग ने भोपाल में अगले 5 दिनों तक लगातार बारिश पूर्वानुमान जताया है। पोस्ट मानसून की बारिश शहर में मौसम को ठंडा बनाए रखेगी, इसको लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने ठंड बढ़ने को लेकर भी अनुमान जताया है।

मानसून का कारण: निम्न दबाव 

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण भारी और लगातार बारिश हो रही है। यह प्रणाली बारिश को तेज और निरंतर बनाए रखेगी।

MP Weather update मानसून भारी बारिश इंदौर में बारिश बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश
Advertisment